संदेश

मई 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग को लेकर निगम की लगातार दूसरे दिन कड़ी कार्यवाही। 99.2 किलो थैलियों को जब्त तक कर वसूले 46000।

चित्र
 प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग को लेकर निगम की लगातार दूसरे दिन कड़ी कार्यवाही। 99.2 किलो थैलियों को जब्त तक कर वसूले 46000। निगम आयुक्त ने फिर जारी की अपील, मांगा सहयोग। उदयपुर। नगर निगम द्वारा लगातार दूसरे दिन सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से 99.2 किलो प्लास्टिक थैली जब्त कर 46000 रूपये की शास्ती वसूली गई।   नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की तरह शनिवार को भी निगम की 6 टिम गठित कर शहर में विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक अभियान चला प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों को जब्त किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा आदि के नेतृत्व में 6 टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पुनः उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी सेक्टर 3, 4, 5, 6,7, 9, बोहरा गणेश जी, यूनिवर्सिटी रोड, बेकनी पुलिया, प्रताप नगर, सेवाश्रम चौराहा, से 14, गोवर्धन विलास, सविना सब्जी मंडी, शहर मध्य देहली गेट, कोर्ट चौराहा, हाथीपोल, धान मंडी, सिंधी बाजार, बापू बाजार, अश्वनी ...

जम्बूरी किड्स कार्निवल का पोस्टर लॉंच

चित्र
 जम्बूरी किड्स कार्निवल का पोस्टर लॉंच उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर में एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंटस, मनोबी रिट्रीट और अर्बन स्क्वायर मॉल की ओर से आगामी 25 मई से होने वाले दो दिवसीय किड्स कार्निवल 'जम्बूरी' का पोस्टर लॉंच समारोह शनिवार को अर्बन स्क्वायर मॉल में अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। आयोजक तारिका भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दो दिवसीय किड्स कार्निवल में बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम होंगे। जिसमें रैंप वॉक, सिंगिंग, डांस, खेल प्रतियोगिताएं सहित कई आयोजन होंगे, जिसमें बच्चे कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे। इस अवसर पर एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंटस के मुकेश माधवानी , नीतीश वर्मा ,एनआईसीसी के स्वीटी छाबड़ा, समाजसेवी भानुप्रताप सिंह, कत्थक आश्रम से चन्द्रकला चौधरी, ताहिर खान, जनरल मैनेजर ऑपरेशन अर्बन स्क्वायर मॉल, लवदीप शर्मा मैनेजर मार्केटिंग अर्बन स्क्वायर मॉल, क्रियेशन से राजेश शर्मा ,प्रांजल शर्मा आदि उपस्थित थे।

मेरे पास मां है... मदर्स डे पर सजेगी माँ के लिये लफ्ज़ों की महफ़िल : मुकेश माधवानी

चित्र
 मेरे पास मां है... मदर्स डे पर सजेगी माँ के लिये लफ्ज़ों की महफ़िल : मुकेश माधवानी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एम स्क्वायर प्रोडक्शन & इवेंट्स और राजराजेश्वरी फाउंडेशन (परमार्थिक सृजनात्मक न्यास ) के संयुक्त तत्वावधान में आज मदर्स डे के अवसर पर 100 फीट रोड, शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री सभागार में शाम 6:30 से 8 :30 बजे तक 'काव्य संगम' कार्यक्रम में लफ्ज़ों की महफ़िल सजेगी, जहां शहर के कवि, गीतकार एवं संगीतकार मॉं के प्रेम, स्नेह एवं त्याग के विषय पर प्रस्तुतियां देंगे।

गुलाब बाग स्थित पक्षी उद्यान के आज दो वर्ष पूर्ण विद्यार्थियों का मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

चित्र
 गुलाब बाग स्थित पक्षी उद्यान के आज दो वर्ष पूर्ण विद्यार्थियों का मिलेगा निःशुल्क प्रवेश उदयपुर, 11 मई। गुलाब बाग स्थित पक्षी उद्यान के रविवार को दो वर्ष पूर्ण होने पर वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पक्षी उद्यान में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की पहचान के साथ पक्षियों को परिण्डे के माध्यम से पानी पिलाने हेतु प्रेरित किया जायेगा जिससे इनका लगाव प्रकृति एवं पक्षियों के प्रति बढ़ाया जा सके जिससे पक्षियों का संरक्षण करने में विभाग को सहयोग प्राप्त होगा। तिवारी ने यह भी बताया कि पिछले दो सालों मे गुलाब बाग में पक्षियों द्वारा ब्रिडिंग की गई है, जिसमें ग्रीन अवदावत के सात चूजे, रेड अवदावत के दस चूजे, ब्लू-ब्रेस्टेड क्वेल, के छह चूजे, सेनेगल फायरफिंच के दो चूजे, कॉर्डन ब्लू के चार चूजे, डार्क-रम्प्ड वैक्सबिल के छह चूजे, बॉर्के पैरट का एक चूजा, हाल ही में एलेक्जेंडर पैराकीट का एक चूजा, रोजरिंग्ड पैराकीट के तीन चूजे, पीच-फेस लवबर्ड और बुडगेरियर के कई चूजे बचाए गए। पक्षियों में दो बार्न उल्लू, एक...

केसर निमावत प्रदेशाध्यक्ष, कंचन खटीक प्रदेश महासचिव मनोनीत

चित्र
 - केसर निमावत प्रदेशाध्यक्ष, कंचन खटीक प्रदेश महासचिव मनोनीत   उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की बैठक शनिवार को स्थानीय कार्यालय में सम्पन हुई। बैठक में संस्थापक जय निमावत के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिमसें केसर निमावत प्रदेशाध्यक्ष, कंचन खटीक प्रदेश महासचिव, दुर्गा बाई प्रदेश सचिव, गंगा कुमारी खटीक, प्रमीला बागड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष, राधा चंदेल, भावना निमावत जिला महामंत्री, कैलाश चौहान, सीता बाई मंत्री, लक्ष्मी दाहिमा आयड़ क्षेत्रिय प्रमुख, किरण बागड़ी, सीता तंवर आयड़ क्षेत्रिय उप प्रमुख, शीतल चौहान, सीता खटीक, पवन चौहान को सदस्या मनोनीत की गई।

थोई में स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का शुभारंभ

चित्र
थोई में स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का शुभारंभ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर में नीम का थाना के तत्वावधान में स्थानीय सघ थोई के नेतृत्व में जिला स्तरीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का आयोजन दिनांक 11 मई से 17 मई तक राजस्थान राज्यपाल स्काउट गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय थोई पर आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ रामलाल चौधरी शिविर संचालक व सहायक लीडर ट्रेनर ने किया इस अवसर पर विभिन्न पंचायत समिति अजीतगढ़ खंडेला नीम का थाना पाटन श्रीमाधोपुर के स्काउट मास्टर्स भाग ले रहे हैं आज इन्हें शिविर के नियम शिविर के उद्देश्य सी टी के संकेत हाथ के ईशारे ,प्रार्थना व अन्य गतिविधियों का अभ्यास कराया गया इस अवसर पर सहायक संचालक सुवालाल कुमावत ,धासीराम वर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा ,रामकरन वर्मा सुरेश समोता ,सहित अनेक स्काउट गाइड पदाधिकारी मौजूद रहे

जिले भर में मनाया स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यो द्वारा विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

चित्र
 जिले भर में मनाया स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यो द्वारा विश्व प्रवासी पक्षी दिवस राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व नेशनल ग्रीन कोर जिला सीकर व नीम का थाना द्वारा बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर व नीम काथाना के निर्देशानुसार आज जिले में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया इसके तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंण्डे ,पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र ,पक्षियों के लिए घोंसले लगाए गए इसी क्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई मुख्यालय पर आयोजित स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स के संभागों ने शिविर संचालक रामलाल चौधरी सचिव सुवालाल कुमावत,सहायक सचिव घासीराम वर्मा, सहायक संचालक गिरधारी लाल सैनी, महावीर प्रसाद शर्मा, रामकरन वर्मा,सुरेश कुमार सामोता , सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, इस अवसर पर पक्षियों को बचाने के लिए अधिक से अधिक परिंडे लगाने का संकल्प लिया ।इसी प्रकार सीकर, स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर ,रीगस, मंडोली नीमकाथाना, बनाथला, खंडेला,के साथ-साथ स्काउट गाइड पदाधिकारियो ने अपने-अपने घर पर परिवार...

शिक्षक ने विद्यालय को पंखा तथा छात्रों को स्टेशनरी भेंट की

चित्र
 शिक्षक ने विद्यालय को पंखा तथा छात्रों को स्टेशनरी भेंट की पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।ग्राम पंचायत महावा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शीश राम यादव द्वारा पी ई ई ओ के अधीन राजकीय यूपीएस भराला को पंखा एवं राजकीय यूपीएस भराला, राजकीय पीएस ढाणी कालू , राजकीय पीएस पंण्डाली एवं राजकीय पीएस कालवेलिया बस्ती के विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्टेशनरी (नोटबुक, पेन्सिल, पेन, इरेजर, शॉपनर और स्केल) इत्यादि सामाग्री भेंट की गई। प्रधानाचार्य संदीप दयाल ने बताया कि शिक्षक शीशराम यादव द्वारा पंखा एवं स्टेशनरी सामग्री लगभग छः हजार रुपए की भेंट की गई और समय-समय पर विधालयों को भामाशाह के रूप में प्रोत्साहन एवं आवश्कता के अनुसार सामग्री वितरित करते रहते है। विधालय परिवार शिक्षक यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। शिक्षक शीश राम यादव ने बताया कि मुझे जो संस्कार इस विद्यालय से मिले, वह आजीवन मुझे प्रेरित करते रहेगें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बृजमोहन मीना, गगन सैनी, उदयसिंह, राजेन्द्र आर्य, हरनाम सिंह, रेखा कुमारी, आशा गुर्जर, किरण कं...

अंतर विद्यालयी अभिव्यक्ति सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतियोगिता

चित्र
 अंतर विद्यालयी अभिव्यक्ति सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतियोगिता  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में नाट्य ऐश्वर्या विभाग द्वारा अभिव्यक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आज अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राशि माथुर ने बताया कि प्रथम सत्र में विचित्र वेशभूषा, एकल अभिनय, स्टैंड अप कॉमेडी, अंताक्षरी, मुखाभिनय, एकल गायन, युगल गायन व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र के विजेता कैलीग्राफी में ऐसेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, कैरीकेचर में सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पेंटिग में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व गुरु नानक पब्लिक स्कूल, मेमोरी प्रोजेक्ट कोलाज में एसेंट इंटिनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,रंगोली में सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेशनल टेक डे में सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से.3, मेहंदी में द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फेस पेंटिंग में सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,स्टोरी राइटिंग में सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 5 व महाराणा मेव...

नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन

चित्र
 नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे 40वें त्रैमासिक मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से पिछले कई वर्षों से विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षणों का संचालन कर रहा है। समापन समारोह में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 11 प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने प्रमाण पत्र व मोबाइल सुधार में काम आने वाले उपकरण का किट प्रदान किया।

मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज डे मनाया गया

चित्र
 मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज डे मनाया गया उदयपुर । मेवाड़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज उदयपुर में शनिवार को नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, अब्दुल सलाम खान, कैलाश सालवी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शर्मा ने नवागंतुक बच्चों को नर्सिंग की शपथ दिलवाई। उसके बाद नर्सिंग छात्रों से हाथ मिलाकर नर्सिंग दिवस की बधाई देते हुए उन्नति के शिखर तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल में विश्व भर की नर्सों ने अपना काम करते हुए मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य और देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूक करना हैं। स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़ी सभी भ्रांतियों और मिथकों को दूर करना है। कॉलेज के प्राचार्य सुनील दाधीच ने छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में भविष्य में आने वाले परिवर्तन और नर्सिंग के क्षेत्र को ओर ज्यादा उन्नत कैसे बनाया जाय उसके...

ढारिया में बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक महोत्सव आज

चित्र
 ढारिया में बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक महोत्सव आज  दिनेश मेघवाल आबूरोड.  पाली (रानी)। रानी उपखंड क्षेत्र के ढारिया गांव में बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक महोत्सव आज आयोजित होगा। ढारिया निवासी धनश्याम मेंशन ने बताया कि आज 12 मई 2024 शाम को विशाल भजन संध्या एवं साँस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मशहूर बड़े-बड़े भजनी कलाकार पुष्कर सांखला उदयपुर, मनीष हटेला रानी, मजाकिया अंदाज हाल ही में अपनी पहचान बनाने वाले हजारीमल किरवा सहित कई कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं कल 13 मई 2024 को मन्दिर के शिखर पर मेघवाल समाज द्वारा सामुहिक ध्वजा चढ़ाई जाएगी। वहीं ढालोप धुनी विकास न्यास के अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन, धनश्याम मेंशन, अशोक मेंशन, चेनाराम मेंशन, राजेन्द्र मेन्सन, कैलाश मेंशन, बाबूलाल मेंशन, नारायण मेन्सन, लक्ष्मण मेंशन, रमेश मेंशन, प्रवीण मेंशन, कालूराम मेंशन, जगदीश मेंशन, शेषाराम मेंशन, प्रकाश मेंशन, दिलीप मेंशन, सुभाष मेंशन, पुनाराम मेंशन, भोमाराम मेन्सन, सुरेश मेंशन सहित पूरा मेघवाल समाज ढारिया तैयारियों में झूठ गया है --

अनूपगढ कि साक्षी योगी पुत्री श्रीं त्रिलोक चन्द राजस्थान पुलिस ने अपनी दादी जी श्रीमती चंद्रकला व दादाजी श्री दिलीप नाथ की प प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पैड लगाए

चित्र
 ग्राम 70 जीबी, जिला अनूपगढ कि साक्षी योगी पुत्री श्रीं त्रिलोक चन्द राजस्थान पुलिस ने अपनी दादी जी श्रीमती चंद्रकला व दादाजी श्री दिलीप नाथ की प प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पैड लगाए जिनकी देखभाल उनकी माताजी श्रीमती सरिता देवी करती हैं l

पर्यावरण संरक्षण के पांच पेड़ लगाए

चित्र
 श्री राजेश कुमार सिहाग संचित निरीक्षक पुलिस लाइन बीकानेर ने श्री विनोद कुमार शर्मा सुपरवाइजर चौमू जयपुर कि प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के पांच पेड़ लगाए एवं जिनका सहयोग किया पूलिस लाईन बीकानेर के कांस्टेबल श्री पृथ्वीराज 1839 श्रीमती सोनू मकानी 1630 श्रीमती नीरु 2126, श्रीमति रजनेश 1960 व श्रीमती मंजू 1501 ने।

करट से वचाव का परिक्षण दिया

चित्र
 

राजकीय जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर रविवार को आयोजित

चित्र
 राजकीय जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर रविवार को आयोजित पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा। चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर चिकित्सालय परिसर में रविवार ,12 मई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजित किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है। एवं रविवार छुट्टी के दिन भी जिन कर्मचारियों की कैंप में ड्यूटी लगाई गई है वे अपनी सेवाएं देंगे। डॉक्टर शेखावत ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें।आपके रक्त की बूंद किसी के जीवन को बचाने में बहुत अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। रक्तदान शिविर में डॉक्टर मनीष अग्रवाल, एस एल टी श्रवण सैनी, एल टी रमेश सैनी, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश रोहिला, विजय सैनी, अनिल कुमार नायक, रजत, प्रकाश मीणा सहित अन्य स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्लॉक जयपुर 2 में लक्ष्मण डूंगरी स्कूल में (SRM) स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन

चित्र
 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्लॉक जयपुर 2 में लक्ष्मण डूंगरी स्कूल में (SRM) स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। सत्र 2024-25 में कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए शाला पूर्व तैयारी मेला आयोजित किया गया। इस मेले में आस-पास के सात समुदाय के बच्चों व माताओं ने भाग लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शाला पूर्व तैयारी करवाई गई | मेले के दौरान बच्चों के शारीरिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी के अलग-अलग काउंटर लगाकर स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों की जांच की गई। जांच के बाद माताओं को बच्चों के सीखने के स्तर की जानकारी दी गई । स्कूल रेडिनेस मेले में स्कूल के शिक्षक, SMC की अध्यक्ष, समुदाय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे| स्कूल के इंचार्ज द्वारा माताओं को बच्चों के लिए प्रथम की वर्कबुक दिलवाई गई और गरमी की छुट्टियों में दी गई बुकलेट पर कार्य करवाने के लिए कहा गया। समुदाय में जो ड्रॉप आउट लड़कियां और महिलाएं हैं, उन्हें 2nd चांस प्रोग्राम से जोड़ने की भी बात की गई।

भारत की बेटी ने देश का गौरव अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोबोटिक्स में स्वर्ण पदक लाकर बढ़ाया

चित्र
 भारत की बेटी ने देश का गौरव अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोबोटिक्स में स्वर्ण पदक लाकर बढ़ाया । सुश्री. अमिशा कायनात आनंद जिन्होंने मात्र 26 साल की उम्र में युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श मिसाल कायम की है साथ ही वे नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा हैं।  अमिशा जी एक साइंटिस्ट होने के साथ साथ सनातन धर्म को मानने वाली महिला है जो हमारे देश के सामाजिक उन्नति के लिए भविष्य में अच्छा कार्य करने के लिए बेहद उत्साहित है।

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांधे परिंडे डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल अभियान में लगभग 251 परिंडे बाधे जाने का लिया संकल्प

चित्र
 पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांधे परिंडे डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल अभियान में लगभग 251 परिंडे बाधे जाने का लिया संकल्प (जयपुर) वर्गो संस्कृति संस्था एवं विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस एंड स्किल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित परिसर में भीषण गर्मी ओर धूप के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे एवं चुग्गा पत्र बांधकर उसमें पानी व चुग्गा डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि इन दिनों भयंकर गर्मी और तेज धूप पड़ रही है जिसके चलते पक्षियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकीं है जो गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की सबसे बड़ी चुनौती होती है जो पक्षियों के लिए यह दौर चिंता जनक हो गया है बेजुबान पक्षियों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई की अपने घरों के आसपास और सार्वजनिक की जगह पर लगे पेड़ पौधों पर पानी के लिए परिंदे बांधने और उनमें रोजान...

सिंघल परिवार के भामाशाह मनु सिंघल को आशाधाम आश्रम परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की

चित्र
 सिंघल परिवार के भामाशाह मनु सिंघल को आशाधाम आश्रम परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । उदयपुर आशाधाम आश्रम में शनिवार 11 मई 2024 को भामाशाह मनु की सिंघल को संस्थापिका सिस्टर डेमियन की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ मनु सिंघल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया तथा फादर ब्रूनो द्वारा आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई । कार्यक्रम में एडवोकेट निर्मल पंडित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मनु जी सिंघल के योगदान के बारे में बताया और उनके द्वारा आशाथाम आश्रम को किए गए सहयोग को याद किया कार्यक्रम में अमेरिका से ऑनलाइन जुड़ते हुए मन्नू सिंघल की बहन अंजू पसारी ने अपने भाई मनु सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आपका प्यार आपकी भावनाएं जो मेरे भाई के प्रति हैं मैं उसके लिए आपका कृतज्ञ बनी रहूंगी मेरे भाई का जो सपना था उसे मैं सदैव बनाए रखने में अपका सहयोग दूंगी संबोधन में कहा कि मनु सिंघल का आश्रम के प्रति जो जुड़ाव और प्रेम रहा है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। संस्थापिका सिस्टर डेमियन द्वारा श्र...

अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा 1 जून से 11 जून तक

चित्र
 अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा 1 जून से 11 जून तक जयपुर/उदयपुर संवाददाता। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला किया है I  यह यात्रा 01 जून को जयपुर से रवाना होकर वाया अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 11 दिन की है जिसमे नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीष मंदिर को देखने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन का यह रेक पूर्णतयः त्रित्य श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है जिससे कि इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा न होगी। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य ₹ 26,6...

जीतो बिजऩेस समिट 2024 रविवार को समिट में जुटेंगे व्यापारी

चित्र
 जीतो बिजऩेस समिट 2024 रविवार को समिट में जुटेंगे व्यापारी    उदयपुर । जीतो उदयपुर चेप्टर की ओर से रविवार को शोभागपुरा स्थित सोलिटेयर गार्डन एण्ड बैंक्वेट में जीतो बिजनेस समिति 2024 का आयोजन होगा। जितो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि कार्यक्रम में जीतो एपेक्स डायरेक्टर राजकुमार फत्तावत एवं राजस्थान जोन चेयरमैन बोहरा बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। जीतो बिजऩेस समिट 2024 रविवार 12 मई को प्रात: 9.30 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें एक सुनहरा अवसर उदयपुर जैन समाज के व्यापारी साथियों के लिए जीतो के माध्यम से अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने, विश्वास के साथ व्यापार के नये अवसर खोजने और एक्सपर्ट पैनल के साथ व्यवसाय वृद्धि की तकनीक जानने के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अभिषेक संचेती ने बताया कि समिट में प्रवेश रजिस्टे्रशन के आधार पर ही होगा जिसकी अंतिम तिथि आज 11 मई शाम तक है।

मां शबरी पुस्तक का लोकार्पण समारोह रविवार को विज्ञान भवन में

चित्र
 मां शबरी पुस्तक का लोकार्पण समारोह रविवार को विज्ञान भवन में उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। युगधारा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच तथा लोक धरोहर के संयुक्त तत्वावधान में श्री पुरूषोत्तम पल्लव की पुस्तक "मां शबरी" का लोकार्पण समारोह उदयपुर अशोकनगर के विज्ञान भवन में 12 मई रविवार को शाम 4 बजे किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता डॉ सुरेश सालवी विभाग अध्यक्ष राजस्थानी भाषा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. देव कोठारी पूर्व अध्यक्ष राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर होंगे। अन्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी शहर के अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली और बप्पा रावल मासिक पत्रिका की संपादक डॉ राधिका लड्ढा होगी।

राजकीय महाविद्यालय पाटन में विकसित राजस्थान 2047 विषय पर सामूहिक विचार विमर्श

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय पाटन में विकसित राजस्थान 2047 विषय पर सामूहिक विचार विमर्श पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय पाटन में राजस्थान 2047 विषय पर सामूहिक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपने मतानुसार विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने हेतु विचार प्रस्तुत किए महाविद्यालय की सहायक आचार्य प्रोफेसर किरण यादव ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के अनुपालन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक राजस्थान को देश के एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित करना है।सहायक आचार्य सुश्री ज्योति शर्मा ने बताया की इस संवाद मे महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र दीपांशु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, कि राजस्थान आज जलसंकट से जूझ रहा है, इस हेतु राज्य में नहरी योजनाओं का विस्तार होना चाहिए,इसी श्रृंखला में छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने राज्य मे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित सुझाव, छात्रा मैना सैनी ने राज्य मे औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर जोर देने की बात कही...

मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान प्रांगण में श्री कनक बिहारी जी का द्वादशवा पाटोत्सव।

चित्र
मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान प्रांगण में श्री कनक बिहारी जी का द्वादशवा पाटोत्सव। जयपुर *महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में सोमवार दिनांक 13मई,2024को मंदिर प्रांगण में स्थित श्री कनक बिहारी जी-श्री राम-जानकी जी का द्वादशवा पाटोत्सव,21कुंडीय श्री राम यज्ञ, संगीत मय सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ, श्री राम नाम संकीर्तन (रामधुनि) एवं अखंड श्री राम चरित मानस पाठ के 39 वे वर्ष में प्रवेश के शुभ अवसर पर नवीन श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा, अर्चना तत्पश्चात आरती का भव्य एवं विशाल आयोजन होगा।इस अवसर पर मंदिर परिसर भव्य रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा।