ढारिया में बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक महोत्सव आज

 ढारिया में बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक महोत्सव आज 



दिनेश मेघवाल आबूरोड. 

पाली (रानी)। रानी उपखंड क्षेत्र के ढारिया गांव में बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिक महोत्सव आज आयोजित होगा। ढारिया निवासी धनश्याम मेंशन ने बताया कि आज 12 मई 2024 शाम को विशाल भजन संध्या एवं साँस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मशहूर बड़े-बड़े भजनी कलाकार पुष्कर सांखला उदयपुर, मनीष हटेला रानी, मजाकिया अंदाज हाल ही में अपनी पहचान बनाने वाले हजारीमल किरवा सहित कई कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं कल 13 मई 2024 को मन्दिर के शिखर पर मेघवाल समाज द्वारा सामुहिक ध्वजा चढ़ाई जाएगी। वहीं ढालोप धुनी विकास न्यास के अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन, धनश्याम मेंशन, अशोक मेंशन, चेनाराम मेंशन, राजेन्द्र मेन्सन, कैलाश मेंशन, बाबूलाल मेंशन, नारायण मेन्सन, लक्ष्मण मेंशन, रमेश मेंशन, प्रवीण मेंशन, कालूराम मेंशन, जगदीश मेंशन, शेषाराम मेंशन, प्रकाश मेंशन, दिलीप मेंशन, सुभाष मेंशन, पुनाराम मेंशन, भोमाराम मेन्सन, सुरेश मेंशन सहित पूरा मेघवाल समाज ढारिया तैयारियों में झूठ गया है

--

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला