मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज डे मनाया गया
मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज डे मनाया गया
उदयपुर ।
मेवाड़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज उदयपुर में शनिवार को नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, अब्दुल सलाम खान, कैलाश सालवी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शर्मा ने नवागंतुक बच्चों को नर्सिंग की शपथ दिलवाई। उसके बाद नर्सिंग छात्रों से हाथ मिलाकर नर्सिंग दिवस की बधाई देते हुए उन्नति के शिखर तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल में विश्व भर की नर्सों ने अपना काम करते हुए मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य और देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूक करना हैं। स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़ी सभी भ्रांतियों और मिथकों को दूर करना है। कॉलेज के प्राचार्य सुनील दाधीच ने छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में भविष्य में आने वाले परिवर्तन और नर्सिंग के क्षेत्र को ओर ज्यादा उन्नत कैसे बनाया जाय उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इसके अलावा नर्सिंग की छात्रो ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर नर्सिंग के कार्यों, सेवाकाल में उनका महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग, महबूब शेख, मनीषा सैनी, विपुल जैन, निकिता मेनारिया, उमेश मीणा, नीलेश खराड़ी सहित नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें