संदेश

फ़रवरी 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय राजमार्ग से चिमनपुरा तक 8.5 किमी लम्बी फोर लेन सडक़ बनेगी

चित्र
 राष्ट्रीय राजमार्ग से चिमनपुरा तक 8.5 किमी लम्बी फोर लेन सडक़ बनेगी बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली के लिए की नई घोषणायें 16 करोड़ रूपयों की राशि से होगा निर्माण, पीएचईडी का एक्सईएन कार्यालय खुलेगा कोटपूतली, 16 फरवरी 2023 कस्बे से होकर गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय गोपालपुरा मोड़ से चिमनपुरा तक लगभग 8.5 किमी लम्बी फोर लेन सडक़ बनाई जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजस्थान विधानसभा में राज्य बजट पर चर्चा के दौरान उक्त घोषणा की। लगभग 8.5 किमी लम्बी इस फोर लेन सडक़ के लिए 16 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। सडक़ को 14 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा। जिसके बीच में डिवाईडर होगा। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव लगातार इसके लिए प्रयासरत थे। विगत 10 फरवरी को आये प्रदेश के बजट के बाद कोटपूतली में नगर परिषद की बजट बैठक में भी उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को गोपालपुरा रोड़ को चौड़ा करने के निर्देश दिये थे। अब राज्य सरकार द्वारा इसकी विधिवत् घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि ...

जयपुर की मिताली सोनी "यंगेस्ट फ़िल्ममेकर ऑफ द ईयर" अवार्ड से हुई सम्मानित

चित्र
जयपुर की मिताली सोनी "यंगेस्ट फ़िल्ममेकर ऑफ द ईयर" अवार्ड से हुई सम्मानित मुम्बई/जयपुर। जयपुर निवासी मिताली सोनी ने राजस्थान के गौरव को मुम्बई में रोशन किया, जब उन्हें मुम्बई में फिल्मी जगत की अनेक प्रख्यात सख्शियतो के बीच "दादा साहब फाल्के इन्डियन टेलिविजन अवार्ड" से सम्मानित किया गया। फिल्मोरा मीडिया द्वारा ताज सांताक्रुज, मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मुम्बई के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्री संजय पाटिल व अन्य हस्तियों के कर कमलों से दादा साहब फाल्के इंडियन टेलिविजन अवार्ड के तहत "यंगेस्ट फिल्ममेकर ऑफ द ईयर" कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड एवं टीवी जगत की विभिन्न नामी ग्रामी हस्तियों के साथ उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ, जिनमें एक्ट्रेस डोनल बिष्ट (रूप - मर्द का नया स्वरूप फेम), बिग बॉस फेम एक्ट्रेस बंदगी कालरा, कामना फेम एक्ट्रेस चांदनी शर्मा, कुंडली भाग्य फेम अनीशा हिंदुजा (राखी मां), इश्कबाज फेम एक्टर कुणाल जयसिंह, एक्टर आयुष आनंद (तू सूरज मैं सांझ पिया जी, इश्कबाज, बालिका वधु फेम), महाराणा प्रताप फेम एक्ट्रेस स्मिता डोंगरे सहि...