संदेश

जून 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वालमार्ट वृद्धि ने 58,000 से ज्यादा एमएसएमई को सशक्त किया

चित्र
 वालमार्ट वृद्धि ने 58,000 से ज्यादा एमएसएमई को सशक्त किया उदयपुर। वालमार्ट ने अपने सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम वालमार्ट वृद्धि के माध्यम से भारत के 58,000 से ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को निशुल्क डिजिटल प्रशिक्षण, कारोबारी सलाह और पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप का अवसर प्रदान करते हुए डिजिटल रूप से सशक्त किया है। इसी के साथ वालमार्ट ने दिसंबर, 2024 तक 50,000 एमएसएमई को प्रशिक्षित करने के अपने लक्ष्य को समय से पहले ही पार कर लिया है। इन अवसरों से एमएसएमई को कारोबारी विकास की अपनी क्षमता को अनलॉक करने में मदद मिली है और पूरे भारत में ग्राहकों तक उनकी पहुंच आसान हुई है। वालमार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - सप्लायर डेवलपमेंट जेसन फ्रेमस्टेड ने कहा कि वर्तमान समय में एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग बनकर सामने आए हैं। देश की जीडीपी में इनका 30 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है और इनमें लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। 2019 में स्वस्ति को प्रोग्राम पार्टनर के रूप में जोड़ते हुए वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम को लॉन्च किया गया था। इस प्रोग्राम को सप्लायर डेवलपमेंट के क...

भारत विकास परिषद मनाएंगा सेवा पखवाड़ा

चित्र
 भारत विकास परिषद मनाएंगा सेवा पखवाड़ा  उदयपुर । भारत विकास परिषद के संस्थापक महासचिव डॉ सुरज प्रकाश की जन्म जयंती 27 जून से स्थापना दिवस 10 जुलाई तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा l प्रांतीय महासचिव गिरीश सोमपुरा ने बताया कि भारत विकास परिषद की सभी शाखाएं अपने स्तर पर बैठक एवं संगोष्ठी का आयोजन कर प्रबुद्ध नागरिकों तक डॉ सुरज प्रकाश के विचारो , परिषद के उद्देश्यों से अवगत कराएंगे ताकि परिषद के पंच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के माध्यम से स्वस्थ, समृद्ध और संस्कारित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में समग्र रूप से आगे बढने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही सेवा पखवाड़े में वृक्षा रोपण, सेवा कार्य, एनिमिना जांच शिविर, संगोष्ठी, सांस्कृतिक संस्कारों के कार्यक्रम, सेवा सम्मान, कम से कम पांच युवा सदस्यों को परिषद से जोड़ना आदि कार्य को प्राथमिकता से किए जाएंगे।यह जानकारी भारत विकास परिषद लेक सिटी उदयपुर के मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने दी

पाटन थाना अंतर्गत ओवरलोड वाहनों को जप्त कर, 11 लाख 88 हजार का जुर्माना लगाया

चित्र
 पाटन थाना अंतर्गत ओवरलोड वाहनों को जप्त कर, 11 लाख 88 हजार का जुर्माना लगाया पाटन। क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड वाहनों पर पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह अपने पदभार ग्रहण के दिन से ही ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए नजर आ रहे है। इसी के भय से पाटन क्षेत्र में ओवरलोड वाहन लुप्त होते दिखाई दे रहे है। एवं जो वाहन चल रहे है वह अंडरलोड ही चलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि पुलिस एवं आरटीओ एवं प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसका परिणाम यह देखने को मिला कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहन दिखाई नहीं देते। देखा गया है की क्षेत्र में सड़क पर केवल अंडर लोड वाहन ही चलते हुए दिखाई देते हैं।इससे दुर्घटनाएं भी बहुत कम हो रही है।अगर ऐसी कार्रवाई पहले से होती तो शायद ओवरलोड वाहनों की वजह से तीन पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्र में अन्य दुर्घटनाएं भी नहीं होती। क्योंकि पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह अपने पदभार ग्रहण के दिन से ही ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही कर रहे है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने रात को 12:00 बजे भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हु...

राजस्थान राज्यभारत स्काउट गाइड ने बनाया विश्व मद्यपान निषेध दिवस

चित्र
 राजस्थान राज्यभारत स्काउट गाइड ने बनाया विश्व मद्यपान निषेध दिवस         नशे से स्वयं, परिवार ओर पूरा समाज दुखी हो जाता है-डॉ संजय शर्मा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व नेशनल ग्रीन कोड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में विश्व   मद्यपान निषेध दिवस डॉक्टर संजय शर्मा सीएमएचओ ऑफिस सीकर के मुख्य अतिथ्य , दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर की अध्यक्षता, शकुंतला चौधरी उप प्रधानाचार्य , किशन लाल सियाग मद्यपान निषेध वक्ता , मोहन लता व्याख्याता का डाइट, नीतू सेन व्याख्याता डाइट के आतिथ्य में मनाया गया। सर्वप्रथम मद्यपान निषेध पर स्काउट गाइड एवं बालक बालिकाओं रियान स्काउट,साक्षी प्रियंका प्रतीक्षा अनिता सैनी कुमावत पायल मिश्रा कोमल शर्मा सपना ,माया सैनी ,अंजलि अनीशा सेन , सोया, नीलम कोमल ,प्रियांशी, महिमा, पीहू ने कई प्रकार की नशा मुक्ति का संदेश देने वाली शानदार 25 फीट की रंगोली तैयार की । जिसमें स्काउट रियान, बालिका स...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 5145 रूट किलोमीटर ट्रेक का किया विद्युतीकरण,* *160 जोड़ी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर किया जा रहा है* *वर्ष 2023-24 में किया 1127 किलोमीटर ट्रेक का हुआ विद्युतीकरण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 5145 रूट किलोमीटर ट्रेक का किया विद्युतीकरण,* *160 जोड़ी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर किया जा रहा है* *वर्ष 2023-24 में किया 1127 किलोमीटर ट्रेक का हुआ विद्युतीकरण*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में 1127 किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया।   उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक कुल 5145 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, यह उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 93 प्रतिशत है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 5145 रूट किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर 160 जोड़ी...

बीएन पब्लिक स्कूल में श्रेष्ठ विद्यार्थियो का सम्मान

चित्र
 बीएन पब्लिक स्कूल में श्रेष्ठ विद्यार्थियो का सम्मान   उदयपुर जनतंत्र की आवास विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को सत्र 2023-24 में कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल चेयरमैन हनुमंत सिंह बोहेड़ा थे। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों कुलराज सिंह सोलंकी, सुश्री हिमांशी शर्मा, सुश्री संस्कृति नरूका, सुश्री पूजा मेवाड़ा सहित 31 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बोहेड़ा ने विद्यार्थियों को परिश्रम का महत्व बताते हुए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपा खेड़ी ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामनाये की।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा 11 परीक्षाओं के परिणाम घोषित l*

चित्र
 *मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा 11 परीक्षाओं के परिणाम घोषित l* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा आज 11 परीक्षाओ के परीक्षा परिणाम परीक्षा नियंत्रक डॉ. आर. सी. कुमावत द्वारा घोषित किए गए। परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमावत  ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जारी किए 11 परीक्षा परिणामों के अन्तर्गत एम.ए. प्रथम सेमेस्टर (N.E.P) राजस्थानी, म्यूजिक वोकल, दर्शन शास्त्र, लोक प्रशासन, अंग्रेजी साहित्य, उर्दू साहित्य, स्नातकोत्तर विज्ञान में पर्यावरण विज्ञान-II सेमेस्टर एवं IV सेमेस्टर, बी फार्मा-VIII सेमेस्टर, बी.बी.ए. होटल मैनेजमेंट-VI सेमेस्टर तथा बी.बी.ए. पर्यटन प्रबंधन-VI सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परिणाम की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्विद्यालय द्वारा इस माह में 14 परिणाम पहले ही घोषित किये जा चुके है l इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की है साथ ही उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय के अन्य मुख्य प...

स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक और स्लाविया केनई मूल्यप्रस्तावकी घोषणा की

चित्र
 स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक और स्लाविया केनई मूल्यप्रस्तावकी घोषणा की उद‌यपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्कोडा ऑटो इंडिया ने बैंड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपनी पहलों की • जारी रखते हुए, सीमित अवधि के लिए कुशाक और स्लाविया की नई कीमतों की घोषणा की है। इससे उपभोक्ताओं की स्कोडा ऑटो इंडिया की उन गाड़ियों तक पहुंच बही है, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग दी गई है और जो कार में बैठे वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित हैं। S स्कोडा ऑटो इंडिया के बैंड डायरेक्टर पेट्र जेनवा नेकहा, 'हम भारत में लगभग 25 सालों से हैं और इस मार्केट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। हम अपने प्रॉडक्ट में लगातार नए फीचर्स पेश करने के लिए तत्पर रहते हैं और इसी के अनुसार कदम उठाते हैं। हमने 2025 के लिए प्लान की गई ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है। इसलिए हमने यह सोचा है कि इस नई कार के साथ हम नए बाजारों में जाएंगे, युवा ग्राहकों तक पहुंच बनाएंगे और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेंगे। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से हमारे लिए नए बाजारों के दरवाजे खुलेंगे। हमने कुशाक और स्लाविया म...

गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस

चित्र
 गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस  उद‌यपुरी जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ("कंपनी" या "जीबीएल") ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ("सेबी") के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ("DRHP") दाखिल किया है। कंपनी भारत में इथेनॉल आधारित रसायनों के प्रमुख निर्माताओं में से एक है। 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी के पास स्थापित क्षमता के मामले में भारत में सबसे बड़ी एकीकृत बायो-रिफाइनरी है और स्थापित क्षमता के मामले में दुनिया भर में MPO (3) मिथाइल-3 पेंटेन-2-वन) की सबसे बड़ी निर्माता भी है, प्राकृतिक 1,3 ब्यूटिलीन ग्लाइकॉल के केवल दो निर्माताओं में से एक है और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन रिपोर्ट के अनुसार भारत में बायो एथिल एसीटेट का निर्माण करने वाली एकमात्र कंपनी है। कंपनी 10 अंकित मूल्य वाली इक्विटी शेयर पूंजी के माध्यम से फंड जुटाने की योजना बना रही है। कुल इशू में 183,250 मिलियन [325 करोड़] तक के इक्विटी शेयर का फ्रेश इशू शामिल है ("फ्रेश इशू"...