आत्मघाती हमला* *श्याम नगर इलाके की घटना, ठेला वाले को डंडों से पिटा , हालत गंभीर*

*आत्मघाती हमला* *श्याम नगर इलाके की घटना, ठेला वाले को डंडों से पिटा , हालत गंभीर* जयपुर | जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर कल रात को विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के समीप दिलीप कुमार एवं शिव कुमार नाम के दो व्यक्ति जो दोनों अंडे का ठेला लगता है उसका यह ठेला करीब10 वर्षों से विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास लगाता है | शुक्रवार रात करीव 11:00 बजे ठेला को साईड कर झाडू लगा रहा था | दोनों रिश्ते में साला और जीजा है | दिलीप कुमार एवं शिवकुमार ठेला को साइड कर झाड़ू लगाने के दरमियान ही ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाडी आकर रूकती है जो बिना नेम प्लेट का स्कॉर्पियो गाड़ी था | करीब 8 से 10 लोग उसमें सवार थे निकलते ही ताबड़तोड़ डंडों और लाठी से ताबड़तोड़ हमला किया | दोनों ताबड़तोड़ हमले से कुछ समझ नहीं पाया | हमले के दरमियान दोनों गंभीर रूप से घारल हो गया | प्रहार करता रहा जान बचाने के लिए इधर उधर भागता है लाठी और डंडो के ताबडतोड प्रहार के दौरान उसके दोनों हाथ, पैर और सर पर काफी गंभीर चोटे आई है | दोनों खून से लथपथ मेट्रो स्टेशन के पास ह...