नन्हे नन्हे कब बालको ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे युवा एवं व्यस्क लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य

नन्हे नन्हे कब बालको ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे युवा एवं व्यस्क लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय के हिमालय वुडवेज कब मास्टर भंवरलाल रोहिल ने विद्यालय के 7 से 9 वर्ष के नन्हे कब बालकों के साथ आज विद्यालय में पेड़ पोधों में पानी डालने का काम किया व पेड़ पोधों में खरपतवार का कार्य किया साथ ही विद्यालय परिसर में तथा विद्यालय के बाहर भी जितने भी पेड़ पौधे थे उन सब में एक पानी का टैंकर मंगवाकर पानी डलवाया गया पक्षियों के लिए परिण्डे तैयार करके पानी डलवाया , तथा चुगा पात्र लगाकर पक्षियों के लिए दाना डालने का कार्य किया इस कार्य में विद्यालय के कब्स रोहित स्वामी दक्ष कुमावत लकी कार्तिक शर्मा गुलशन कुमार हिमांशु उज्जवल हिमांशु मोर्य यश कुमावत आदि कब्स ने भाग लिया इस कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ साथियों ने विद्यालय के कब्स भंवरलाल रोहिल व कब बालको की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला मुख्यालय सीकर से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सभी सेवा करने वाले सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और इसी प्रकार पूरे ग्रीष्म अवकाश में लगातार सेवा करने हेतु...