संदेश

मई 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नन्हे नन्हे कब बालको ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे युवा एवं व्यस्क लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य

चित्र
 नन्हे नन्हे कब बालको ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे युवा एवं व्यस्क लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय के हिमालय वुडवेज कब मास्टर भंवरलाल रोहिल ने विद्यालय के 7 से 9 वर्ष के नन्हे कब बालकों के साथ आज विद्यालय में पेड़ पोधों में पानी डालने का काम किया व पेड़ पोधों में खरपतवार का कार्य किया साथ ही विद्यालय परिसर में तथा विद्यालय के बाहर भी जितने भी पेड़ पौधे थे उन सब में एक पानी का टैंकर मंगवाकर पानी डलवाया गया पक्षियों के लिए परिण्डे तैयार करके पानी डलवाया , तथा चुगा पात्र लगाकर पक्षियों के लिए दाना डालने का कार्य किया इस कार्य में विद्यालय के कब्स रोहित स्वामी दक्ष कुमावत लकी कार्तिक शर्मा गुलशन कुमार हिमांशु उज्जवल हिमांशु मोर्य यश कुमावत आदि कब्स ने भाग लिया इस कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ साथियों ने विद्यालय के कब्स भंवरलाल रोहिल व कब बालको की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला मुख्यालय सीकर से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सभी सेवा करने वाले सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और इसी प्रकार पूरे ग्रीष्म अवकाश में लगातार सेवा करने हेतु...

पक्षियों के लिये परिण्डों एवं चुग्गा दाना पात्र का वितरण

चित्र
 पक्षियों के लिये परिण्डों एवं चुग्गा दाना पात्र का वितरण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। इनरव्हील क्लब दिवास ने चलो कुछ अच्छा करते है प्रोजेक्ट के तहत एक कदम जीवदया की और बढ़ाते हुए इस वैशाख की प्रचंड गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने एंव चूुग्गा दाना पात्र का आज वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों ने फतह सागर पर पक्षियों के लिए पानी का परिंडा एवम चुग्गा दाना पात्र का वितरण किया तथा उनके परिवार के सदस्यों को भी उन मूक पक्षियों के दाना ,पानी देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रेखा भाणावत,अध्यक्ष नयना जैन, सचिव प्रीति सिरोया ,आशा श्रीमाली, शशि मेहता, समीक्षा खंडेलवाल,आशा नावेदिया, मीना पारीख, किरण पोखरना ,पायल जैन , विद्या मेहता, अंशु पोखरना आदि उपस्थित थे।

डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला

चित्र
 डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला उदयपुर, 13 मई। भारतीय प्रसारण सेवा के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी रवीन्द्र डूँगरवाल ने सोमवार को आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला। इस अवसर पर आकाशवाणी उदयपुर एवं जोधपुर क्लस्टर के केन्द्राध्यक्ष एवं उपमहानिदेशक राजेन्द्र नाहर ने डूँगरवाल को कार्यग्रहण करवाकर बताया कि डूँगरवाल आकाशवाणी उदयपुर केंद्र के अतिरिक्त राज्य के दक्षिण अंचल के 06 अन्य आकाशवाणी केन्द्रों के समन्वय का कार्य भी देखेगें। इससे पूर्व डूँगरवाल ने दूरदर्शन अहमदाबाद केन्द्र के निदेशक (अभि.) पद पर तीन वर्षो की सेवा के दौरान कई विशिष्ट कार्य किये एवं डी.डी. गिरनार चैनल को नया आयाम देने में उनका विशेष योगदान रहा। वे इससे पूर्व दूरदर्शन के उदयपुर एवं जयपुर केन्द्रो में भी वरिष्ठ पदां पर कार्यरत रहे हैं। उपमहानिदेशक नाहर ने यह भी बताया कि इनके कार्यकाल के दौरान दूरदर्शन उदयपुर केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित केन्द्र के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इस अवसर पर नाहर ने उन्हे शुभकामनाएँ दी एवं आकाशवाणी उदयपुर क...

साहित्यकार पुरुषोत्तम पल्लव की 21 वीं पुस्तक ‘मां शबरी’ का हुआ विमोचन राजस्थानी साहित्य जगत में तत्कालीन जनजातीय परिवेश, कला एवं संस्कृति का जीवंत प्रतिरूप है ‘मां शबरी’ पुस्तक: डाॅ. कोठारी

चित्र
 साहित्यकार पुरुषोत्तम पल्लव की 21 वीं पुस्तक ‘मां शबरी’ का हुआ विमोचन राजस्थानी साहित्य जगत में तत्कालीन जनजातीय परिवेश, कला एवं संस्कृति का जीवंत प्रतिरूप है ‘मां शबरी’ पुस्तक: डाॅ. कोठारी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान भाषा एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देव कोठारी ने कहा है कि राज्य के समृद्ध राजस्थानी साहित्य जगत में ‘मां शबरी’ पुस्तक तत्कालीन जनजातीय परिवेश, कला एवं संस्कृति का जीवंत प्रतिरूप है और इस प्रकार का साहित्य सृजन राजस्थानी साहित्य जगत को और अधिक परिपूर्ण कर रहा है।   डाॅ. कोठारी में उदयपुर के विज्ञान समिति सभागार में राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा आगीवाण सम्मान से विभूषित उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम ‘पल्लव’ की 21 वीं पुस्तक ‘मां शबरी’ के विमोचन समारोह में बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे।   इस मौके पर उन्होंने कहा ‘मां शबरी’ पुस्तक साहित्यकार पल्लव की 60 वर्षों की सृजन यात्रा और लंबे शोध का निचोड़ है। उन्होंने पल्लव की राजस्थानी साहित्य सृजन की सुदीर्घ यात्रा और इस पुस्तक की विषयवस्तु की तारीफ भी की।...

फोटोग्राफी कार्यशाला हेतु आवेदन 18 मई तक चार दिवसीय कार्यशाला 21 मई से

चित्र
 फोटोग्राफी कार्यशाला हेतु आवेदन 18 मई तक चार दिवसीय कार्यशाला 21 मई से उदयपुर, 13 मई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से आयोजित की जाएगी। केंद्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इसमें शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा ‘राजदीप’ प्रतिभागियों को बेसिक जानकारी से प्रोफेशनल फोटोग्राफी टिप्स साझा करेंगे। इसके अलावा प्रतिभागी रोजाना पोर्ट्रेट, टेबल टॉप, स्टूडियो फोटोग्राफी और केंडिड शॉट्स के प्रेक्टिकल सेशन भी पाएंगे। अंतिम दिन पोस्ट प्रोडक्शन और ऑन स्पॉट फोटो कंपीटीशन अलग आकर्षण रहेंगे। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से आकर्षक सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। 24 मई तक चलने वाली कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से 2 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी। सीमित उपलब्धता वाली इस कार्यशाला के लिए 18 मई शाम 4 बजे तक गणगौर घाट स्थित बागोर की हवेली में केन्द्र द्वारा निर्धारित फॉर्म लेकर आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

डी.पी.एस. की अहोना सेन व सुश्रुता भास्करण उदयपुर जिले में प्रथम एवं छात्रों का दसवीं व बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम

चित्र
 डी.पी.एस. की अहोना सेन व सुश्रुता भास्करण उदयपुर जिले में प्रथम एवं छात्रों का दसवीं व बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सत्र 2023-24 के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर सुश्रुता भास्करण एवं अहोना सेन उदयपुर जिले में प्रथम स्थान पर रहीं। 98 प्रतिशत अंकों से काव्य कोठारी ने द्वितीय स्थान एवं 96.8 प्रतिशत अंकों से आरव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं बोर्ड परीक्षा में 8 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमें सुश्रुता भास्करण, अहोना सेन, काव्य कोठारी, आरव अग्रवाल, निहारीका सुपे, आर्या गुप्ता, याशिका शेरिंग व दक्षिता अग्रवाल हैं। कुल 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 191 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं 7 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से...

रोहि खेड़ा में नेतृत्व जांच शिविर 101 करोड़ का ऑपरेशन के लिए चयनित सैकड़ो हुए लाभार्थी

चित्र
 रोहि खेड़ा में नेतृत्व जांच शिविर 101 करोड़ का ऑपरेशन के लिए चयनित सैकड़ो हुए लाभार्थी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल कुराड़िया परिवार की ओर से जीव दया सेवा प्रकल्प, महिला कुराड़िया परिषद, तारा नेत्र संस्थान, विज्ञान समित्ति के सहयोग से महत्वकाशी आँखो की जांच व ऑपरेशन का निशुल्क केम्प ( शिविर ) रोही खेडा आनन्द धर्मशाला वल्लभनगर में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आंखों की बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाई। मुख्य अतिथि के रूप में उदयलाल डांगी विधायक को आमंत्रित किया गया वहीं वल्लभनगर प्रधान विकास अधिकारी व ग्राम प्रशासन, जिला प्रशासन की अधिकारियों की भी विशेष उपस्थिति रही। केम्प में प्रचण्ड गर्मी की तपिश जेल रहे ग्रामीणों को राहत उपलब्ध कराते हुए 60 जोड़ी चप्पलें बुजर्ग महिलाओं,पुरुषों ,बच्चों को बाटी गई। आंखों की बीमारी से जूझ रहे तथा जांच शिविर में आए लाभार्थियों को फल ,मिठाई बांटी गई इस जहां शिविर में तारा नेत्र संस्थान उदयपुर के चिकित्सको ने 400 व्यक्तियो की आंखों की जांच की, व 101 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया तथा सैकड़ो ग्रामीणों को चश्मे क...

वात्सल्य सेवा समिति ग्रीष्मकालीन आयोजित करेगी समर कैंप-

चित्र
 वात्सल्य सेवा समिति ग्रीष्मकालीन आयोजित करेगी समर कैंप- महिलाओं को सिखाई जाएगी डांस, जुंबा, सिलाई, मेहंदी, मार्शल आर्ट - उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वात्सल्य सेवा समिति द्वारा ग्रीष्मकाल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने एवं अन्य आगामी कार्यक्रमों को तय करने के लिए एक आवश्यक बैठक होटल पर आयोजित की गई| समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया की वात्सल्य सेवा समिति द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में महिलाओ एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मेहंदी, सिलाई एवं डांस के प्रशिक्षण के लिए 30 दिवसीय शिवीर आयोजित किया जा रहा है जहां पर उपरोक्त विषयों के स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. महिला समिति अध्यक्ष अंजू सोनी, शिविर संयोजीका संगीता माली एवं सुधा अग्रवाल ने समर कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई से आरमवी स्कूल, मंशापूर्ण महादेव उमराव गिरी जी का मठ सूरज पोल एवं बाल शिक्षा सदन सी. से .स्कूल राता खेत तीनो स्थानों पर डांस, जुंबा, मार्शल आर्ट, सिलाई, ब्यूटीशियन एवं मेहंदी की क्लासेस शुरू की जा रही है वात्सल्य सेवा समिति प्रत्ये...

पारस हेल्थ उदयपुर ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया, नर्सों को बताया क्वालिटी हेल्थकेयर का भविष्य

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया, नर्सों को बताया क्वालिटी हेल्थकेयर का भविष्य  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । पारस हेल्थ उदयपुर ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर वैश्विक विषय #OurNursesOurFuture को प्रतिध्वनित करते हुए नर्सों के नि:स्वार्थ प्रयासों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अबीज़र हुसैन, वरिष्ठ सलाहकार, एनेस्थीसिया; कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. अमित खंडेवाल; डॉ अजीत सिंह, वरिष्ठ सलाहकार, न्यूरोसर्जरी; और डॉ सुभब्रत दास, वरिष्ठ सलाहकार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी जैसे जाने-माने डॉक्टर भी उपस्थित रहे। नर्सों के सम्मान के दौरान, पारस हेल्थ उदयपुर के फेसिलिटी डायरेक्टर, डॉ. एबेल जॉर्ज ने नर्सों की सराहना की और कहा, "उन नर्सों को जो अपने मरीजों की जरूरतों को अपनी जरूरतों से ऊपर रखती हैं, हम आपको सलाम करते हैं। आपकी दयालुता और व्यावसाइक दुनिया को बेहतर बनाती है।उन्होंने आगे कहा, "नर्सें वे नायक हैं जो अथक परिश्रम करती हैं, अक्सर पर्दे के पीछे यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर मरीज़ को उनकी ज़रूरत की देखभाल मिले। आपके योगदान को शब्दों में व्य...

अर्बन स्क्वायर मॉल ने कीर्ति शुक्ला के मेकअप ट्यूटोरियल के साथ मनाया मदर्स डे, सैकड़ों महिलाओं ने सीखे ब्यूटी टिप्स*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल ने कीर्ति शुक्ला के मेकअप ट्यूटोरियल के साथ मनाया मदर्स डे, सैकड़ों महिलाओं ने सीखे ब्यूटी टिप्स* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर के सबसे बड़े शॉपिंग और मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल ने मदर्स डे को एक अनोखे अंदाज में मनाया। मॉल ने प्रसिद्ध मेकअप कलाकार कीर्ति शुक्ला के साथ लाइव मेकअप ट्यूटोरियल का आयोजन किया, जिन्होंने मेकअप के माध्यम से अपने सुझाव और तरकीबें साझा कीं। इस मौके पर 100 से अधिक महिलाओं ने स्किन की तैयारी, नेचुरल और ग्लैमरस मेकअप तकनीक और कीमती प्रोडक्ट को लेकर जानकारी हासिल की। इस कार्यक्रम के जरिये सभी महिलाओं ने एक अविस्मरणीय ब्यूटी टिप्स के बारे में शानदार अनुभव हासिल करते हुए मदर्स डे का जश्न शानदार ढंग से मनाया। इस अवसर पर भूमिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री उद्धव पोद्दार ने कहा, “मदर्स डे हमारे जीवन में महिलाओं को सम्मानित करने का एक विशेष अवसर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वहां मौजूद महिलाओं ने खुद की देखभाल और मेकअप ट्यूटोरियल के बारे में विस्तार से जाना और कीर्ति शुक्ला के विशेष सुझावों से अवगत हुए। हम अपने विजिटर्स के लिए ऐसे और ...

उदयपुर के हेमराज सोनवाल राजस्थान वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष बने*

चित्र
 *उदयपुर के हेमराज सोनवाल राजस्थान वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष बने* उदयपुर। हाल ही में जयपुर में सम्पन्न राजस्थान वॉलीबॉल संघ की वार्षिक साधारण सभा और चुनाव में उदयपुर के जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हेमराज सोनवाल को राजस्थान वॉलीबॉल संघ में निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं अध्यक्ष रामानंद चौधरी और महासचिव श्रीमती अंजू सिंह को बनाया गया। उनके कोषाध्यक्ष बनने पर उदयपुर के खिलाड़ियों और संघ के सभी पदाधिकारियों ने सोनवाल को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि सोनवाल भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी पद पर सेवारत है और वॉलीबॉल खेल में उदयपुर की प्रतिभाओें को सतत निखारते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला चुके है।

मीठा राम जी मंदिर में ध्वजा उत्सव मनाया

चित्र
 मीठा राम जी मंदिर में ध्वजा उत्सव मनाया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा में ध्वजा उत्सव मनाया गया । महंत हर्षितादास ने बताया कि पण्डित नरोत्तम गौड़ ने वैदिक मंत्रों से ध्वजा पूजन, गणपति, नवग्रह, षोडशमातृका पूजन व हवन के तत्पश्चात ध्वजा चढ़ाई गई । आरती श्री महंत रामचंद्र दास जी महाराज ने की इस अवसर पर निमिष साहू , जगदीश कुमावत भगवान दास, लक्ष्य वीर दास, सोमा दास आदि उपस्थित थे।

मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी विद्याधर नगर प्रांगण में स्थित श्री कनक बिहारी जी श्रीराम जानकी मंदिर का द्वादशवा पाटोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।* ------

चित्र
  *मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी विद्याधर नगर प्रांगण में स्थित श्री कनक बिहारी जी श्रीराम जानकी मंदिर का द्वादशवा पाटोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।* ------ महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महाराज के सानिध्य में सर्वप्रथम श्री ठाकुर जी की पुजा, अर्चना अभिषेक के साथ 21 कुंडिय श्री राम यज्ञ में आचार्य श्री सतीश शास्त्री जी के उपस्थिति में करीब 65 जोड़ों ने मंत्रोचार के साथ आहुतियां दी तथा पूर्णाहुति एवं आरती की गई ।श्री रामचरितमानस ग्रंथ की पूजा अर्चना एवं आरती की गई साथ ही मध्यान्ह में मंदिर प्रांगण सत्संग भवन में सामूहिक संगीत मय सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ आरती के पश्चात राम नाम संकीर्तन (रामधुनी )के साथ ही हजारों संतो , गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे (प्रसादी)का कार्यक्रम भी रखा गया जो देर रात तक जारी रहा इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

जयपुर में पापड़ के हनुमान जी मदिर के कनकविहारी मदिर का पटओक्षक आज

चित्र
 जयपुर में पापड़ के हनुमान जी मदिर के कनकविहारी मदिर का पटओक्षक आज किया जाऐगा तथा भडारा का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी मदिर के महाराज क्षी राम सैवक ने दी है