अर्बन स्क्वायर मॉल ने कीर्ति शुक्ला के मेकअप ट्यूटोरियल के साथ मनाया मदर्स डे, सैकड़ों महिलाओं ने सीखे ब्यूटी टिप्स*

 *अर्बन स्क्वायर मॉल ने कीर्ति शुक्ला के मेकअप ट्यूटोरियल के साथ मनाया मदर्स डे, सैकड़ों महिलाओं ने सीखे ब्यूटी टिप्स*




उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर के सबसे बड़े शॉपिंग और मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल ने मदर्स डे को एक अनोखे अंदाज में मनाया। मॉल ने प्रसिद्ध मेकअप कलाकार कीर्ति शुक्ला के साथ लाइव मेकअप ट्यूटोरियल का आयोजन किया, जिन्होंने मेकअप के माध्यम से अपने सुझाव और तरकीबें साझा कीं।

इस मौके पर 100 से अधिक महिलाओं ने स्किन की तैयारी, नेचुरल और ग्लैमरस मेकअप तकनीक और कीमती प्रोडक्ट को लेकर जानकारी हासिल की। इस कार्यक्रम के जरिये सभी महिलाओं ने एक अविस्मरणीय ब्यूटी टिप्स के बारे में शानदार अनुभव हासिल करते हुए मदर्स डे का जश्न शानदार ढंग से मनाया।

इस अवसर पर भूमिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री उद्धव पोद्दार ने कहा, “मदर्स डे हमारे जीवन में महिलाओं को सम्मानित करने का एक विशेष अवसर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वहां मौजूद महिलाओं ने खुद की देखभाल और मेकअप ट्यूटोरियल के बारे में विस्तार से जाना और कीर्ति शुक्ला के विशेष सुझावों से अवगत हुए। हम अपने विजिटर्स के लिए ऐसे और भी यादगार अनुभव बनाने के लिए हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे।''

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला