संदेश

मार्च 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंदौरा नगर के मकान नंबर 3 मैं साडे ₹700000 की चोरी

चित्र
 जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी इंदौरा नगर बी के मकान नंबर 3 नरेश वर्मा के मकान में रात्रि करीब 10:00 बजे चोरों ने किया मकान में जेवरात व नकदी पार आज सुबह जब मकान मालिक ने में मुख्य दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए देखें तथा दोनों कमरों के सामान अलमारी बिखरी पड़ी हुई मिली तथा कपड़े इधर-उधर पढ़े-तव मकान मालिक नरेश वर्मा द्वारा अपना सामान चेक किया तो घर के सारे जेवरात कीमत करीब ₹400000 तथा नगद रखे साडे ₹300000 रुपए गायब मिले बताया जाता है कि रात्रि को करीब 10:00 बजे मुख्य दरवाजा बंद होने के बावजूद बगल की दीवार फांद कर चोर अंदर घुसकर आराम से सामान चेक कर ले गए जिसके कारण इंदौरा नगर कॉलोनी तथा श्री श्याम विहार 6 में दहशत का माहौल बना हुआ है बता चोरों के हौसले बुलंद है

पर्यावरण मित्र पर जानलेवा हमला मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
 पर्यावरण मित्र पर जानलेवा हमला मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन पाटन।(के के धांधेला):-पर्यावरण मित्र महेश सैनी भराला पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ग्राम के लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को भेज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि महेश सैनी पर्यावरण एवं भारी ब्लास्टिंग के विरुद्ध समय-समय पर मांग उठाते रहते हैं, तथा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को भारी ब्लास्टिंग की शिकायत पर डीजीएमएस अजमेर की टीम जांच करने महावा की ढाणी कुइयां आई हुई थी, महेश सैनी को ज्ञात होने पर वह अपने साक्ष्य दस्तावेज लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से ही अवैध खनन करने वाले लोग मौजूद थे, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से महेश सैनी पर जानलेवा हमला कर दिया तथा नीचे पटक कर बेरहमी से मारा जिससे महेश सैनी के काफी गुप्त चोटे भी आई है। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बीच-बचाव कर उसे बचाया गया अन्यथा हमला करने वाले लोग उसको जान से मार देते। साथ ही लोगों के सामने खनन माफियाओं ने पर्यावरण मित्र महे...

रामनवमी के उपलक्ष पर भगवा तिरंगा रैली से भगवा हुआ नीमकाथाना शहर

चित्र
 रामनवमी के उपलक्ष पर भगवा तिरंगा रैली से भगवा हुआ नीमकाथाना शहर पाटन।(के के धांधेला):-हर युवा के सर पर केसरिया साफा और हाथ में भगवा तिरंगा लेकर नीमकाथाना में आज रामनवमी के उपलक्ष पर भगवा रैली और शोभा यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राम मंदिर से भगवा तिरंगा रैली निकाली गई वहीं दूसरी तरफ रामलीला मैदान छावनी से भी भगवा तिरंगा रैली निकाली गई जिनका संगम खेतड़ी मोड़ पर हुआ। नीमकाथाना शहर के मुख्य मार्गो से जब तिरंगा रैली निकली तो पूरा नीमकाथाना आज भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया। ऐसा पहली बार हुआ है तथा इस पहली बार के नजारे को देखकर लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के नारे लगाए। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने भी यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह तंवर, विष्णु चेतानी, कविता सामोता ने भी अपने सर पर केसरिया साफा लगाकर हाथ मैं केसरिया निशान लेकर यात्रा में शामिल रहे और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा भगवान श्री राम के दरबार की भव्य झां...

फूल माली सामूहिक विवाह सम्मेलन22 अप्रैल 2023 को

चित्र
 *22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले हाडौती श्री फूल माली सामूहिक विवाह सम्मेलन देवधाम किचलहेड़ा कार्यसमिति उपाध्यक्ष सुरेश पचवारिया आमली झाड़ ने बताया आज 29 मार्च 2023 बुधवार तक कुल 32 जोड़ो का पंजीकरण पूर्ण होने पर समिति सदस्यों ने जोड़ो का पंजीकरण करवाने आये वर वधु पक्ष के समाज बंधुओं का मोतीचूर के लडुओ से मुँह मिटा करवा कर सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद व आभार प्रकट कर खुशी जाहीर की* *उपस्तिथ कार्यकरणी ,समितिअध्यक्ष रामप्रसाद कटारिया,सम्मेलन अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बराणा, कोषा अध्यक्ष हरीश बराणा, उपाध्यक्ष सुरेश पचवारिया, सयोजक रामनारायण अजमेरा,महासचिव रामबिलास छुलीवाल, सह कोषाध्यक्ष रामचरण नारोलिया, सह उपाध्यक्ष हेमराज अजमेरा, सचिव अक्षय जमोदिया, उपसचिव सत्यनारायण आलोदिया, महामंत्री ब्रह्मानन्दन तंवर, मंत्री बंटी मोरी, उप मंत्री रामबिलास चौहान, मंच संचालन कुलदीप बागवान, मंत्री हेमराज, उप संचालन अमन कटारिया,कार्यालय मंत्री देवीशंकर, ओमप्रकाश अजमेरा, व समाज बंधु उपस्तिथ रहे*

संत श्री भोमाराम जी बावसी का बहुत बड़ा स्वागत हुआ हैदराबाद में धूमधाम से जुलूस रैली निकली

चित्र
: संत श्री भोमाराम जी बावसी का बहुत बड़ा स्वागत हुआ हैदराबाद में   धूमधाम से जुलूस रैली निकली