इंदौरा नगर के मकान नंबर 3 मैं साडे ₹700000 की चोरी

जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी इंदौरा नगर बी के मकान नंबर 3 नरेश वर्मा के मकान में रात्रि करीब 10:00 बजे चोरों ने किया मकान में जेवरात व नकदी पार आज सुबह जब मकान मालिक ने में मुख्य दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए देखें तथा दोनों कमरों के सामान अलमारी बिखरी पड़ी हुई मिली तथा कपड़े इधर-उधर पढ़े-तव मकान मालिक नरेश वर्मा द्वारा अपना सामान चेक किया तो घर के सारे जेवरात कीमत करीब ₹400000 तथा नगद रखे साडे ₹300000 रुपए गायब मिले बताया जाता है कि रात्रि को करीब 10:00 बजे मुख्य दरवाजा बंद होने के बावजूद बगल की दीवार फांद कर चोर अंदर घुसकर आराम से सामान चेक कर ले गए जिसके कारण इंदौरा नगर कॉलोनी तथा श्री श्याम विहार 6 में दहशत का माहौल बना हुआ है बता चोरों के हौसले बुलंद है