फूल माली सामूहिक विवाह सम्मेलन22 अप्रैल 2023 को

 *22 अप्रैल 2023






अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले हाडौती श्री फूल माली सामूहिक विवाह सम्मेलन देवधाम किचलहेड़ा कार्यसमिति उपाध्यक्ष सुरेश पचवारिया आमली झाड़ ने बताया आज 29 मार्च 2023 बुधवार तक कुल 32 जोड़ो का पंजीकरण पूर्ण होने पर समिति सदस्यों ने जोड़ो का पंजीकरण करवाने आये वर वधु पक्ष के समाज बंधुओं का मोतीचूर के लडुओ से मुँह मिटा करवा कर सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद व आभार प्रकट कर खुशी जाहीर की*

*उपस्तिथ कार्यकरणी ,समितिअध्यक्ष रामप्रसाद कटारिया,सम्मेलन अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बराणा, कोषा अध्यक्ष हरीश बराणा, उपाध्यक्ष सुरेश पचवारिया, सयोजक रामनारायण अजमेरा,महासचिव रामबिलास छुलीवाल, सह कोषाध्यक्ष रामचरण नारोलिया, सह उपाध्यक्ष हेमराज अजमेरा, सचिव अक्षय जमोदिया, उपसचिव सत्यनारायण आलोदिया, महामंत्री ब्रह्मानन्दन तंवर, मंत्री बंटी मोरी, उप मंत्री रामबिलास चौहान, मंच संचालन कुलदीप बागवान, मंत्री हेमराज, उप संचालन अमन कटारिया,कार्यालय मंत्री देवीशंकर, ओमप्रकाश अजमेरा, व समाज बंधु उपस्तिथ रहे*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला