संदेश

सितंबर 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीकर जिले के एकमात्र बांध ,रायपुर बांध के बांध में दरारें आ चुकी,, हादसा कभी भी हो सकता है**

चित्र
 *सीकर जिले के एकमात्र बांध ,रायपुर बांध के बांध में दरारें आ चुकी,, हादसा कभी भी हो सकता है** *** सीकर जिले का एकमात्र बांध बांध जो की रायपुर बंद है वह ईश्वर मानसून की अतिवृष्टि के कारण लबालब भरकर वर्तमान में झरने के रूप में चल रहा है । नीमकाथाना के आसपास के युवाओं में जों अपने आप को स्मार्ट समझने वाले महानुभाव वहां पर जाकर पिकनिक मना रहे हैं । जो की सरासर  गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए।  ऊपर से बांध की पाल पर फोटो अनुसार दरारें आ चुकी। और दरारों में से सूखी मिट्टी निकाल कर झरने में बह रही है । इसी से अंदेशा लगाया जा सकता है कि बांध की पाल कभी भी धराशाई हो सकती है। इसे सीकर सिंचाई विभाग  अविलंब अपने नियंत्रण में लेवें,जिससे कि कोई जनहानि भी ना हो। और वहां पर  पिकनिक स्थल जो वर्तमान में बन गया है वह भी समाप्त करें।। और बांध को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास किये जावे ,, जिससे अमृत रूपी पानी व्यर्थ में नहीं बहे।।।।। रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना, राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

भारतीय रेल में पहली बार प्राचार्य सम्मेलन प्रशिक्षण की गुणवत्ता और आधुनिकता पर विशेष बल

चित्र
 भारतीय रेल में पहली बार  प्राचार्य सम्मेलन  प्रशिक्षण की गुणवत्ता और आधुनिकता पर  विशेष बल 16 सितंबर, नई दिल्ली: भारतीय रेल ने अपने कर्मचारियों के प्रशिक्षण को बेहतर और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में पहली बार मल्टी डिसिप्लिनरी ज़ोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (MDZTI) के प्राचार्यों का सम्मेलन ट्रैफिक निदेशालय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।  वर्तमान में भारतीय रेल के कुल 14 MDZTI संस्थान फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण देते हैं। यहाँ नए भर्ती कर्मचारियों को शुरुआती कोर्स और कार्यरत स्टाफ को समय-समय पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाती है। सम्मेलन में प्रमुख चर्चा केस स्टडीज़ के उपयोग पर हुई, जिनके माध्यम से ट्रेन संचालन और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को बेहतर तरीके से समझाया जा सके। साथ ही प्रशिक्षण को अधिक संवादात्मक और रोचक बनाने के लिए सिमुलेटर के उपयोग को बढ़ाने पर विचार किया गया। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नियमित फीडबैक संग्रह की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। सम्मेलन में विभिन्न एमडीज़ेटीआई संस्थानों द्वारा तैयार किए ग...

डीएमएफटी के दस वर्ष: प्रश्नोत्तरी का आयोजन, विजेताओं को मिले चेक तो खिले चेहरे

चित्र
 डीएमएफटी के दस वर्ष: प्रश्नोत्तरी का आयोजन, विजेताओं को मिले चेक तो खिले चेहरे राजसमंद / पुष्पा सोनी  डीएमएफटी के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गांधी सेवा सदन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  इस प्रश्नोत्तरी में राजसमंद के इतिहास, कला, संस्कृति, पर्यटन सहित विभिन्न विषयों पर क्विज रखे गए।  क्विज में प्रथम रहने पर गीतांश पुरबिया को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। साथ ही द्वितीय स्थान पर रहे विक्रम सिंह राठौड़ को 4000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। ऐसे ही तृतीय स्थान पर प्रियंका कुँवर, रजनी माहेश्वरी, दिव्यांशी सियाल को 3000-3000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए।  उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के साथ-साथ डीएमएफटी फंड की विस्तृत जानकारी देकर सभी का ज्ञानवर्धन किया। जिला कोषाधिकारी ने जिले के समग्र विकास में इस फंड की अहमि...

सिहोट बड़ी में विश्व ओजोन दिवस मनाया।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में विश्व ओजोन दिवस मनाया।* पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी व स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने विश्व ओजोन दिवस वर्ष 2025 की थीम "फ्रॉम साइंस टू ग्लोबल एक्सन" के आधार पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जिसमें पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता सहित एक कार्यशाला का आयोजन करवाते हुए बीसीआई हेमन्त शर्मा ने आइसीटी लैब में प्रोजेक्टर पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाते हुए विद्यार्थियों को ओजोन परत को सुरक्षित रखने वाले तथा हानी पहुंचाने वाले कारकों से अवगत करवाया गया। साइंस टीचर सुमन राहर ने ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले मुख्य कारकों में प्लास्टिक जैसे मानव निर्मित हानिकारक  पदार्थों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सरपंच ओमप्रकाश जांगिड़ ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया बंद करने का आह्वान किया वहीं विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर...

श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आज रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।  इस दौरान रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आनन्द शर्मा ने विश्व ओजोन दिवस 2025 की थीम " विज्ञान से वैश्विक कारवाई तक " विषय पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से ओजोन क्षरण का पता लगाने, इसके हानिकारक प्रभाव तथा संरक्षण के लिए समन्वित वैश्विक कदम उठाने की यात्रा पर व्याख्यान दिया।  इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए तथा अधिकतम सही उत्तर देने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रसायन विज्ञान के व्याख्याता श्री महेश कुमार तथा डॉ बीना जोशी के साथ ही श्री पवन कुमार मीणा, डॉ राशिद अली आदि उपस्थित रहे।  विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह के साथ ज्ञानार्जन किया।

ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया

चित्र
 ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया ___________________________राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वाधान में आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में चल रहे द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सचिव श्री रामलाल महला, लीडर ट्रेनर प्रभु दयाल कुमावत, सहायक सचिव फूल मोहम्मद, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा भादरमल लौरा ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आज विश्व ओजोन परत संरक्षण पर विस्तार से अपने विचार रखें प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा ने सभी स्काउट व आए हुए स्काउट मास्टर और स्काउट इंचार्ज  को ओजोन परत संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्काउटस की भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। एवं पर्यावरण रैली निकाली गई ।कार्यक्रम में हनुमान प्रसाद सिंगल सहायक जिलाकमिश्नर ,जगदीश प्रसाद कुमावत ,मोहन सिंह महला,तुलसीराम कुमावत, अजय कुमार डमोलीया ,संजय कुमार रोहिल, अंकित कुमार आदि उपस्थित...