सिहोट बड़ी में विश्व ओजोन दिवस मनाया।*
*सिहोट बड़ी में विश्व ओजोन दिवस मनाया।*
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी व स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने विश्व ओजोन दिवस वर्ष 2025 की थीम "फ्रॉम साइंस टू ग्लोबल एक्सन" के आधार पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जिसमें पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता सहित एक कार्यशाला का आयोजन करवाते हुए बीसीआई हेमन्त शर्मा ने आइसीटी लैब में प्रोजेक्टर पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाते हुए विद्यार्थियों को ओजोन परत को सुरक्षित रखने वाले तथा हानी पहुंचाने वाले कारकों से अवगत करवाया गया। साइंस टीचर सुमन राहर ने ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले मुख्य कारकों में प्लास्टिक जैसे मानव निर्मित हानिकारक पदार्थों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सरपंच ओमप्रकाश जांगिड़ ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया बंद करने का आह्वान किया वहीं विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर प्रभु दयाल जांगिड़ ने प्रदुषण मुक्त समाज बनाने पर बल दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लीला वर्मा तथा द्वितीय स्थान पर पूनम कंवर रही।इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें