सीकर जिले के एकमात्र बांध ,रायपुर बांध के बांध में दरारें आ चुकी,, हादसा कभी भी हो सकता है**

 *सीकर जिले के एकमात्र बांध ,रायपुर बांध के बांध में दरारें आ चुकी,, हादसा कभी भी हो सकता है**


***

सीकर जिले का एकमात्र बांध बांध जो की रायपुर बंद है वह ईश्वर मानसून की अतिवृष्टि के कारण लबालब भरकर वर्तमान में झरने के रूप में चल रहा है । नीमकाथाना के आसपास के युवाओं में जों अपने आप को स्मार्ट समझने वाले महानुभाव वहां पर जाकर पिकनिक मना रहे हैं । जो की सरासर  गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए। 

ऊपर से बांध की पाल पर फोटो अनुसार दरारें आ चुकी। और दरारों में से सूखी मिट्टी निकाल कर झरने में बह रही है । इसी से अंदेशा लगाया जा सकता है कि बांध की पाल कभी भी धराशाई हो सकती है। इसे सीकर सिंचाई विभाग  अविलंब अपने नियंत्रण में लेवें,जिससे कि कोई जनहानि भी ना हो। और वहां पर  पिकनिक स्थल जो वर्तमान में बन गया है वह भी समाप्त करें।। और बांध को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास किये जावे ,, जिससे अमृत रूपी पानी व्यर्थ में नहीं बहे।।।।।

रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना, राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई