डीएमएफटी के दस वर्ष: प्रश्नोत्तरी का आयोजन, विजेताओं को मिले चेक तो खिले चेहरे

 डीएमएफटी के दस वर्ष: प्रश्नोत्तरी का आयोजन, विजेताओं को मिले चेक तो खिले चेहरे



राजसमंद / पुष्पा सोनी


 डीएमएफटी के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गांधी सेवा सदन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

इस प्रश्नोत्तरी में राजसमंद के इतिहास, कला, संस्कृति, पर्यटन सहित विभिन्न विषयों पर क्विज रखे गए। 

क्विज में प्रथम रहने पर गीतांश पुरबिया को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। साथ ही द्वितीय स्थान पर रहे विक्रम सिंह राठौड़ को 4000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। ऐसे ही तृतीय स्थान पर प्रियंका कुँवर, रजनी माहेश्वरी, दिव्यांशी सियाल को 3000-3000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। 

उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के साथ-साथ डीएमएफटी फंड की विस्तृत जानकारी देकर सभी का ज्ञानवर्धन किया। जिला कोषाधिकारी ने जिले के समग्र विकास में इस फंड की अहमियत पर प्रकाश डाला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई