नवीनतम एस-आईवीएल तकनीक से 65 वर्षीय गंभीर हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन, पारस हेल्थ के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी के किया सफल उपचार

नवीनतम एस-आईवीएल तकनीक से 65 वर्षीय गंभीर हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन, पारस हेल्थ के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी के किया सफल उपचार उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आज के समय में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि कुशल चिकित्सकों से सही समय पर इलाज लिया जाए तो जटिल शारीरिक समस्याओं से प्रभावित मरीज की जान बचायी जा सकती है। लेकसिटी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पारस हेल्थ अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 65 वर्षीय महिला का हार्ट अटैक और अन्य मुश्किल स्थितियों के बावजूद सफल इलाज किया है, मरीज अभी पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी हो गयी है। मरीज हृदय रोग के साथ लम्बे समय से जटिल किडनी रोग, डायबिटिज, दोनों फेफड़ों में इओसिनोफिलिक निमोनिया और ब्रेन संबंधित शारीरिक समस्याओं का सामना कर रही थी। मरीज 20 साल से मधुमेह, थायरॉयड और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रही थी, इस कारण उसकी किडनी कमजोर हो गई थी और 6 साल से एमएच डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। दो बार ब्रेन का ऑपरेशन हो चुका था और घुटने का भी रिप्लेसमेंट हुआ था। इस साल मई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे स्...