संदेश

जून 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवीनतम एस-आईवीएल तकनीक से 65 वर्षीय गंभीर हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन, पारस हेल्थ के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी के किया सफल उपचार

चित्र
 नवीनतम एस-आईवीएल तकनीक से 65 वर्षीय गंभीर हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन, पारस हेल्थ के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी के किया सफल उपचार उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आज के समय में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि कुशल चिकित्सकों से सही समय पर इलाज लिया जाए तो जटिल शारीरिक समस्याओं से प्रभावित मरीज की जान बचायी जा सकती है। लेकसिटी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पारस हेल्थ अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 65 वर्षीय महिला का हार्ट अटैक और अन्य मुश्किल स्थितियों के बावजूद सफल इलाज किया है, मरीज अभी पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी हो गयी है। मरीज हृदय रोग के साथ लम्बे समय से जटिल किडनी रोग, डायबिटिज, दोनों फेफड़ों में इओसिनोफिलिक निमोनिया और ब्रेन संबंधित शारीरिक समस्याओं का सामना कर रही थी। मरीज 20 साल से मधुमेह, थायरॉयड और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रही थी, इस कारण उसकी किडनी कमजोर हो गई थी और 6 साल से एमएच डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। दो बार ब्रेन का ऑपरेशन हो चुका था और घुटने का भी रिप्लेसमेंट हुआ था। इस साल मई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे स्...

स्काउटिंग गाइडिंग अनुशासन, सेवा भावना सिखाती है- जिलाधीश*

चित्र
 *स्काउटिंग गाइडिंग अनुशासन, सेवा भावना सिखाती है- जिलाधीश*   *रोवर रेंजर ट्रैकिंग एवं साहसिक शिविर प्रारम्भ*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य स्तरीय रोवर रेंजर ट्रैकिंग एवं साहसिक शिविर के शुभारंभ अवसर पर कांगड़ा जिलाधीश श्री हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओ में अनुशासन, समर्पण, सेवा भावना का विकास होता है। उन्होंने ट्रैकिंग, हाईकिंग के माध्यम से संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने पर दिया । शिविर संचालक सहायक राज्य संगठन आयुक्त बी. एस. राजपुरोहित ने स्वागत करते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश के रोवर स्काउट, रेंजर गाइड हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलो को ट्रैकिंग, भ्रमण के माध्यम से जानेंगे। सी. ओ. स्काउट एल. आर. शर्मा ने शिविर कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला कमिश्नर स्काउट हरबंत सिंह ने हिमाचल प्रदेश संगठन की जानकारी दी । शिविर में विपिन पटियाल, अतुल कटोज, रेणुका गुप्ता, निशा, करण सिंह ठाकुर, सी. ओ. स्काउट गिरिराज गर्ग, गजेंद्र त्यागी, दीपेश शर्मा, रितु शर्मा, प्रियंका कुमारी ने शिविर कार्यक्रमों ...

विशाल गुब्बारा डांस प्रतियोगिता आयोजित नीलम एवं भावना विजेता रहे

चित्र
 विशाल गुब्बारा डांस प्रतियोगिता आयोजित नीलम एवं भावना विजेता रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में बालक बालिकाएं विभिन्न प्रकार के हुनर सीख रहे हैं । इसके साथ शिविर में बालक बालिकाओं के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाता है इसी मनोरंजन कार्यक्रम के तहत एवं प्रतिभाओं को निखारने की दृष्टि से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक, दिनेश सैनी मनोहर लाल कृष्णा नायक कमलेश,नंदिनी मोहन लता, नीतू सेन, महेश लाटा,मुकेश सोनी, भागीरथ सिंह, मोहनलाल मौर्य सुरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज करीब 200 स्काउट गाइड व छात्र-छात्राओं, महिलाओं का गुब्बारा डांस का कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें बालक बालिकाओं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया एवं राजस्थानी, हरियाणवी ,पंजाबी गानों पर लड़के व लड़कियों पर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी । जिसमें जोड़े के रूप में नीलम व भावना प्रथम स्थान रुबीना और शाहिबा द्वितीय स्थान ,कोमल शर्मा एवं कमलेश कुमावत ...

जयपुर ग्रामीण जिला कोर कमेटी की बैठक हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी जयपुर ग्रामीण व राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व के नेतृत्व में उनके आवास पर हुई

चित्र
 जयपुर ग्रामीण जिला कोर कमेटी की बैठक हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी जयपुर ग्रामीण व राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व के नेतृत्व में उनके आवास पर हुई          बैठक में संगठन को तहसील व ग्राम स्तर तक विस्तार देने, आगामी बड़ा कार्यक्रम, 21 जून कार्यक्रम आदि पर विस्तार से चर्चा हुई सभी ने संगठन के हर कार्य में पूर्ण पुरुषार्थ के साथ कार्य करने का संकल्प लिया            बैठक में जिला प्रभारीयों में महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण, रामजीलाल शर्मा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, रामफूल गुर्जर जिला प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति, अभिजीत यादव सोशल मीडिया जिला प्रभारी,बीना शर्मा महिला जिला यज्ञ प्रभारी, मधु शर्मा शह महिला जिला प्रभारी एवं महिला जिला कोषाध्यक्ष,मूलचंद यादव शह जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, शंकर लाल सैनी जिला कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान, विष्णु दत्त शर्मा जिला योग विस्तारक, करणी सिंह पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी,...

भाग्य दोषी नहीं, कर्मों का भुगतानः प्रशांत

चित्र
 भाग्य दोषी नहीं, कर्मों का भुगतानः प्रशांत उदयपुर, 10 जून। नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा परिसर में त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम के समापन पर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि लोग प्रायः भाग्य को दोष देते हैं, जब कि वे अपने कर्मों का फल भोग रहे होते हैं। जीवन में जो भी घटित हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी जब व्यक्ति अपने पर लेने लगेगा, सफलता तभी से उसके द्वार पर दस्तक देना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वयं से साक्षात्कार कर अपनी कमियों को पहचाने और ध्यान लगाकर उन्हें दूर करें। जीवन में बदलाव के लिए यह बहुत जरुरी है। कार्यक्रम में निःशुल्क सर्जरी, कृत्रिम हाथ-पैर व लगवाने के लिए विभिन्न प्रांतों से आए दिव्यांगजन व उनके परिजनों ने भी अपनी समस्याएं और जिज्ञासाएं साझा की। अग्रवाल ने कहा कि नर में नारायण के सहज दर्शन के लिए सेवा का पथ सबसे सरल है। घर से निकलते वक्त संकल्प करें कि अपने दैनन्दिन कार्य के साथ दूसरों की सेवा का भी कोई एक कार्य जरूर करेंगे। धन या पद से मानव बड़ा नहीं होता। जिसने क्रोध, हिंसा, अहंकार का त्याग कर वाणी में संयम और व्यवहार मे...

पुलिस दिवस समारोह 2024" के अवसर पर 11 जून को फतहसागर की पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन का वादन

चित्र
 "पुलिस दिवस समारोह 2024" के अवसर पर 11 जून को फतहसागर की पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन का वादन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हर वर्ष राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 16 अप्रेल को आयोजित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव-2024 की आचार संहिता प्रभावी होने तथा समस्त पुलिस बल के चुनाव कार्यो में व्यस्त होने से पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार 12 जून को पुलिस लाईन, उदयपुर के परेड ग्राउण्ड में रेन्ज स्तरीय "पुलिस दिवस समारोह 2024" का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सेरेमोनियल परेड का आयोजन एवं परेड के पश्चात उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारीगण एवं पुलिस कार्मिकों को सर्वोत्तम/अति उत्तम/उत्तम सेवा चिन्ह एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त डीजीपी डिस्क महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेन्ज उदयपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा प्रदान किये जायेंगे। पुलिस दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी, ब्लड डोनेशन कैम्प, पौधारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। इस अवसर पर आमजन व युवाओं के पुलिस से जुडाव व पुलि...

कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन

चित्र
 कला आश्रम आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर द्वारा चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। शारीरिक एवं मानसिक विकास की वृद्धि करने के साथ ही यह बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। हर माह के पुष्य नक्षत्र के दिन बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्णप्राशन कराना फायदेमंद माना गया है। चिकित्सालय में डॉ. रितुराज प्रजापति के नेतृत्व में स्वर्णप्राशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 16 बच्चों का स्वर्णप्राशन किया गया।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सदस्यों ने महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्वक मनाई

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सदस्यों ने महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्वक मनाई महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेने का संकल्प लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तो प्रावधान में आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रांगण में देश के महान सपूत महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि राजवीर सिंह शेखावत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, शकुंतला व्याख्याता मारु स्कूल सीकर की अध्यक्षता, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सबसे पहले स्काउट गाइड प्रार्थना व महाराणा प्रताप जी के चित्र पर धूप दीप एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह कविया, नंदिनी कुमावत के नेतृत्व में महाराणा प्रताप जी की जीवनी पर शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई, घनश्याम कविया ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर कविता प्रस्तुत की, राजवीर सिंह शेखावत ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे मेवाड़ के स्वाभिमान के लिए वे म...

अभिरुचि शिविर के संभागियों ने किया सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध रैली एवं वन विभाग नर्सरी का भ्रमण

चित्र
 अभिरुचि शिविर के संभागियों ने किया सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध रैली एवं वन विभाग नर्सरी का भ्रमण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के संभागों ने आज पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से सिंगल उसे प्लास्टिक निषेध जन चेतना रैली का आयोजन किया जो की सिल्वर जुबली रोड, कलेक्ट्रेट ,कल्याण सर्किल, बजाज सर्कल से स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पहुंची , वहां से जिला मुख्यालय के पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया वहां पर क्षेत्र की पूरा सामग्रियों के बारे में जनता से अध्ययन किया। वहां से वन विभाग की देवीपुरा नर्सरी पहुंचे, वहां पर पोधे लगाने के लिए थैलिया तैयार करना व्हाइट हाउस ग्रीन हाउस हॉर्टिकल्चर सिस्टम से तैयार किए जाने वाले पौधों के बारे में जानकारी प्रदान की व उसके साथ-साथ नर्सरी में जो पौधे तैयार हो रहे है उनके बारे में जानकारी नर्सरी प्रभारी उर्मिला ने बताया अन्य कर्मचारियों ने पौधों के लिए खाद मिट्टी तैयार करने की विधियो के ...

राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा श्रीमाधोपुर में राधेश्याम शर्मा जिला अध्यक्ष पेंशनर समाज व पुरुषोत्तम भारद्वाज जिला संगठन मंत्री की अध्यक्षता में गोपीनाथ मंदिर श्रीमाधोपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया

चित्र
 राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा श्रीमाधोपुर में राधेश्याम शर्मा जिला अध्यक्ष पेंशनर समाज व पुरुषोत्तम भारद्वाज जिला संगठन मंत्री की अध्यक्षता में गोपीनाथ मंदिर श्रीमाधोपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में बड़ी संख्या में पेंशनर पधारे एवं अपनी-अपनी समस्याएं बताई समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर किया गया तथा राज्य स्तर की समस्याएं नोट कर राज्य स्तर पर भेजी जायेगी उपशाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद त्यागी द्वारा श्री राधे श्याम शर्मा व पुरुषोत्तम भारद्वाज का स्वागत किया गया पेंशनरों की मुख्य रूप से मांग रही 65 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर कम से क्रमस पांच 10 15 प्रतिशत की वृद्धि पेंशन में की जाने की मांग रखी तथा श्रीमाधोपुर से नीमकाथाना रोडवेज बस चलाने की मांग रखी क्योंकि जिला मुख्यालय नीमकाथाना होने से श्रीमाधोपुर से नीमकाथाना आवागमन के लिए रोडवेज बस संचालन होना चाहिए। अंत में राधेश्याम शर्मा जिला अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।