ग्राम सेवा सहकारी समितियों की बढ़ेगी भण्डारण क्षमता 05 गाँवों में 100 मिट्रिक टन क्षमता के बनेगें गोदाम, 60 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत कोटपूतली, 19 नवम्बर 2022 राज्य सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्रालय ने क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अनुशंषा पर कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में फसलों की भण्डारण क्षमता में बढ़ोतरी हेतु 60 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की है। निजी सचिव सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली विधानसभा की टोरडा, दांतिल, भैंसलाना, चिमनपुरा व मांजुकोट स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मिट्रिक टन भण्डारण क्षमता के गोदाम बनाये जायेगें। इसके लिए प्रत्येक गोदाम के 12 लाख रूपयों के हिसाब से कुल 60 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं दुसरी ओर गृह राज्यमंत्री यादव की अनुशंषा पर सहकारिता मंत्रालय ने ग्राम कल्याणपुरा कलां, दांतिल व ढ़ाढ़ा की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नवीन कस्टम हायरिंग केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति भी प्रदान की है। इससे लघु एवं सीमांत किसानों को महंगे कृषि यंत्र व उपकरण जैसे ट्रैक्टर, थ्...