संदेश

जनवरी 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लेसवा खेजरोली में वार्षिकोत्सव का आयोजन

चित्र
 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लेसवा खेजरोली में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरोज गोस्वामी द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खेजरोली के सरपंच श्री मदन बाबाजी पंचायत समिति सदस्य श्री सीताराम यादव एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा रहे इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदा रामपुरा के प्रधानाध्यापक श्री रामस्वरूप हरितवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा के प्राध्यापक श्री संतोष कुमार शर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूरौला के प्रधानाध्यापक श्री शिवरतन शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बराला की ढाणी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेजरोली की अध्यापिका श्रीमती सुमन यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंट गढ़ा के अध्यापक श्री सोहन लाल सैनी राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय खेजरोली के अध्यापक श्री मोहन लाल यादव वह स्थानीय विद्यालय के अध्यापक श्री बोदु राम जाट श्रीमती उर्मिला वर्मा श्री राम प्रकाश बुनकर श्री ओम प्रकाश श्री जितेंद्र पूनिया भारी संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित थे इस अवसर पर...

एक्ट्रेस प्रोडूसर बीना वर्मा(रिंकी )की फ़िल्म "नो सॉरी "की डबिंग हुई पूरी

चित्र
 एक्ट्रेस प्रोडूसर बीना वर्मा(रिंकी )की फ़िल्म "नो सॉरी "की डबिंग हुई पूरी फ़िल्म मे बीना का करेक्टर दबंग पुलिस वाली का है, इस फ़िल्म मे स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट की टीम ने कम्प्लीट किया है फ़िल्म के डारेक्टर (कुमार गौतम ) है इस फ़िल्म के राइटर प्रोडूसर है हसीर खान फ़िल्म में कोरियोग्राफर किया आकाश कनौजिया ने और आकाश का नो सॉरी मे दमदार अभिनय भी है फ़िल्म के मुख्य नायक है श्याम दीवाना मुकेश शर्मा और अन्य कलाकार जैसे चांदनी, शाबान अंसारी, मुजीब खान, सुरेन्द्र भार्गव आदि कलाकार है यह फ़िल्म परिवारिक है इस फ़िल्म के एडिटर "उदित फिल्म्स, कैमरा,दीपक वर्मा कुमार, गौतम की यह धमाके दार फ़िल्म नो सॉरी मार्च मे होगी रिलीज।

वार्षिक उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया

चित्र
 वार्षिक उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी जाजोद में आज वार्षिक उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। भारी संख्या में ग्रामीण जन की उपिस्थिति में समारोह का आगाज़ सरपंच महेंद्र कुड़ी एवं विशिष्ट अतिथि ख्याली राम लाटा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने देश भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विधालय के पूर्व छात्रों की मित्र मंडली के डॉ. विनोद गुप्ता, प्रभारी सीएचसी रींगस, फूल चंद जांगिड़ ए . ई . एन . रींगस, व्याख्याता देशराज सिंह , जे . पी . लाटा, सचिवालय सेवा के शशि प्रकाश लाटा इत्यादि ने बच्चो को फल मिठाई और पानी की बोतल वितरित किए। श्याम सुंदर लाटा ने 25 कुर्सी भेट की तथा शब्द प्रकाश, महेश कुमार वर्मा ने एक आलमारी भेट की है। मुख्य वक्ता ख्याली राम लाटा ने बताया कि यह छोटा सा गांव खेड़ी सदैव ही शिक्षा मे अग्रणी रहा है। यहां के संस्कृत, आर्युवेद, वैदिक गणित के विद्वानों ने बहुत नाम कमाया और गांव का नाम रोशन किया था, एक जमाने में खेड़ी को लघु काशी कहा जाता था। अब फिर से हमारे हीर...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुरा चारणवास गोविंदगढ़ में वार्षिकोत्सव का आयोजन

चित्र
 आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुरा चारणवास गोविंदगढ़ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार मीणा द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच अमरपुरा श्री गजानंद यादव उप सरपंच श्री श्रवण जी पूर्व सरपंच जगदीश जी डूडी प्रभात जी पूरणजी मुवाल अजीत सिंह शेरावत एडवोकेट करणी सिंह शेखावत एडवोकेट पवन प्रजापत उपस्थित रहे इस अवसर पर भामाशाह श्री सोमेंद्र बारहट द्वारा विद्यालय की जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता की उपविजेता टीम का स्पोर्ट्स किट देकर वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यालय में श्रीमती संतोष मीणा श्रीमती ममता मंडवारिया श्री सांवरमल मीणा श्री जोधा राम रेगर श्री भजन लाल जाट श्री गजराज बुटोलिया श्री विनोद कुमार यादव श्री योगेश देवंदा श्री रोशन मीणाश्रीमती शीला वर्मा श्रीमती हंसा मीणा श् श्रीमती कमलेश कुमारी शर्मा दीपक कुमार वह भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित भामाशाह ओं का माला व साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में कौशल भारत विकास के तहत कौशल भारत प्रशिक्षण सेमिनार का हुआ आयोजन*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में कौशल भारत विकास के तहत कौशल भारत प्रशिक्षण सेमिनार का हुआ आयोजन* *स्किल काउंसलिंग के असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल मल्होत्रा ने दिया प्रशिक्षण* *लक्ष्मणगढ़* आज 28 जनवरी 2023 को श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में आज मे "skill development " seminar का आयोजन किया गया l *इस अवसर पर निखिल मल्होत्रा जो कि apparel, made ups & home furnishing skill council के असिस्टेंट डायरेक्टर व मोहिनी देवी गोयनका महाविद्यालय के राकेश बुडानिया ऋषि कुल विद्यापीठ के चेयरमैन विकास चूड़ी वाला सचिव संगीता चूड़ी वाला शिक्षाविद गिरधारीलाल शर्मा प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा मंचासीन रहे* l महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में विनायक बीएड कालेज, मोहिनी देवी गोयनका बीएड कॉलेज, शेखावाटी बीएड कालेज, तोदी बीएड कालेज व मरुधरा बीएड कालेज के प्रशिक्षणार्थी अनेक अभिभावक नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l *निखिल मल्होत्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को विविध कौशल सिखाएं तथा प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वे B.Ed के साथ विविध कौशल सीख करके अपने हुनर को ओर भी निखार सकते हैं तथा अपने जीवन को और अधि...

पद्मश्री लक्ष्मण सिंह का लक्षमनगढ में हुआ अभिनंदन*

चित्र
 *पद्मश्री लक्ष्मण सिंह का लक्षमनगढ में हुआ अभिनंदन* लक्ष्मणगढ़।जलसंरक्षण हेतु हाल ही में भारत सरकार द्वारा जल संवर्द्धन के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित लक्ष्मण सिंह का शारदा सदन पुस्तकालय में अभिनंदन किया गया ।            शिक्षाविद् आचार्य नटवरलाल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष रामावतार पंवार व मंगलाचरण पं. रवि जोशी ने किया कार्यक्रम में पद्मश्री लक्ष्मण सिंह खंगारोत को शाल, श्रीफल एवं यज्ञोपवीत तथा पुस्तकालय साहित्य देकर अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया | इनके साथ जोबनेर रावल संग्राम सिंह, दूदू ठिकाना के भूपेन्द्र सिंह व ग्रामविकास नवयुवक मंडल लापोड़िया के साथ सुरेश कुमार का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेश मिश्र, अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार विश्व बैंक, कुंज बिहारी जोशी, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत, बगडिया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, शेखावाटी सन्मार्ग के संपादक शशिकांत जोशी, राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित छगन शास्त्री, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार...

हाथ_से_हाथ_जोड़ो यात्रा को सांसद डांगी ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ

चित्र
 हाथ_से_हाथ_जोड़ो यात्रा को सांसद डांगी ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ   आबूरोड। पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश से हर बूथ तक शुरू की गई हाथ_से_हाथ_जोड़ो यात्रा को आबूरोड शहर में सांसद नीरज डांगी ने वर्चुअल ऑन लाईन हरी झंडी दिखा शुभारंभ किया और उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डांगी ने आहान किया कि वह घर घर जाकर गहलोत सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दें और किस तरीके से केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन को महंगाई और बेरोजगारी की राह पर लाकर खड़ा किया है इस बारे में बताएं जिसके पश्चात नगर अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी नूर मोहमद अर्चना शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई यात्रा अंबाजी चौराहे से होते हुए मुख्य सदर बाजार से सब्जी मंडी पुरानी नगरपालिका होती हुई स्टेशन चौराहे से वैदिक कन्या विद्यालय मतदान केंद्र तक पैदल-पैदल जन सं...

कर्नल राज्यवर्धन ने रेवाडी-फुलेरा ट्रेन के मदार स्टेशन तक विस्तार पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

चित्र
 *कर्नल राज्यवर्धन ने रेवाडी-फुलेरा ट्रेन के मदार स्टेशन तक विस्तार पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। *  *संवाददाता गौरव पारीक* भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन का मदार स्टेशन तक विस्तार होने पर खुशी जाहिर करते हुए इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि फुलेरा से अजमेर के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन जाने से यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी गौर तलब है कि गाडी संख्या 19618 रेवाड़ी-मदार रेल सेवा 27 जनवरी से रेवाड़ी से प्रारम्भ होकर 14ः10 बजे फुलेरा स्टेशन पर पहुंचेगी, इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19617 मदार से रवाना होकर 18ः20 बजे फुरेला स्टेशन पर पहुंचेगी।

रातों रात फिर बनी दुकान इंद्रा बाजार में अवैध निर्माण कार्य चालू

चित्र
 रातों रात फिर बनी दुकान  इंद्रा बाजार में अवैध निर्माण कार्य चालू जयपुर । इंद्रा बाजार अवैध निर्माण का बाजार यहां दुकान का निर्माण जोरों पर चालू है लागतार निगम में शिक्यतो के बाद भी पहले 137और अब दुकान नंबर 80 पर उपर निगम के नियमो की धजिया उदाते हुए निर्माण हो रहा है रातों रात इंद्रा बाजार में निर्माण कार्य हो रहा है पुलिस को नहीं दिख रहा क्या कारण है निगम कारवाही नही कर रही । क्या किसी बड़े नेता का है साथ  क्यों लिखित शिकायत के बाद भी नहीं की निगम ने कारवाही  देगा जवाब कोन ? पड़े अगले अंक में और निर्माण जिसमे क्या निगम, पुलिस ,विजलेंस ,हैरिटेज निगम करेगा इंद्रा बाजार में करवाई  हमे ने दी सूचना फोटो के साथ टाइम डेट लोकेशन के साथ  अब निगम की बारी