समाजसेविका मीना जैन की पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित 103 युनिट रक्त एकत्रित - 450

*समाजसेविका मीना जैन की पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित 103 युनिट रक्त एकत्रित - 450 * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर !आज 6 जुलाई , 2025 को प्रसिद्ध समाजसेवी ज्ञानचंद जैन की धर्मपत्नी समाजसेविका स्व. मीना जैन की पंचम पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट, मानसरोवर में किया गया। शिविर संयोजक ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि रक्त दान शिविर में 103 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर में 450 लोगो ने लाभ लिया। स्व. मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन प्रोफेसर आईपी जैन एवं श्रीमती मृदुला जैन द्वारा किया गया। मुख्य संयोजक लोकेश सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, संयुक्त मंत्री जिने...