संदेश

जुलाई 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजसेविका मीना जैन की पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित 103 युनिट रक्त एकत्रित - 450

चित्र
 *समाजसेविका मीना जैन की पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित 103 युनिट रक्त एकत्रित - 450 * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर !आज 6 जुलाई , 2025 को प्रसिद्ध समाजसेवी  ज्ञानचंद जैन की धर्मपत्नी समाजसेविका स्व. मीना जैन की पंचम पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट, मानसरोवर में किया गया।  शिविर संयोजक ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि रक्त दान शिविर में 103 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर में 450 लोगो ने लाभ लिया।  स्व. मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि  प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन प्रोफेसर आईपी जैन एवं श्रीमती मृदुला जैन द्वारा किया गया। मुख्य संयोजक लोकेश सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, संयुक्त मंत्री जिने...

रितेश पांडे और आस्था तिवारी ने वाराणसी में कंप्लीट किया 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग

चित्र
 रितेश पांडे और आस्था तिवारी ने वाराणसी में कंप्लीट किया 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ   भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और नवोदित अदाकारा आस्था तिवारी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग वाराणसी में कंप्लीट हो गई है। माँ विंध्यासिनी फ़िल्म क्रिएशन प्रस्तुत शिवोहम एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर के तले बनाई जा रही इस फ़िल्म के कुशल निर्देशन की जिम्मेदारी मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर धीरू यादव संभाल रहे हैं। उनके कुशल निर्देशन में फैमिली ड्रामा से भरपूर भोजपुरी फिल्म 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में बिग लेबल पर की गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे और आस्था तिवारी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके बीच रोमांटिक व रोमांचक केमिस्ट्री दिखने वाली है। इस फ़िल्म में उनकी बेस्ट बॉन्डिंग ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाली है। वहीं दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय और सुशील सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। साथ ही महेश आचार्य, अनूप अरोरा, ...

डा. दौलत सिंह कोठारी के जन्म दिवस पर उनके कार्यों और दर्शन को याद किया गया

चित्र
 डा. दौलत सिंह कोठारी के जन्म दिवस पर उनके कार्यों और दर्शन को याद किया गया  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  मेवाड और भारत के महान सपूत पद्मविभूषण दौलत सिंह कोठारी के 119वे जन्म दिवस पर विज्ञान समिति व डा.  दौलत सिंह कोठारी संस्थान के सदस्यों ने इस महान वैज्ञानिक की फ़तह सागर पाल एवं बायोटेकनोलोजी विभाग के बाहर लगी आदम क़द प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् सभा आयोजित कर स्मरण किया । डॉ सुरेन्द्र  पोखरणा और महेन्द्र मेहता ने गत पृथ्वीदिवस पर घोषित “कोठारी आईनस्टिन पर्यावरण चेतना अभियान “  के बारे में जानकारी दी और बताया कि पर्यावरण की रक्षा और पृथ्वी के संभावित छट्ठे महा विनाश को रोकने के लिये डा. डी एस कोठारी और अल्बर्ट आइंस्टीन के द्वारा सुझाये गये मार्ग का अनुसरण करना होगा जिसमें विज्ञान के  साथ अंहिंसा, धर्म और आध्यात्म पर भी  ज़ोर दिया गया है । यह भी जानकारी दी गयी कि डा. डी एस कोठारी के प्रयासों से स्थापित और विकसित रक्षा अनुसंधान संस्थान  में हो रहे कार्यों के कारण, भारत अब रक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है । जिस...

सुभाषचंद्र नेहरा की स्मृति में स्काउट गाइड मुख्यालय फतेहपुर में किया पौधारोपण

चित्र
 सुभाषचंद्र नेहरा की स्मृति में स्काउट गाइड मुख्यालय फतेहपुर में किया पौधारोपण   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  स्थानीय संघ फतेहपुर के सम्मानित आजीवन सदस्य एवं स्काउटर स्वर्गीय सुभाषचंद्र नेहरा की स्मृति में प्रधान इस्लाम खान की अगुवाई में समाज सेवी महावीर प्रसाद भोजदेशर तथा व्यवसायी रिछपाल जांगिड के सानिध्य में स्थानीय संघ मुख्यालय प्रांगण में पौधारोपण करते हुए 35 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुनीत कार्य किया |पर्यावरण चिंतक एवं गाइडर भारतीय शिक्षा संस्थान की सचिव डा०शबनम भारतीय की प्रेरणा एवं सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया|इस अवसर पर समाज सेवी महावीर प्रसाद भोजदेशर तथा व्यवसायी रिछपाल जांगिड ने स्काउट आंदोलन में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए आजीवन सदस्य बने |इस कार्यक्रम में स्काउटर अर्जुन लाल शर्मा,सुभाष चंद्र,सुनील कुमार धनराज महर्षि,फारुख अली,सीताराम सैनी,ईश्वर सिंह नेहरा सहित राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के अनेक शिक्षकों का शानदार सहयोग रहा |कार्यक्रम के अंत में मोतीराम महिचा प्रीएएलटी स्काउटर ने सभी का आभार प्रकट किया |

शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व यौमे आशूरह*

चित्र
 *शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व यौमे आशूरह* *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* मया बाजार में अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में मजलिस की जिसमें मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी, हाफिज परवेज आलम, हाफिज नबी हुसैन, मौलाना अब्दुल सलाम साहब अकबरपुरी,एवं मौलाना पैकर रज़ा अजहरी ने सरकार इमाम हुसैन की सहादत की शान में नातिया कलाम पेश किये।मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी ने सरकार इमाम हुसैन के बयानात पेश किये। जुलूस वा कर्बला में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम , मुसलमानों के लिए बेहद गम भरा होता हैं, मोहर्रम का महीना, पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी कर्बला की जंग में शहीद हुए थे, उन्हीं की याद में मनाया जाता हैं मोहर्रम का पर्व यौमे आशूरा। आज दोपहर बाद से खिच्चर वा छबील का वितरण सरकार इमाम हुसैन की शान में शाम तक चलता रहा। अन्त में मया बाजार के कर्बला में 06:30 बजे कनकपुर प्राइमरी स्कूल के पीछे बेलाताली में ताजिये दफन हुये। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, मोहम्मद कैफ़ इदरीशी, समसुद्दीन, चांद बाबू, मोहर्रम अली, मो...

आज नीमकाथाना के निकटवर्ती भूदोली रोड पर भारी अनियंत्रित ने ली युवक की जान*

चित्र
 *आज नीमकाथाना के निकटवर्ती भूदोली रोड पर भारी अनियंत्रित ने ली युवक की जान* ***** आज नीमकाथाना के समीपवरती ग्राम भूदोली के निकट अनियंत्रित भारी वाहन ट्रोलें ने एस ,एन ,के, पी, महाविद्यालय के सामने चस्का चाय बनाने वाले युवक सुभाष गुर्जर की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।  जैसा कि परिजनों ने बताया, कि युवक एक किराए की दुकान पर चाय की दुकान चला कर पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। *वह दीपक आज हमेशा के लिए बुझ गया*  सुभाष गुर्जर के परिजनों ने बताया, कि जो बाइट में बोल भी रहे हैं ।नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में इन खनन कारोबारीयों द्वारा प्रतिमाह कम पैसों में  अप्रशिक्षित ड्राइवर जो सही ढंग से देख भी नहीं सकते है   । या वें अप्रशिक्षित है।। तथा मादक पदार्थों का सेवन कर भारी वाहन सरेआम सड़कों पर बेपरवाह दौड़ा रहे हैं इन पर कोई अंकुश नहीं है।  इसलिए नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी महोदय व जिला परिवहन सीकर तथा नीमकाथाना परिवहन अधिकारी या निरीक्षक महोदय, इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर तमाम सड़कों पर अनियंत्रित गति से दौड़ा रहे, अप्रशिक्षित तमाम ड्राइवर...

नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के चहेते जुगलबंदी संवेदकों, का वास्तविक साक्ष्य, जो अब सामने आया*

चित्र
 *नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के चहेते जुगलबंदी संवेदकों, का वास्तविक साक्ष्य, जो अब सामने आया* *** सीकर जिले के वर्तमान उपखंड नीम का थाना में विगत कुछ महीनो पूर्व तक नीम का थाना जिला स्तर पर नगर परिषद एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी थे ।वर्तमान में जिला निरस्त होने के पश्चात यहां उपखंड स्तरीय अधिकारी हैं ,और शेष अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।। नगर परिषद नीम का थाना जो कि अभी लगभग 8 9 महीना से एन महोदय के और स्टाफ की भंयकर कमी से अब तक संचालित हो रहा है। 9 माहपूर्व आयुक्त श्री सुरेश चंद्र मीणा का स्थानांतरण होने के बाद एईएन महोदय ही इस संपूर्ण कार्यालय की देखरेख कर रहे हैं ।और राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन्हें वर्तमान में प्रशासक का दर्जा भी दे दिया गया ।।और अभी श्रीमान मामराज जाखड़ प्रशासक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।।।।।। लेकिन *नगर परिषद का कार्यालय  भ्रष्टाचार, जुगलबंदी ,और अनियमितताओं का अंबार का कार्यालय बना हुआ है* लगभग 25 जून को एस ट्रिपल पी राजस्थान सरकार के टेंडर पोर्टल पर एवं सीकर से प्रकाशित होने वाले अखबार उद्योग आसपास में विज्ञापन हेतु दिया गया। या ...

पं. कौशल दत्त शर्मा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि  नेपाल निहालोठ-  युनाइटेड नेशन्स से मान्यता प्राप्त "गांधी पीस फाउण्डेशन, नेपाल" ने नीमकाथाना निवासी पूर्व प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी पंडित श्री कौशल दत्त शर्मा को ज्योतिष शास्त्र, धर्मशास्त्रीय निर्णय एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने पर निहालोठ में आयोजित अतिविशिष्ट समारोह में "डॉक्टरेट" की मानद उपाधि से विभूषित किया है।  बांसठ वर्षीय डॉ. कौशल दत्त शर्मा लम्बे समय से शिक्षाजगत ज्योतिषशास्त्र धर्मशास्त्र समाजसेवा के साथ जनहित के अनेकों क्षेत्रों में सफल एवं प्रभावी कार्य कर रहे हैं। श्री शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर अनेक सामाजिक संगठनों प्रबुद्ध शिक्षाविदों माननीय संस्थाप्रधानों एवं संस्कृत प्रेमियों बहुत बहुत बधाईयां दी हैं। सम्मानित होने के बाद आज घर पहुंचने पर क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिकों प्रियजनों परिवारजनों एवं प्रियशिष्य जनों ने भावभीनी स्वागत किया। जिन उपलब्धियों के लिए डा. कौशल दत्त शर्मा को डाक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है वो अनुकरणीय है। गांधी पीस फ...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में जुलाई सेशन के इग्नू पाठ्यक्रम के प्रवेश शुरू

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में जुलाई सेशन के इग्नू पाठ्यक्रम के प्रवेश शुरू । स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 के समन्वयक डॉ. जितेंद्र कांटिया ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के विभिन्न कोर्स, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए फ्रेश व रि रजिस्ट्रेशन की - प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉ कांटिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए इग्नू में लगभग 300 कार्यक्रम उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थियों के लिए डीईसीई प्रारंभिक - बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा में - डिप्लोमा प्रोग्राम भी इस अध्ययन केंद्र पर संचालित है। इग्नू की ओर से एससी व एसटी वर्ग के - छात्र-छात्राओं को स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। वहीं इस वर्ग के विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी छात्रवृति योजना का लाभ भी दिया जाएगा। प्रवेश आवेदन इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमीशन पोर्टल की ओर से ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। नए एडमीशन की अंतिम तिथि 1...

संभागीय स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ*

चित्र
 *संभागीय स्तर  प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ* उदयपुर (राजस्थान)-उदयपुर संभागीय स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आर एन टी मेडिकल कॉलेज  में रखा गया! जिसमें उदयपुर संभाग के समस्त बहुजन समाज के 280 प्रतिभाओं ने भाग लिया जिन्होंने 10/12 वी 70% फीसदी से ऊपर लाए! इन सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया!90% से ऊपर प्रतिभाएं को मोमेंटो व संविधान की किताब देकर सम्मान दिया गया!मच की अध्यक्षता भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कुंदन खोकावत व संचालन प्रवक्ता अनिल पणोंर व चेतन मेघवाल ने किया! मुख्य अतिथि  नाथूलाल मेघवाल पूर्व खनि अभियंता इंजीनियर को सम्मानित किया गया!  मुख्य वक्ता माया बजाज जिला शिक्षा अधिकारी, सेमारी व राहुल मेघवाल निदेशक ज्ञान ज्योति संस्थान द्वारा सभी छात्राओं को करियर गाइड लाइन द्वारा मोटिवेशन किया गया! स्वागत अभिनंदन बाबू लाल घावरी ने किया व कार्यक्रम के आखरी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन मेघवाल ने सभी को धन्यवाद दिया!

मलेरिया में उपयोगी है लताकरंज।

चित्र
 मलेरिया में उपयोगी है लताकरंज। लताकरंज एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। इसके बीजों में एक विशेष गुण होता है क्योंकि जब उन्हें किसी खुरदरी सतह पर रगड़ा जाता है, तो वो तुरंत गर्म हो जाते है। मलेरिया के उपचार में इस जड़ी बूटी का उपयोग काफी अच्छा है। इसे एक बहुत अच्छी ऐंठनरोधी जड़ी बूटी माना जाता है। इस जड़ी बूटी का उपयोग विभिन्न बुखारों के उपचार में बहुत अच्छा माना जाता है। पौधे के सभी भाग जैसे पत्ते, बीज, जड़ और छाल चिकित्सीय गुणों से भरपूर होते हैं। इस जड़ी बूटी का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य जटिलताओं जैसे कि शूल ज्वर, रुक-रुक कर होने वाला बुखार, मलेरिया, मासिक धर्म संबंधी समस्याओं, निमोनिया, त्वचा रोग, सूजन, फुफ्फुसीय तपेदिक आदि के उपचार में किया जाता है और यह गर्भाशय को साफ करने के लिए गर्भाशय उत्तेजक के रूप में भी काम करता है।  श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इसका वैज्ञानिक नाम सिसलपिनिया बोडके या क्रिस्टा है। जो सिसलपिनिएसी कुल का सदस्य है। यह मलेरिया के उपचार में एक प्रभावी जड़ी बूटी के रूप में जानी जाती ...

गांवों का नेशनल हाइवे 8 से सम्पर्क टूटे हुए बीत गए 5 साल, अधिकारी मौन जनजीवन प्रभावित*

चित्र
 *गांवों का नेशनल हाइवे 8 से सम्पर्क टूटे हुए बीत गए 5 साल, अधिकारी मौन जनजीवन प्रभावित* शाहपुरा विधानसभा के अमरसरवाटी क्षेत्र के नयाबास गाँव के आबादी क्षेत्र के पास पिछले 5 वर्षों से मुख्य रास्ते में पानी का भराव है जहाँ कई हादसे भी हो चुके है | इस संदर्भ में कई बार पंचायत अधिकारी ,सरपंच ,सहित स्थानीय विधायक व उच्चअधिकारीयों को अवगत भी करवाय गया पूर्व में भी न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन किसी अधिकारी जनप्रतिनिधि ने इस तरह ध्यान नहीं दिया गया इतने बुरे हालत है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 से गाँवों का सम्पर्क टुटा हुआ है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है .प्रभावित क्षेत्र में ने नयाबास,सेपटपुरा,धवली,गोनाकासर,मामटोरी कलां, मामटोरी खुर्द नवलपुरा,रून्डल,मानपुरा माचेड़ी बुरी तरह से प्रभावित है | स्थानीय निवासी कालूराम सेठी ने बताया की पूर्व में नभी इसके लिए पंचायत सरपंच सुमित्रा देवी ,विधायक मनीष यादव , पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल जी को भी अवगत करवाया गया था लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ कई बार राहगीर बाइक सवार गिर भी चुके है गनीमत है कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन सम...