रितेश पांडे और आस्था तिवारी ने वाराणसी में कंप्लीट किया 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग
रितेश पांडे और आस्था तिवारी ने वाराणसी में कंप्लीट किया 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग
वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और नवोदित अदाकारा आस्था तिवारी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग वाराणसी में कंप्लीट हो गई है। माँ विंध्यासिनी फ़िल्म क्रिएशन प्रस्तुत शिवोहम एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर के तले बनाई जा रही इस फ़िल्म के कुशल निर्देशन की जिम्मेदारी मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर धीरू यादव संभाल रहे हैं। उनके कुशल निर्देशन में फैमिली ड्रामा से भरपूर भोजपुरी फिल्म 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में बिग लेबल पर की गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे और आस्था तिवारी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके बीच रोमांटिक व रोमांचक केमिस्ट्री दिखने वाली है। इस फ़िल्म में उनकी बेस्ट बॉन्डिंग ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाली है। वहीं दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय और सुशील सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। साथ ही महेश आचार्य, अनूप अरोरा, संदीप यादव अहम किरदार दिखाई देंगे। मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म पारिवारिक व सामाजिक संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। इस फ़िल्म के निर्माता आशुतोष सिंह हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक धर्मेन्द्र यादव हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। एसोसिएशट डायरेक्टर अभिषेक दूबे, ईपी गया राज हैं। प्रोडक्शन मैनेजर योगेश पांडेय, प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रदीप सिंह हैं। स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार रितेश पांडे, आस्था तिवारी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोरा, संदीप यादव, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश पांडेय तथा बालकार ढोलू यादव आदि हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार रितेश पांडे, आस्था तिवारी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोरा, विजया लक्ष्मी सिंह, संदीप यादव, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश पांडेय, अजंली पांडेय तथा बालकार ढोलू यादव आदि हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें