संभागीय स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ*

 *संभागीय स्तर  प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ*



उदयपुर (राजस्थान)-उदयपुर संभागीय स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आर एन टी मेडिकल कॉलेज  में रखा गया! जिसमें उदयपुर संभाग के समस्त बहुजन समाज के 280 प्रतिभाओं ने भाग लिया जिन्होंने 10/12 वी 70% फीसदी से ऊपर लाए! इन सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया!90% से ऊपर प्रतिभाएं को मोमेंटो व संविधान की किताब देकर सम्मान दिया गया!मच की अध्यक्षता भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कुंदन खोकावत व संचालन प्रवक्ता अनिल पणोंर व चेतन मेघवाल ने किया! मुख्य अतिथि  नाथूलाल मेघवाल पूर्व खनि अभियंता इंजीनियर को सम्मानित किया गया!  मुख्य वक्ता माया बजाज जिला शिक्षा अधिकारी, सेमारी व राहुल मेघवाल निदेशक ज्ञान ज्योति संस्थान द्वारा सभी छात्राओं को करियर गाइड लाइन द्वारा मोटिवेशन किया गया! स्वागत अभिनंदन बाबू लाल घावरी ने किया व कार्यक्रम के आखरी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन मेघवाल ने सभी को धन्यवाद दिया!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई