आज नीमकाथाना के निकटवर्ती भूदोली रोड पर भारी अनियंत्रित ने ली युवक की जान*
*आज नीमकाथाना के निकटवर्ती भूदोली रोड पर भारी अनियंत्रित ने ली युवक की जान*
*****
आज नीमकाथाना के समीपवरती ग्राम भूदोली के निकट अनियंत्रित भारी वाहन ट्रोलें ने एस ,एन ,के, पी, महाविद्यालय के सामने चस्का चाय बनाने वाले युवक सुभाष गुर्जर की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।
जैसा कि परिजनों ने बताया, कि युवक एक किराए की दुकान पर चाय की दुकान चला कर पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। *वह दीपक आज हमेशा के लिए बुझ गया*
सुभाष गुर्जर के परिजनों ने बताया, कि जो बाइट में बोल भी रहे हैं ।नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में इन खनन कारोबारीयों द्वारा प्रतिमाह कम पैसों में अप्रशिक्षित ड्राइवर जो सही ढंग से देख भी नहीं सकते है
। या वें अप्रशिक्षित है।। तथा मादक पदार्थों का सेवन कर भारी वाहन सरेआम सड़कों पर बेपरवाह दौड़ा रहे हैं इन पर कोई अंकुश नहीं है।
इसलिए नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी महोदय व जिला परिवहन सीकर तथा नीमकाथाना परिवहन अधिकारी या निरीक्षक महोदय, इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर तमाम सड़कों पर अनियंत्रित गति से दौड़ा रहे, अप्रशिक्षित तमाम ड्राइवरों का डॉक्टर की टीम (नेत्र रोग विशेषज्ञों) द्वारा रोड़ पर चलाते समय औचक चेक करेंगे ⁉️तो सच सबके सामने होगा❓ क्योंकि वह जो प्रतिदिन की भांति अपनी चाय की दुकान खोलकर दिन भर मेहनत करके अपने घर आता था।। लेकिन दुर्भाग्य कहें या लापरवाही *वह आज घर से आया तो था लेकिन लौटेगा नहीं* यह बहुत ही मन को व्यथीत करने वाली न्यूज़ है।
अतः है नीम का थाना के उच्च अधिकारी महोदय,, इस महत्वपूर्ण मामले पर ठोस कानूनन द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही अविलंब संपन्न की जावे ।। जिससे इन सरपट अप्रशिक्षित ड्राइवरों के हाथों से कोई बेकसूर बैमौत मारे नहीं जाए , इसलिए इस विषय पर शीघ्र कार्यवाही की नितांत आवश्यकता है ।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें