श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में जुलाई सेशन के इग्नू पाठ्यक्रम के प्रवेश शुरू
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में जुलाई सेशन के इग्नू पाठ्यक्रम के प्रवेश शुरू
।
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 के समन्वयक डॉ. जितेंद्र कांटिया ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के विभिन्न कोर्स, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए फ्रेश व रि रजिस्ट्रेशन की - प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डॉ कांटिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए इग्नू में लगभग 300 कार्यक्रम उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थियों के लिए डीईसीई प्रारंभिक - बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा में - डिप्लोमा प्रोग्राम भी इस अध्ययन केंद्र पर संचालित है। इग्नू की ओर से एससी व एसटी वर्ग के - छात्र-छात्राओं को स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। वहीं इस वर्ग के विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी छात्रवृति योजना का लाभ भी दिया जाएगा। प्रवेश आवेदन इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमीशन पोर्टल की ओर से ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। नए एडमीशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। सरकार की बालिका दूरस्थ शिक्षा के तहत सभी वर्गों की किसी भी आयु की महिला व छात्रा को किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने पर फीस राशि के पुनर्भरण का लाभ मिलेगा। इस योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट rajasthan-in@online & scholarship पर उपलब्ध हैं। विभागीय वेबसाइट पर एसएसओ आईडी से लॉगिन करने के बाद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थी अंतिम तिथि तक इंतजार नहीं करते हुए शीघ्र ईमित्र अथवा अन्य किसी माध्यम से जुलाई सत्र में प्रवेश लेकर लाभान्वित हों। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के वेबसाइट http://rcjaipur.igno अथवा u.ac.in/https://ignouadmissi on samarth.edu.in/देखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें