गांवों का नेशनल हाइवे 8 से सम्पर्क टूटे हुए बीत गए 5 साल, अधिकारी मौन जनजीवन प्रभावित*

 *गांवों का नेशनल हाइवे 8 से सम्पर्क टूटे हुए बीत गए 5 साल, अधिकारी मौन जनजीवन प्रभावित*


शाहपुरा विधानसभा के अमरसरवाटी क्षेत्र के नयाबास गाँव के आबादी क्षेत्र के पास पिछले 5 वर्षों से मुख्य रास्ते में पानी का भराव है जहाँ कई हादसे भी हो चुके है | इस संदर्भ में कई बार पंचायत अधिकारी ,सरपंच ,सहित स्थानीय विधायक व उच्चअधिकारीयों को अवगत भी करवाय गया पूर्व में भी न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन किसी अधिकारी जनप्रतिनिधि ने इस तरह ध्यान नहीं दिया गया इतने बुरे हालत है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 से गाँवों का सम्पर्क टुटा हुआ है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है .प्रभावित क्षेत्र में ने नयाबास,सेपटपुरा,धवली,गोनाकासर,मामटोरी कलां, मामटोरी खुर्द नवलपुरा,रून्डल,मानपुरा माचेड़ी बुरी तरह से प्रभावित है | स्थानीय निवासी कालूराम सेठी ने बताया की पूर्व में नभी इसके लिए पंचायत सरपंच सुमित्रा देवी ,विधायक मनीष यादव , पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल जी को भी अवगत करवाया गया था लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ कई बार राहगीर बाइक सवार गिर भी चुके है गनीमत है कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन समझ नहीं आ रहा की प्रशासन कोई बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है | डॉ.अम्बेडकर मंच समिति शाहपुरा अध्यक्ष राकेश मौर्य, डॉ.अम्बेडकर मंच समिति नयाबास अध्यक्ष सुवालाल मौर्या ने कहा कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आमजन के साथ मिलकर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा | अवरुद्ध रास्ते के आसपास की कॉलोनियों के निवासियों का बुरा हाल है भरे गंदे पानी में आना जाना पड़ता है जिससे जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*