नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के चहेते जुगलबंदी संवेदकों, का वास्तविक साक्ष्य, जो अब सामने आया*

 *नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के चहेते जुगलबंदी संवेदकों, का वास्तविक साक्ष्य, जो अब सामने आया*



***

सीकर जिले के वर्तमान उपखंड नीम का थाना में विगत कुछ महीनो पूर्व तक नीम का थाना जिला स्तर पर नगर परिषद एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी थे ।वर्तमान में जिला निरस्त होने के पश्चात यहां उपखंड स्तरीय अधिकारी हैं ,और शेष अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।। नगर परिषद नीम का थाना जो कि अभी लगभग 8 9 महीना से एन महोदय के और स्टाफ की भंयकर कमी से अब तक संचालित हो रहा है। 9 माहपूर्व आयुक्त श्री सुरेश चंद्र मीणा का स्थानांतरण होने के बाद एईएन महोदय ही इस संपूर्ण कार्यालय की देखरेख कर रहे हैं ।और राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन्हें वर्तमान में प्रशासक का दर्जा भी दे दिया गया ।।और अभी श्रीमान मामराज जाखड़ प्रशासक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।।।।।।

लेकिन *नगर परिषद का कार्यालय  भ्रष्टाचार, जुगलबंदी ,और अनियमितताओं का अंबार का कार्यालय बना हुआ है* लगभग 25 जून को एस ट्रिपल पी राजस्थान सरकार के टेंडर पोर्टल पर एवं सीकर से प्रकाशित होने वाले अखबार उद्योग आसपास में विज्ञापन हेतु दिया गया। या अन्य समाचार पत्र  । जिसमें वर्णित यूबीएन नंबर और एन आई  बी नंबर दिए गए एक समान ही जो अखबार की न्यूज़ में है और एक समान ही एस ट्रिपल पी के पोर्टल पर ⁉️लेकिन जब ईमित्र के द्वारा दिए गए ,उनके यूबीएन नंबर से टेंडर कॉपी डाउनलोड की जाती है । तो वह टेंडर कॉपी हनुमानगढ़ नगर परिषद की निकल रहा है। जबकि ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए ❓ न्यूज़पेपर की कंटिग की फोटो साथ है। क्योंकि कहां हनुमानगढ़ है, उसका संभाग ही अलग है । और कहां एक उपखंड स्तर का नीम का थाना जो की सीकर जिले में है ,ऐसा अपने आप तो नहीं हुआ है ⁉️ऐसा ही विगत कई वर्षों से हो रहा होगा ❓ जिससे कि ,,*घर-घर के लो।। भर भर के लो*।। और विगत 10 वर्षों में नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका में सभी सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ते हुए संपन्न कर चुके , और उनका जुगलबंदी से पेमेंट भी उठा चुके। और अपनी सेवाएं समाप्त करके अपने घर जा चुके। इसलिए इन सब की जांच नितांत अत्यंत अनिवार्य है।  यदि राज्य सरकार ,जयपुर माननीय मुख्यमंत्री महोदय व राज्य सरकार के यूडीएच मंत्री ,,निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच हो ।।  नीमकाथाना के नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका एवं अन्य भी कई विभाग ऐसे हैं , जैसे जिस प्रकार से, नगर परिषद नीमकाथाना यह कार्यालय व्यवहार करता हैऔर कर रहा है ।।आम जन के साथ वैसा ही अन्य भी कार्यों में हो रहा है। वह भी पर्दे की ओट में❓❓❓   नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के कार्यों में ,,,चाहे उनके सभी विगत 10 वर्षों में पटटों का प्रकरण हो ,व चाहे उनके विकास कार्यों को संपन्न करने का हो ।।।  और भी नियम का थाना के जो भी सरकारी कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन संवेद_ _कों ,ठेकेदारों,एजेंसीको द्वारा संपन्न किए जाते हैं । उन विगत 10 वर्षों की यदि निष्पक्ष जांच की जाए ,तो सच जांच अधिकारी के सामने होगा।।।

शिंभू सिंह शेखावत , इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, सीकर नीमकाथाना , राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*