समाजसेविका मीना जैन की पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित 103 युनिट रक्त एकत्रित - 450
*समाजसेविका मीना जैन की पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित 103 युनिट रक्त एकत्रित - 450
* -- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर !आज 6 जुलाई , 2025 को प्रसिद्ध समाजसेवी ज्ञानचंद जैन की धर्मपत्नी समाजसेविका स्व. मीना जैन की पंचम पुण्य स्मृति में छठा स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट, मानसरोवर में किया गया।
शिविर संयोजक ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि रक्त दान शिविर में 103 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर में 450 लोगो ने लाभ लिया।
स्व. मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन प्रोफेसर आईपी जैन एवं श्रीमती मृदुला जैन द्वारा किया गया।
मुख्य संयोजक लोकेश सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, संयुक्त मंत्री जिनेश कुमार जैन, श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, पार्षद अभय पुरोहित, हरि ओम स्वर्णकार, मनोज तेजवानी, भारती लखानी, पारस जैन, समाजसेवी सुरेश जैन बांदीकुई, मोहन लाल गंगवाल, सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में मीना देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक ज्ञानचंद जैन, सलाहकार सौभाग मल जैन, वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर युवा मंडल अध्यक्ष लोकेश सोगानी, महिला मंडल अध्यक्ष भंवरी देवी, युवा मंडल अध्यक्ष सिद्ध कुमार सेठी, मंदिर समिति सदस्य पवन जैन नगीना एवं महेंद्र जैन बसवा आदि ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया । इस मौके पर उप महापौर पुनीत कर्णावट ने अपने उदबोधन में रक्तदान शिविर एवं नि शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर को मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य बताया।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने अपने उदबोधन में रक्तदान को महादान बताते हुए ट्रस्ट द्वारा गत 6 वर्षो से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एव नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन को मानव सेवा के लिए अनुकरणीय बताते हुए आयोजकों को साधुवाद दिया।
शिविर सलाहकार सोभाग मल जैन ने बताया कि शिविर में कुल 103 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं एक-एक पौधा वितरित किया गया ताकि पर्यावरण सरंक्षण में भी योगदान हो सके।
स्वास्थ्य जांच शिविर में ओम डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा बीपी, शुगर, ईसीजी, मनुश्री आई हॉस्पिटल द्वारा नेत्र परीक्षण, डाॅ. अविनाश जैन (DM) द्वारा गठिया एवं ऑटोइम्यून रोग पर परामर्श तथा देश बंधु ENT अस्पताल द्वारा नाक, कान, गला की नि:शुल्क जांच की गई।
शिविर सलाहकार सौभाग मल जैन ने बताया कि वर्ष 2020 से निरंतर यह आयोजन सेवा कार्य हेतु समर्पित रहा है, जो स्व. मीना जैन के समाजसेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने का प्रतीक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें