संदेश

जून 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदबुद्धि बालकों के साथ राहुल गांधी के जन्मदिन का केक काटकर मंदबुद्धि बालकों के साथ मनाया - निंबाड़ा

चित्र
 मंदबुद्धि बालकों के साथ राहुल गांधी के जन्मदिन का केक काटकर मंदबुद्धि बालकों के साथ मनाया - निंबाड़ा सुमेरपुर। कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सुमेरपुर विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार के नेतृत्व में राजगुरु सर्कल पर संविधान की उद्देशिका की प्रतियाँ वितरित कर मनाया गया राहुल गांधी भारतीय संविधान के लोकाचार को बनाए रखने और भारतीय लोकतंत्र को सांप्रदायिक, फासीवादी और गरीब विरोधीयों से बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर इस मंदबुद्धि बालकों के साथ राहुल गांधी का जन्मदिन केक काटकर मंदबुद्धि बालकों के साथ मनाया गया इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सुमेर सिंह मनवार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह मेड़तिया पंचायत समिति सदस्य जय नारायण जी छिपा जवाई बांध यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महासचिव सुभाष जी मेवाड़ा, जाफर भाई सिलावट, महेश परिहार, पार्षद खूबचंद खत्री, संतोक सिंह जी माली, पूर्व पार्षद महबूब खान ,पूर्व पार्षद फकीर मोहम्मद, ओबीसी नगर अ...

केबिनेट मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का किया स्वागत -: विजय गोठवाल

चित्र
 केबिनेट मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का किया स्वागत -: विजय गोठवाल आबूरोड। पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय गोठवाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार के बनने पर उन्हें दिल्ली आवास पर मिलकर दी बधाई तथा सिरोही ज़िले के बारे में जानकारी दी की यह क्षेत्र अनुसूचित जाति एवं जनजाती बहुल है एवं काफी पिछड़ा हुआ है इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रभावी योजना बनाकर सिरोही जिलेवासियो को लाभ दिया जा सकता है तथा सिरोही जिले के दोरे पर आने के लिए विशेष आग्रह किया।

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मींरा ने किया इण्डोनेशिया में किया अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान

चित्र
 रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मींरा ने किया इण्डोनेशिया में किया अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब मींरा की ओर से इण्डोनेशिया के बाली शहर की 6 दिवसीय यात्रा कर वहंा के रोटरी क्लबों के साथ संास्कृतिक आदान-प्रदान किया। क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि क्लब सदस्याओं ने बाली शहर को नजदीक से देखा व उसकी संास्कृतिक विरासत को जाना। उनकी मजबूत धार्मिक मान्यताएं अभी भी सुरक्षित व संरक्षित हैं और सांस्कृतिक विरासत बहुत लोकप्रिय है। सदस्याओं ने हिंदू मंदिर और उनकी पूजा-अर्चना के तरीकें देखंे। यह स्थान कला और शिल्प से भरपूर है जो बहुत अनोखा है। उन्होंने कहा कि वहंा यहंा देख कर गर्व हुआ कि 1200 साल पुराने प्राचीन मंदिर में रोटरी द्वारा काम किया गया था जिसमें हैंडवॉश और कूड़ेदान की स्थापना शामिल है। सदस्याओं ने इस भावना के साथ निष्कर्ष निकाला कि मानवता की सेवा करना सभी देशों के लोगों का मूल स्वभाव है। इस अवसर पर सचिव कविता श्रीवास्तव,कविता बल्दवा,हर्षा कुमावत, ज्योति कुमावत, अर्चना व्यास,जसमीत कौर, ऋचा रूपल व्यास मौजूद थी।

गणेशलाल कुम्हार बने ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी

चित्र
 गणेशलाल कुम्हार बने ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर जिला प्रभारियों की घोषणा की हैं। गेदर ने जोधपुर संभाग के सिरोही जिले के प्रभारी के रूप में ग्राम पंचायत घासा निवासी गणेशलाल कुम्हार को जिम्मेदारी दी हैं। गणेशलाल कुम्हार को ओबीसी मोर्चे का जिला प्रभारी बनाए जाने पर प्रजापत समाज ने पार्टी का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। कुम्हार पिछले लम्बे समय से पार्टी में कार्य करते हुए मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला मंत्री सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। कुम्हार ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करने की कोशिश करेंगे।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर का सुमित मीना पुत्र श्री भीम सिंह मीना जनतंत्र की आवाज पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से बेजुबां पक्षियों के लिए पांच परिंदे लगाएं

चित्र
 पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर का सुमित मीना पुत्र श्री भीम सिंह मीना जनतंत्र की आवाज पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से बेजुबां पक्षियों के लिए पांच परिंदे लगाएं उनकी देखभाल गुड्डी मीना, बहिन विजय लक्ष्मी और हर्षिता मीना करेगी

योग दिवस के उपलक्ष में स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा योगासन का कार्यक्रम

चित्र
योग दिवस के उपलक्ष में स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा योगासन का कार्यक्रम राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में योग दिवस की तैयारी के संबंध में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में करो योग रहो निरोग की तर्ज पर मनोहर लाल आलोक कौशिक, दिनेश सैनी, घनश्याम कविया मोहित शर्मा द्वारा विभिन्न गीतों का कार्यक्रम एवं योग प्राणायाम आसन सिखाए जा रहे हैं । विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। कल रंगोली एवं आसान प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मोहनलाल मौर्य द्वारा योगासन पर विभिन्न प्रकार के पेंटिंग्स बालक बालिकाओं के माध्यम से बनवाए जा रही है। आज शानदार ओ मोको आयो रे साथीरा आपा योग करला रे की भी प्रस्तुति दी गई।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर प्रसाद शर्मा ने अभिरुचि शिविर व जल सेवा शिविर का निरीक्षण किया

चित्र
 सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर प्रसाद शर्मा ने अभिरुचि शिविर व जल सेवा शिविर का निरीक्षण किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर तथा बस स्टैंड पाटन में चल रहे जल सेवा शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री दामोदर प्रसाद शर्मा ने निरीक्षण किया तथा अभिरुचि शिविर की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते हुए उन्होंने बताया की ग्रीष्म काल में बच्चों द्वारा इस प्रकार के सीखा गया हुनर अविस्मरणीय है उन्होंने सिलाई, वाद्य यंत्र ,मेहंदी, नृत्य, ब्यूटीशियन का निरीक्षण किया प्रदर्शनी को देखकर अभीभूत हुए। उन्होंने बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में सेवा प्रदान की तथा बताया कि इस भयंकर गर्मी और तापमान में स्काउट द्वारा की जा रही जल सेवा अनुकरणीय है। जिस तपती धूप में लोग एसी से बाहर नहीं निकलते उस तापमान पर स्काउट द्वारा जल सेवा की जा रही है। शिविर संचालक श्रीमती निर्मला देवी सहायक शिविर संचालक ओम प्रकाश चौधरी व स्थानीय संघ सचिव शिशपाल स...

दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन मेघा, अनीता, हिना रही विजेता ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में स्वरोजगार के रूप में अपनाएं- हेमा पारिक

चित्र
 दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन मेघा, अनीता, हिना रही विजेता  ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में स्वरोजगार के रूप में अपनाएं- हेमा पारिक राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर पर आयोजित जिला स्तरीय कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर  आज हेमा पारीक ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका के नेतृत्व में दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालिकाओ एवं महिलाओं ने प्रतियोगिता एक से बढ़कर एक मेकअप किया जिसमें प्रियंका सैनी , पिंकी सैनी,सानिया,तरुनूम , ममता नायक, सिया, मेघा शर्मा, लकी सेन, पूजा कुमारी, प्रतिज्ञा, शालू ,सहित अनेक बालिकाओं ने भाग लिया।जिसमें मेघा शर्मा प्रथम ,अनीता द्वितीय, हिना नायक तृतीय स्थान पर रही , निर्णायिका की भूमिका डॉ मंजू यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा, अर्चना पारीक व शीला पारीक रहे। विजेताओं को समापन समारोह पर सम्मानित किया जाएगा। प्रशिक्षिका हेमापारिक ने कहा कि ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्...

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर 21 जून को उस्ताद फैयाज खां की शास्त्रीय गायन एवं कलाकार विनोद शारदा की वायलिन प्रस्तुति

चित्र
वर्ल्ड म्यूजिक डे पर 21 जून को उस्ताद फैयाज खां की शास्त्रीय गायन एवं कलाकार विनोद शारदा की वायलिन प्रस्तुति  उदयपुर, 19 जून। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध, जाने-माने शास्त्रीय गायक, संगीत निर्देशक एवं संगीत अध्यापक उस्ताद फैयाज खां शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति शाम 5:00 बजे संस्थान परिसर में ही देंगे। इस अवसर पर वायलिन के उभरते कलाकार विनोद शारदा राग भूपाली एवं राग यमन में वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे। इनके साथ तबले पर संगत शहर के ही तबला वादक अखिलेश शर्मा करेंगे। यह जानकारी संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने दी। उस्ताद फैयाज खां साहब का परिचय संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि उस्ताद फैयाज खान साहब ने संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता व गुरू सेनिया घराने के उस्ताद आजाद खान साहब से प्राप्त की । बाद में आपने इंद्रा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से बी.ए. किया और विशेष योग्यता हासिल की। इससे प्रभावित होकर मध्य प्रदेश सरकार ने ...

पेरिस ओलंपिक की शॉटगन टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उदयपुर की महेश्वरी चौहान

चित्र
 पेरिस ओलंपिक की शॉटगन टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उदयपुर की महेश्वरी चौहान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर की महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो झीलों की नगरी ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। महेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी करेंगी। महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में भी शामिल होने जा रहे हैं। उनके नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं। महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। महेश्वरी की शादी उदयपुर के राघवेंद्रसिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है। इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता। महेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट अगस्त में पेरिस ओलंपिक में शातेरू में 3,4,5 को होगा। इसके लिए वे इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं। वे 25 जून को उद...

पतंगबाज अब्दुल मलिक की स्मृति में फतेहसागर पर पतंग उत्सव

चित्र
 पतंगबाज अब्दुल मलिक की स्मृति में फतेहसागर पर पतंग उत्सव उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय पतंग बाज स्वर्गीय अब्दुल मलिक की स्मृति में फतेहसागर पर पतंग महोत्सव मनाया गया। उदय काइट क्लब के सचिव मनोज आंचलिया ने जानकारी दी की 1999 से स्वर्गीय अब्दुल मलिक ने किस तरह पतंग में नए-नए प्रयोग करके 2011 तक कई आकार प्रकार की पतंगे उड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम स्थापित किया था उसके पश्चात उनकी विरासत को सोहेल अहमद और गोलू ने उनकी अनूठी पतंग शैली को बनाए रखा पानी की एक-एक बूंद अनमोल है पर्यावरण को कैसे बचाए रखें ट्रैफिक नियमों का पालन करें जैसे सकारात्मक उद्देश्यों को लेकर विभिन्न प्रकार की पतंगे उड़कर लोगों को संदेश देने का प्रयास पतंगबाजी से कर रहे हैं एक डोर पर 300 पतंग की ट्रेन बनकर जनमानस को अचंभित करने में सारा मलिक दानिश सोहेल अहमद राशिद कलीम नावेद टीम ने ऑक्टोपस सेव टाइगर की पतंग उड़ाकर आकाश में इंद्रधनुष सा बना दिया 100 फीट का नाग हाई कोर्ट बेंच की पतंग ने भी समारोह को चार चांद लगा दिया अनूठी पतंग बाजी के समारोह का संचालन मनोज आंचलिया ने किया

शरद चंद्र पुरोहित को पर्यावरण अनुरागी सम्मान

चित्र
 शरद चंद्र पुरोहित को पर्यावरण अनुरागी सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत विकास परिषद (विवेकानंद) उदयपुर ने पर्यावरण प्रेमी शरद चंद्र पुरोहित को पर्यावरण अनुरागी सम्मान से सम्मानित किया है। सांसद पत्नी श्रीमती रजनी रावत एवं आलोक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप कुमावत एवं रामजी वार्ष्णेय ने यह सम्मान प्रदान किया।

राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशीप में राजस्थान टीम रही विजेता

चित्र
 राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशीप में राजस्थान टीम रही विजेता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में राजस्थान की लियो मार्शल आटर््स अकादमी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते 2 स्वर्ण,13 रजत एवं 12 कास्यं पदका जीत कर सर्वाधिक मेडल पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने 100 मेडल जीते। राजसथान केडीए के डॉ. विक्रम सहगल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी भार वर्गो के सब जूनियर, जूनियर,केडेट सीनियर खिलाड़ी शामिल थे। जिसमें लियो मार्शल आटर््स अकादमी की ख्ुाशी रामेजा व ईशान बंसल ने स्वर्ण,अथर्व शर्मा,ख्याति चौहान,ह्दयांश सारस्वत,कुशाग्र सुखवाल,जियाना सुखवाल,युवराज बेंजामिन,सलोनी उपाध्याय,जेनिका सोनी,जिशी जोशी जोसफ,पियंाशी जैन,परिनति बन्डी,सानिध्य भादविया,देवांश भार्गव ने रजत तथा शुभि पोरवाल,आर्यन कुमार,अशंुमन सिंघवी,प्रखर बम्ब, आकृति भंसाली, कर्णिका मेहता,अनन्य शर्मा,नन्दिनी सोनी,मुदुला चौहान,यशोवर्धन व्यास,सात्विक मेहता एवं रक्षिता रेगर ने कास्यं पदक जीते। टीम कोच निर्मला भील एवं क्योशी मुकेश सुखवाल थे।

मोटोरोला ने लॉन्च किया एज 50 अल्ट्रा

चित्र
 मोटोरोला ने लॉन्च किया एज 50 अल्ट्रा उदयपुर। मोटोरोला ने अपनी एज फ्रेंचाइजी में सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को लॉन्च किया। एज 50 सीरीज़ में शामिल किए गए सबसे नए स्मार्टफोन के रूप में, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा इंटेलिजेंस और आर्ट के मामले में सबसे आगे है, और इसी वजह से यह सही मायने में अपने सेगमेंट का सबसे अनोखा स्मार्टफोन है। इंटेलिजेंस का सहज तरीके से उपयोग करने वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मोटो एआई फीचर मौजूद है, जिसमें एआई जनरेटिव थीमिंग के साथ स्टाइल सिंक, इमेज जेनरेशन को प्रेरित करने के लिए टेक्स्ट के साथ मैजिक कैनवास और इसी तरह के कई अत्याधुनिक इनोवेशन जैसे कई शानदार फ़ंक्शन शामिल हैं। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को मोटोरोला के अब तक के सबसे प्रभावशाली कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जिसमें एआई संचालित पैनटोन वैलिडेटेड कैमरा मौजूद है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा असली लकड़ी के फिनिश डिज़ाइन में उपलब्ध है जिसे नॉर्डिक वुड कहा जाता है। यह दो रंगों, यानी फ़ॉरेस्ट ग्रे और पीच फज़़- पैन्टोन कलर ऑफ़ द ईयर 2024 में भी उपलब्ध है। 24 जून 2024, दोपहर 12 बजे से फ्लिपका...

पापा ने संगीतमय सुरों के साथ मनाया अपना दिन : मुकेश माधवानी पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा...

चित्र
 पापा ने संगीतमय सुरों के साथ मनाया अपना दिन : मुकेश माधवानी पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा... उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की फादर्स डे के अवसर पर सुरों की मंडली के संगीत के साधकों द्वारा अशोका पैलेस में इस गीत को लेकर एक बेहतरीन सामूहिक गीत का आयोजन हुआ। हर एक संतान के लिए पिता का बहुत महत्व है पिता वह जो अपने कंधे पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी को संभाल कर उसे पूरा करता है. ऐसे में अपने अपने पिता को गीत के माध्यम से बेहतरीन गीत गाकर साधको ने पिता को अभिनंदित् और नमन किया। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ और पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुजान सिंह जी छाबड़ा का अभिनंदन उनकी पुत्री डॉक्टर स्वीटी छाबड़ा द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित सभी संगीत के साधकों ने अपने पिता का वहां सम्मान किया। सुरों की मंडली के प्रमुख श्री मनमोहन भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले बालिका अर्णवि शर्मा और रियो शर्मा ने पिता को समर्पित गीत इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी ,सावन शर्मा ने यह तो सच है कि भ...

आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित

चित्र
 आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नीलकंठ आईवीएफ फर्टीलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा रविवार को आईवीएफ बेबीज कार्निवल का आयोजन 100 फीट रोड़ स्थित योइस होटल में किया गया। नीलकंठ आईवीएफ के डॉ. आशीष सूद एवं डॉ. सिमी सूद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट थे। सम्माननीय अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. विपिन माथुर एवं राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के जोइंट डायरेक्टर डॉ. जुल्फीकार ए. काजी एवं विशिष्ट अतिथि फर्टी 9 के एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर एवं सीईओ विनेश गढ़िया थे। कार्यक्रम में सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में अभिनेत्री एवं ब्लॉगर चारू असोपा भी आई। असोपा जो देवों के देव... महादेव में राजकुमारी रेवती, बालवीर में सबसे पसंदीदा अटखाती परी, मेरे अंगने में प्रीति श्रीवास्तव, जीजी मां में श्रावणी ‘पियाली’ पुरोहित और कैसा है ये में मृदुला के किरदार के लिए जानी जाती है। डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में नीलकंठ आईवीएफ द्वारा होने वाले सभी आईवीएफ बेबीज को आमंत्रित...

कविगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 कविगोष्ठी का आयोजन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रविंद्र फाइन आर्ट्स एकेडेमी द्वारा नगर में एक कविगोष्ठी का आयोजन किया गया . कोटा से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार डा.हितेश व्यास ने अध्यक्ष , लब्ध - प्रतिष्ठ कवियित्री- एंकर - रंगकर्मी डा. शकुंतला सरूपरिया ने मुख्य अतिथि और युवा कवि अरूण त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढाई .गोष्ठी का प्रारंभ डा. शीतल श्रीमाली द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया . युवा कवि बिलाल पठान ने अपनी अद्भूत दार्शनिक कविताओं जैसे 'नदी देश बना सकती है 'से सभी की चेतना को जाग्रत कर दिया . वरिष्ठ कवियित्री डा. शीतल श्रीमाली ने जिंदगी का महत्व समझाते हुए और आत्महत्या न करने की गुजारिश करते अपनी लंबी कविता "मैं जिंदगी हूं" पेश की .कविता का महत्व आज आत्महत्या की बढती प्रवृति को देखते हुए बढ जाता है .वीणा गौड़ ने गजल - गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया .कार्यक्रम आयोजक चित्रकार हंसा रविंद्र ने अपनी सजग - सुस्पष्ट काव्य रचनाओं द्वारा कविता के कई रंग बिखेरे .गोष्ठी का संचालन कर रहे शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा ने "तेरे पिता मेरे पिता सबके...

डॉ. मेहता को तुर्की में कैंसर पुनर्वास हेतु बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा

चित्र
 डॉ. मेहता को तुर्की में कैंसर पुनर्वास हेतु बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा  उदयपुर 19 जून / इस्तांबुल तुर्की में यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ लिम्फोलोजी यूरोप एवं तुर्की सोसाइटी ऑफ़ लिम्फोडीमा द्वारा आयोजित 47वीं कोंग्रेस ऑफ़ यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ लिम्फोलोजी इस्तांबुल तुर्की में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डॉ. शैलेन्द्र मेहता को नाक, कान, गला के कैंसर के रोगियों के सम्बन्ध में की गयी शोध पर पत्र वाचन विषयः- इफेक्टिवनेस ऑफ़ मैन्युअल थेरेपी टू करेक्ट स्कैपुलर डाईस्किनेस अलोंग विथ शोल्डर रेंज ऑफ़ मोशन इन पोस्ट सर्जिकल हेड एंड नैक कैंसर एवं कैंसर पुनर्वास के क्षेत्र में समाज सेवा हेतु किये गए उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान फलस्वरूप “बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड” यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ लिम्फोलोजी इस्तांबुल तुर्की के डॉ. पिनार बोर्मन प्रेसिडेंट कांफ्रेंस, फ़्रांससिस्को बोकार्ड़ाे, अध्यक्ष, 47 वी कोंग्रेस ऑफ़ यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ लिम्फोलोजी द्वारा इस्तांबुल तुर्की में सम्मानित किया गया। उक्त कांफ्रेंस में क...

448वें बलिदान दिवस पर झाला मान को दी पुष्पांजली

चित्र
 448वें बलिदान दिवस पर झाला मान को दी पुष्पांजली ’शिव का सेवक बनकर के कुलराज आपका करता है,’एक प्रहर तो मुझको भी शिव का दीवान बना दो’ उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल उदयपुर की ओर से मेवाड़ के गौरव झाला मान के 448 वंे बलिदान दिवस पर आज मोती मगरी स्थित झाला मान पार्क के स्मारक पर पुष्पांजली व संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, विशिष्ट आतिथि राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ देवल थे जबकि अध्यक्षता मोती मगरी स्मारक समिति के सचिव सतीश शर्मा ने की। मित्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस अवसर पर संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें मित्र मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने भाग लिया। सभी ने झाला मान को पुष्पांजली अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मित्र मण्डल के सचिव कमलेश सामोता ने बताया कि झाला मान के बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए शहर विधायक ताराचंद जी जैन ने कहा कि मेवाड के स्वाभिमान के लिए झाला मान ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हमें भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पुलिया के पास ग्रीष्मकालीन जल व शरबत सेवा शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पुलिया के पास ग्रीष्मकालीन जल व शरबत सेवा शिविर 17 मई 2024 से निरंतर चल रही है ।आज रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर का निरीक्षण श्री दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जयपुर व श्री शरद शर्मा सी ओ स्काउट मुख्यालय मंडल जयपुर द्वारा किया गया। जल व शरबत सेवा की श्री शर्मा ने प्रशंसा की ।जल सेवा शिविर में श्री लालचंद सोनी श्री भगवान सहाय सैनी श्री गिरधारी लाल डावर श्री राधेश्याम शर्मा जिला श्रीअध्यक्ष पेंशनर समाज श्री दामोदर प्रसाद टेलर शीशराम यादव विक्रम लोचीब पुरुषोत्तम भारद्वाज रामजीलाल अग्रवाल सतपाल यादव राजेंद्र कुमार सैनी विजय कुमार टेलर बाबूलाल किरोड़ीवाल कैलाश चंद शर्मा दिलीप कुमार तिवारी व 25 स्काउट नियमित सेवाएं दे रहे हैं। आज के शरबत के भामाशाह श्रीमती सरोज शर्मा पत्नी राधेश्याम शर्मा आदर्श कॉलोनी नीमकाथाना थी। जल सेवा शिविर हेतु भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन बर्फ की सीलिया आवश्यकता अनुसार निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। रे...

राहुल गांधी जी का 54वा जन्मदिन मनाया गया

चित्र
 आज दिनांक 19 जुन 2024 विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं सांसद आदरणीय श्री राहुल गांधी जी का 54वा जन्मदिन मनाया गया एवं फल वितरित किए गये।इस अवसर पर विधाधर नगर विधानसभा के कांग्रेस नेता श्रीमती मंजू शर्मा जी पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, श्री हरेंद्र पाल सिंह जादौन ब्लाक अध्यक्ष, श्री हवा सिंह बुगालिया पूर्व चेयरमैन सहकारी समिति श्री दीपक जांगीड़ प्रवक्ता, श्री रोहिताश्व गुजर, श्री भरत शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री बादल सिंह, श्रीमती नमिता अग्रवाल, श्रीमती मनीषा जांगीड़, श्रीमती भव्या शर्मा, श्री धीरज शर्मा, श्री राजेन्द्र शर्मा व अन्य गणमान्य लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना की।