पतंगबाज अब्दुल मलिक की स्मृति में फतेहसागर पर पतंग उत्सव

 पतंगबाज अब्दुल मलिक की स्मृति में फतेहसागर पर पतंग उत्सव




उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय पतंग बाज स्वर्गीय अब्दुल मलिक की स्मृति में फतेहसागर पर पतंग महोत्सव मनाया गया। उदय काइट क्लब के सचिव मनोज आंचलिया ने जानकारी दी की 1999 से स्वर्गीय अब्दुल मलिक ने किस तरह पतंग में नए-नए प्रयोग करके 2011 तक कई आकार प्रकार की पतंगे उड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम स्थापित किया था उसके पश्चात उनकी विरासत को सोहेल अहमद और गोलू ने उनकी अनूठी पतंग शैली को बनाए रखा पानी की एक-एक बूंद अनमोल है पर्यावरण को कैसे बचाए रखें ट्रैफिक नियमों का पालन करें जैसे सकारात्मक उद्देश्यों को लेकर विभिन्न प्रकार की पतंगे उड़कर लोगों को संदेश देने का प्रयास पतंगबाजी से कर रहे हैं एक डोर पर 300 पतंग की ट्रेन बनकर जनमानस को अचंभित करने में सारा मलिक दानिश सोहेल अहमद राशिद कलीम नावेद टीम ने ऑक्टोपस सेव टाइगर की पतंग उड़ाकर आकाश में इंद्रधनुष सा बना दिया 100 फीट का नाग हाई कोर्ट बेंच की पतंग ने भी समारोह को चार चांद लगा दिया अनूठी पतंग बाजी के समारोह का संचालन मनोज आंचलिया ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई