पापा ने संगीतमय सुरों के साथ मनाया अपना दिन : मुकेश माधवानी पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा...

 पापा ने संगीतमय सुरों के साथ मनाया अपना दिन : मुकेश माधवानी


पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,

बेटा हमारा ऐसा काम करेगा...





उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की फादर्स डे के अवसर पर सुरों की मंडली के संगीत के साधकों द्वारा अशोका पैलेस में इस गीत को लेकर एक बेहतरीन सामूहिक गीत का आयोजन हुआ।


हर एक संतान के लिए पिता का बहुत महत्व है पिता वह जो अपने कंधे पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी को संभाल कर उसे पूरा करता है.

ऐसे में अपने अपने पिता को गीत के माध्यम से बेहतरीन गीत गाकर साधको ने पिता को अभिनंदित् और नमन किया।


संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ और पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुजान सिंह जी छाबड़ा का अभिनंदन उनकी पुत्री डॉक्टर स्वीटी छाबड़ा द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित सभी संगीत के साधकों ने अपने पिता का वहां सम्मान किया।


सुरों की मंडली के प्रमुख श्री मनमोहन भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले बालिका अर्णवि शर्मा और रियो शर्मा ने पिता को समर्पित गीत इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी ,सावन शर्मा ने यह तो सच है कि भगवान है ,वीनू वैष्णव ने पापा जल्दी आ जाना ,नारायण सालवी ने तुझे सूरज कहु या चंदा ,नरेंद्र निमावत ने तेरा मुझसे है पहले सा नाता कोई ,भगवत सिंह हाडा ने मेरा नाम करेगा रोशन ,प्रिंस डाएमंड ने रुक जाना नही तु कही हार के और मनमोहन भटनागर ने अपने छात्रो को ये मेरा जीवन तेरे लिए है जीवन का सपना तेरे लिए है.. गा कर तोहफा दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई