दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन मेघा, अनीता, हिना रही विजेता ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में स्वरोजगार के रूप में अपनाएं- हेमा पारिक
दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन
मेघा, अनीता, हिना रही विजेता
ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त
कर जीवन में स्वरोजगार के रूप में अपनाएं- हेमा पारिक
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर पर आयोजित जिला स्तरीय कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर आज हेमा पारीक ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका के नेतृत्व में दुल्हन मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे बालिकाओ एवं महिलाओं ने प्रतियोगिता एक से बढ़कर एक मेकअप किया जिसमें प्रियंका सैनी , पिंकी सैनी,सानिया,तरुनूम , ममता नायक, सिया, मेघा शर्मा, लकी सेन, पूजा कुमारी, प्रतिज्ञा, शालू ,सहित अनेक बालिकाओं ने भाग लिया।जिसमें मेघा शर्मा प्रथम ,अनीता द्वितीय, हिना नायक तृतीय स्थान पर रही , निर्णायिका की भूमिका डॉ मंजू यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा, अर्चना पारीक व शीला पारीक रहे। विजेताओं को समापन समारोह पर सम्मानित किया जाएगा। प्रशिक्षिका हेमापारिक ने कहा कि ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाएं व महिलाएं अपने जीवन में इसे अपनाए और स्वरोजगार की ओर आगे बढ़े। अर्चना पारीक ने सभी बालिकाओं को उद्बोधन देते हुए कहा कि यहां सिखाए जा रहे कार्य बहुत ही शानदार तरीके से सिखाए जा रहे हैं सभी बालक बालिकाएं अच्छे ढंग से सीखें और आगे बढ़े। शिविर का अवलोकन आज रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव लक्ष्मणगढ़ ,आसाराम शास्त्री पूर्व सचिव फतेहपुर मदनलाल कला पूर्व प्रभारी स जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ दांता ने किया और स्काउट गाइड सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें