संदेश

नवंबर 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रद्दी पेपर खरीदने बेचने वाले कबाडी पर झूठी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करें आवासन मंडल प्रार्थी की गुहार

चित्र
 रद्दी पेपर खरीदने बेचने वाले कबाडी पर झूठी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करें आवासन मंडल प्रार्थी की गुहार जयपुर, मानसरोवर स्वर्ण पथ पर अशोक कुमार कबाडी की  दुकान है जिस पर उसके द्वारा कोई भी गलत गतिविधियां तथा विस्फोट होने वाले सामग्री का क्रय विक्रय नहीं किया जा रहा है  कुछ लोगों द्वारा मैरी झुठी  शिकायत आवासन मंडल में  कर दी है तथा मेरे नाम से  मंडल द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि उपरोक्त दुकान रेजिडेंशियल में है उसे 7 दिवस के अंदर बंद कर देवे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी कबाडी ने आम जन हित में आवासन मंडल से गुहार लगाई है कि मेरे परिवार सहित 8आदमियो की रोजी-रोटी चलती है तथा हमारी दुकान पर रदी गता खरीदने बेचने का काम होता है किसी प्रकार की हानिकारक गतिविधियों का कार्य नहीं किया जाता नहीं खरीद विक्रय किया जाता है। इसलिए प्रार्थी को राहत प्रदान करें।

मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

चित्र
 मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर !24 ,नवंबर, 2025। मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल की ओर से आज उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के सम्मान हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज में सकारात्मक योगदान देने वाली महिलाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ए.एस. मंजू बाघमार (राज्य मंत्री – सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही है और ऐसे कार्यक्रम उनके मनोबल को और ऊँचा उठाते हैं। कार्यक्रम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के नाम जिनेश जी जैन द्वारा समूह की ओर से प्रदान किए गए थे, जिन सभी को कार्यक्रम में उचित सम्मान और पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए जिनेश जी को...

कृतज्ञ सिंह जयपुर चेस क्लब रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब -

चित्र
 कृतज्ञ सिंह जयपुर चेस क्लब रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही नव भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल, रामनगर सोडाला, जयपुर में आयोजित Second Jaipur Chess Club Rapid Open Chess Tournament 2025 में कृतज्ञ सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 6.5 अंक अर्जित कर खिताब अपने नाम किया । जीडीसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि अंतिम अंक तालिका इस प्रकार रही. रैंक नाम 01 कृतज्ञ सिंह    6.5 अंक 02 गोरांश शर्मा  6 अंक 03 ओजस जोशी 6 अंक 04 आरुष माथुर  6 अंक 05 रुद्र कविया  5.5 अंक  केटेगरी के परिणाम   अंडर-7 गर्ल वीथीका कौशल- प्रथम एकांशी चन्देल - दिवितीय अंडर-7 बॉयज चार्विक शर्मा – प्रथम कनिष्क अग्रवाल - दिवितीय अंडर 9 गर्ल याशिका माहेश्वरी  - प्रथम समभोधी गुप्ता  -  दिवितीय अंडर 9 बॉयज आद्विक गुप्ता  - प्रथम  आरव माथुर  -  दिवितीय अंडर 11 गर्ल हर्शली वर्मा  -  प्रथम अनीका  -   दिवितीय अंडर -11 बॉयज आर्जव जैन  - प्रथम अक्...

शिल्पग्राम उत्सव पर निःशुल्क फोटो प्रतियोगिता के लिए 5 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

चित्र
 शिल्पग्राम उत्सव पर निःशुल्क फोटो प्रतियोगिता के लिए 5 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित -निर्धारित गूगल फॉर्म द्वारा अपलोड की जा सकेंगी प्रविष्टियां, श्रेष्ठ चित्राकृतियां होंगी पुरस्कृत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर ने शिल्पग्राम और शिल्पग्राम उत्सव से जुड़े विषयों पर निःशुल्क फोटो प्रतियोगिता की घोषणा की है। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिल्पग्राम की कलात्मकता, लोक-सांस्कृतिक परिवेश और उत्सव की झलक को व्यापक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगी। प्रतिभागी शिल्पग्राम, उसकी लोककला प्रस्तुतियों या शिल्पग्राम उत्सव पर आधारित तस्वीरें भेज सकेंगे। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी प्रतिभागी अपने मोबाइल, डीएसएलआर या ड्रोन से ली गई अधिकतम 5 एमबी आकार की दो तस्वीरें निर्धारित गूगल फॉर्म के माध्यम से 5 दिसम्बर 2025, रात्रि 12 बजे तक भेज सकता है। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है और किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है। ईच्छुक प्रतिभागी टीआईएनवाईयूआ...

परिगणना प्रपत्र भरवाने एवं डिजीटाइजेशन हेतु जागृति-शिक्षण - सस्थान के पास कैम्प का आयोजन किया गया।

चित्र
 राज्य में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत बुथ संख्या 196-199 के मतदाताओं हेतु SIR कार्यक्रम में परिगणना प्रपत्र भरवाने एवं डिजीटाइजेशन हेतु जागृति-शिक्षण - सस्थान के पास कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सुपर‌वाइजर एवं संबंधित भाग के बूथ लेवल अधिकारियो एव जन प्रतिनिधियो के पुर्ण सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन पुर्ण रूप से सफल रहा। मतदाताओं के अनुसार इस प्रकार के कैम्प से S.I.R-2002 के विवरण को खोजने एव परिगणना प्रपत्र को सुव्यवस्थित  भरने मे पूर्ण सहयोग मिला। इस कैम्प के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती-मंजू शर्मा , इरशाद, आसिफ, मोहम्मद फैसल एवं  श्रीमान राजेन्द्रशर्मा  का सहयोग रहा।  कैम्प का निरिक्षण CEO, जिला परिषद द्वारा आज दिनाक को किया गया तथा कैम्प की व्यवस्था एवं सचालन की सराहना की गई।AERO श्रीमती सरोज पारीक , सुपरवाइजर श्री मनोज शर्मा BLO श्री राकेश श्री शहजाद श्री अदनान अली श्री जाहिद कैंप में मौजूद थे।

देश को विकसित बनाने की राह में रेलवे का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण: श्री मेघवाल* *ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन का जोनल वार्षिक अधिवेशन आयोजित।*

चित्र
*देश को विकसित बनाने की राह में रेलवे का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण: श्री मेघवाल* *ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन का जोनल वार्षिक अधिवेशन आयोजित।* जयपुर, 24 नवम्बर, 2025:- आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम  रेलवे का जोनल वार्षिक अधिवेशन रविवार 23 नवम्बर, 2025 को रेलवे स्टेडियम, बीकानेर में आयोजित हुआ जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मण्डल, कारखाना, शाखाओं से हज़ारों डेलिगेट्स ने भाग लिया।  श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, माननीय विधि व न्याय राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) व् संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया व श्री प्रदीप कुमार सिंह, माननीय प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने अतिथि विशेष के रूप में भाग लिया। अधिवेशन की अध्यक्षता श्री बी एल बैरवा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की तथा श्री रुपेश कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक व श्री विकास अग्रवाल मुख्य कारखाना प्रबंधक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। उक्त जोनल वार्षिक अधिवेशन में एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्वी रेलवे के जोनल अध्यक्ष श्री प्रेम चंद मुर्मू...

24 नवम्बर 2025 को शिवा क्लब के 2 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया,,,

चित्र
 24 नवम्बर 2025 को शिवा क्लब के 2 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया,,, आहान कर्णावत - 1 मिनट में 2 किलो वेट के साथ भारत और एशिया में सबसे ज्यादा फ्रंट किक्स  - 113 किक्स आरव कर्णावत -  1 मिनट में 5 किलो वेट के साथ भारत और एशिया में सबसे ज्यादा साइड किक्स  - 274 किक्स आरव आहान के कोच प्रदीप सिंह राघव ने बताया कि खिलाड़ी पिछले 3 साल से अकेडमी में मेहनत कर रहे है,,उनकी स्पीड उनका खेल के लिए ज़ुनून देख कर रिकॉर्ड की तैयारी शुरू करी 4 माह तक लगातार सुबह शाम मेहनत करने के बाद इनकी मेहनत रंग लाई ,और दोनों खिलाड़ी आज रिकॉर्ड बना पाए,,कोच प्रदीप सिंह राघव स्वयं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता है,व पिछले 10 साल से शिवा क्लब में मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दे रहे है,,इस रिकॉर्ड के लिए जज डॉक्टर राजा मुकीम रहे,डॉक्टर राजा मुकीम ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए अटेम्प्ट के समय दादा- महेंद्र सिंह कर्णावत ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की कार्यक्रम में परिवार के सभी लोगों उपस्थित रहे। पापा- विक्रम कर्णावत मम्मी- रूना कर्णावत बड़े ...

श्रद्धा विश्वास भक्ति प्रेम से प्रभु की प्राप्ति ...चंद्र प्रकाश शास्त्री

चित्र
 श्रद्धा विश्वास भक्ति प्रेम से प्रभु की प्राप्ति ...चंद्र प्रकाश शास्त्री  जयपुर सिरसी मुंडिया रामसर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में द्वितीय दिवस श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ में पंडित विष्णु जी शास्त्री रवि शास्त्री के पावन सानिध्य में पूजन हुआ आयोजन समिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास मैं  दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में सुखदेव जन्म रक्षित जन्म कौरव पांडवों की युद्ध की कथा सती प्रसंग शिव विवाह की सुंदर कथा का रसपान कराया वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा 108 बाण सैया पर भीष्म पिता में एवं शिव विवाह की सुंदर झांकियां सजाई गई शास्त्री जी ने इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया  सभी भक्त जनों हेतु सुंदर प्रसाद की व्यवस्था की गई श्रीमद् भागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर  आयोजन समिति की महिला सुमन कंवर बेरी राजेश तवर डिंपल कवर प्रमिला जी उर्मिला जी मनीष जी नीतू...

दिव्यांगजनों ने तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का किया भावपूर्ण स्वागत

चित्र
 दिव्यांगजनों ने तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का किया भावपूर्ण स्वागत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य, परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन पर नारायण सेवा संस्थान की ओर से श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल,  निदेशक पलक अग्रवाल ने गुरुदेव आचार्य को सादर नमन करते हुए संस्थान द्वारा संचालित सेवाओं, विशेषकर दिव्यांग पुनर्वास, शिक्षा और मानवता आधारित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत दी। संस्थान से लाभान्वित दिव्यांगजन गुरुदेव की अगवानी करने पहुँचे। उन्होंने आचार्यश्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य अनुभव किया। इस अवसर पर संस्थान के सैकड़ों साधक, स्वयंसेवक तथा उदयपुर के अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और आचार्यश्री के दर्शन का सौभाग्य पाया। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन से आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

भारतीय सिनेमा के ही मैन धर्मेंद्र जी का निधन पूरे देश में शोक की लहर

चित्र
 *भारतीय सिनेमा के ही मैन धर्मेंद्र जी का निधन पूरे देश में शोक की लहर***** भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक पूर्व सांसद और अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है । उनकी उम्र 89 वर्ष की थी । धर्मेंद्र जी ने अपने पांच दशक लंबे करियर में भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी । और अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया।   धर्मेंद्र जी का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लाहौर में हुआ था । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ****दिल भी तेरा हम भी तेरे**** से* की थी । इसके बाद उन्होंने सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में काम किया।  धर्मेंद्र जी को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले। जिनमें फिल्म फेयर ,लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ,पद्म भूषण, और दादा साहब फाल्के अवार्ड भी शामिल है। धर्मेंद्र जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है , उनके प्रशंसक और फिल्म जगत के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

बांरा जिला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री फिरोज खान को संगठन के प्रति निष्ठा के मध्य नजर कोटा संभाग प्रभारी मनोनीत किया गया*

चित्र
 *संगठन के वरिष्ठ साथी एवं बांरा जिला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री फिरोज खान को संगठन के प्रति निष्ठा के मध्य नजर कोटा संभाग प्रभारी मनोनीत किया गया* *** । श्री फिरोज खान वर्ष 2017 में संगठन की इकाई को बारां जिले में नए सिरे से स्थापित करने के साथ ही लगातार अनेकों प्रकरण में पत्रकारों के साथ हमेशा सक्रिय रहे हैं।  विषय विषय चाहिए देश व प्रदेश में पत्रकारों के हमले का हो अथवा पत्र का सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दो-दो बार विधानसभा का घेराव का सभी में आपके द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।  वर्ष 2008 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत श्री फिरोज खान बारां जिले  में जन समस्याओं सहरियां जनजाति और जमीनी हकीकत की भी एक सशक्त आवाज है शीश वाली तहसील निवासी फिरोज खान पत्रकारिता और सामाजिक संवेदना का संगम है विगत डेढ़ दशक से अधिक समय से विनय केवल अखबारों में सक्रिय हैं बल्कि सहरिया जनजाति और क्षेत्र की जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।  आप वर्तमान में कोटा में प्रकाशित दैनिक आज चंबल संदेश में सीस वाली संवाददाता और पेज ती...

धौलपुर में वाटर बॉक्स चौराहे पर लगाए रिफ्लेक्टर चंद्रमल फाउंडेशन की ओर से किया गया आयोजन

चित्र
 *धौलपुर में वाटर बॉक्स चौराहे पर लगाए रिफ्लेक्टर चंद्रमल फाउंडेशन की ओर से किया गया आयोजन ****** सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुलाब बाग चौराहे पर चंद्रमल फाउंडेशन की ओर से यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर पोस्टर लगाए गए तथा डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए । जिला यातायात प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि वाटर बॉक्स चौराहा ब्लैक स्पॉट के रूप में स्थापित हो चुका था । हमारा प्रयास यह है , कि चौराहे पर दुर्घटनाओं में कमी लाना और इसके लिए हमारे द्वारा चौराहे पर अस्थाई रूप से डिवाइड लगाकर उसे बंद कर दिया गया है । जिससे शहर वासी चौराहे को क्रोश ना करें । और सागर पद व गुलाब बाग चौराहा स्थित अंडरपास का उपयोग करें ,उन्होंने बताया कि वाटर बॉक्स चौराहे पर आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है ,डिवाइडर लग जाने से उनमें कमी आई है। आप परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के दिशा निर्देशन में हमारे द्वारा नियमित समझाइश की जा रही है। तथा डिवाइडर में रिफ्लेक्टर लगाई जा रहे हैं । इस सप्ताह चंद्रमल  फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के सचिव यशवीर पोसवाल, अंकित अग्...

बूंदी जिले के युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर सोपें ज्ञापन

चित्र
 *बूंदी जिले के युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर सोपें ज्ञापन **** बूंदी जिले के युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती में और पद बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । बूंदी जिले के युवाओं ने सोमवार को 75000 पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन सोंपनें वालों में भूपेंद्र वैष्णव, तुषार चौपदार, अभिनव शर्मा, हंसराज गुर्जर ,भोजराज गुर्जर और शुभम गौतम शामिल रहे।  युवाओं ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में केवल सीमित पदों के कारण हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार को इस भर्ती में कम से कम 75000 पदों पर बढ़ोतरी करनी चाहिए । जिससे अधिक से अधिक योग्य युवाओं को मौका मिल सके।  ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि विगत कई माह से भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवा प्रतीक्षारत है । इन पदों की बढ़ोतरी से ने केवल परीक्षार्थियों में उत्साह बढ़ेगा बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी गति आएगी युवाओं...

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई

चित्र
 श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई वन विभाग में श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), राजस्थान, जयपुर नियुक्त किए जाने पर विभागीय समिति तथा संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव ने गुलदस्ता भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सफल एवं प्रभावी कार्यकाल की कामना की। यादव जी ने कहा कि श्री अरुण प्रसाद एक अनुभवी, संवेदनशील, कर्मचारी हितैषी एवं मधुर व्यवहारशील अधिकारी हैं, जिनके नेतृत्व में वन्यजीव संरक्षण, विभागीय कार्यप्रणाली और फील्ड व्यवस्थाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। विभागीय समिति के महामंत्री श्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव जी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एकजुट होकर श्री अरुण प्रसाद जी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भरोसा है कि प्रकाश जी और श्री अरुण प्रसाद के समन्वित प्रयासों से कर्मचारियों की वर्षों पुरानी लंबित माँगों एवं समस्याओं के समाधान की...

उत्तर प्रदेश के जालौन से अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव के लिए उरई से 26 लोग चयनित

चित्र
 *उत्तर प्रदेश के जालौन से अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव के लिए उरई से 26 लोग चयनित * ***** उत्तर प्रदेश के जालौन से अयोध्या राम मंदिर 2025 महोत्सव के लिए उरई ( मध्य प्रदेश)) से 26 लोग चयनित हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा इनका चयन किया गया, और इन सभी 26 श्रद्धालुओं का दल आज उरई नगर से बस द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुआ। स्थानीय लोगों ने उत्सव में शामिल होने जा रहे प्रतिभागियों का फूल मालाओं से स्वागत कर, शुभकामनाओं के साथ विदाई  दी। 25 नवंबर पंचमी के पावन अवसर पर अयोध्या राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण  महोत्सव आयोजित होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के शिखर पर ध्वज पर फहराएंगे। रिपोर्टर ::वॉइस ऑफ़ मीडिया ::  राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में झुंझुनू की सहभागिता *उत्तर प्रदेश में झुंझुनू के स्काउट गाइड कर रहे जिले का नाम रोशन*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*  19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में झुंझुनू की सहभागिता   *उत्तर प्रदेश में झुंझुनू के स्काउट गाइड कर रहे जिले का नाम रोशन*  30 हजार से अधिक स्काउट गाइड ले रहे भाग झुंझुनू 24 नवंबर, भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में लखनऊ उत्तर प्रदेश के अटल स्टेडियम  पर 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक किया जा रहा, जिसका विधिवत उद्घाटन 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  ने ध्वजारोहण के साथ किया । सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया इस जंबूरी में राजस्थान प्रदेश से 1703 स्काउट्स गाइड्स, प्रभारी एवं अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं, जिसमें  झुंझुनू जिले से प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ के 12 स्काउट्स यूनिट लीडर कविराज के नेतृत्व में तथा 08 गाइड्स गाइड कैप्टन अनीता के नेतृत्व में,जीपीएस पोद्दार नवलगढ़ के 6 स्काउट प्रभारी रौनक वर्मा के नेतृत्व में तथा जीपीएस पोद्दार नवलगढ़ की 04 गाइड्स ममता के नेतृत्व में,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजग...

भारत के उत्तराखंड राज्य के टिहरी के नरेंद्र नगर क्षेत्रा अंतर्गत कुंजापुरी हिंडोला खाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में कुल 28 यात्री सवार थे**

चित्र
 **भारत के उत्तराखंड राज्य के टिहरी के नरेंद्र नगर क्षेत्रा अंतर्गत कुंजापुरी हिंडोला खाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बस में कुल 28 यात्री सवार थे** **** भारत के उत्तराखंड राज्य के टिहरी नरेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत कुंजापुरी हिंडोला खाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस में कुल 28 यात्री सवार थे।  एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो चुकी। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । और आज 24 नवंबर 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र नरेंद्र नगर के अंतर्गत कुंजापुरी हिंडोला खाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढाल वाला पोस्टर कोटी कालोनी व एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की कुल 5 टीमें अविंलंब त्वरित गति से घटना स्थल के लिए रवाना की जा चुकी है । प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में लगभग 28 यात्री सवार थे दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी है । अन्य सभी घायलों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्ष...

महावीर इंटरनेशनल उदयपुर ने रक्तदान सहित किए कई जनसेवार्थ कार्य - विशाल रक्तदान शिविर में 58 युनिट रक्तदान किया

चित्र
 महावीर इंटरनेशनल उदयपुर ने रक्तदान सहित किए कई जनसेवार्थ कार्य - विशाल रक्तदान शिविर में 58 युनिट रक्तदान किया -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केन्द्र, तुलसी निकेतन स्कूल एवं सुन्दर देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि आर एन टी मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम के सहयोग से रक्तदाताओं के द्वारा कुल 58 युनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महावीर इंटरनेशनल उदयपुर एवं सुन्दर देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र महावीर इंटरनेशनल मुद्रित मग तुलसी निकेतन स्कूल की ओर से रजिस्टर प्रदान किए गए।  कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं  और अन्य उपस्थित कुल 400 लोगों को वीर डी पी धाकड़ के सौजन्य से ह्रदय आघात से बचाव संबंधी मेडिकल गोलियों के कीट वितरित किए गए और केन्द्र अध्यक्ष द्वारा इसके सही प्रयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों...

विकास करें मगर अपनी विरासत को ना छोड़े’’: असम राज्यपाल - असम के राज्यपाल ने किया शिल्पग्राम का भ्रमण - कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों से हुए गदगद

चित्र
 विकास करें मगर अपनी विरासत को ना छोड़े’’: असम राज्यपाल - असम के राज्यपाल ने किया शिल्पग्राम का भ्रमण - कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों से हुए गदगद -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। असम के माननीय राज्यपाल ने रविवार सुबह शिल्पग्राम का भ्रमण किया साथ ही बंजारा मंच पर लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देखी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि असम के माननीय राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने रविवार सुबह शिल्पग्राम का भ्रमण किया। सर्वप्रथम उनका शिल्पग्राम मुख्य द्वार पर तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। उसके बाद उनको शिल्पग्राम का अवलोकन कराया गया। वहां प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की पारंपरिक झोपड़ियों, स्कल्पचर पार्क, ग्रामीण परिवेश तथा वहां स्थित हस्तशिल्प स्टॉलों के साथ ही आगामी दिनों में आने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों के बारे में बताया। इसके बाद बंजारा मंच पर लोक कलाकारों द्वारा लंगा मांगणियार, कालबेलिया, भपंग, गोंधल, डांगी आदि लोक संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देखी तथा कलाकारों से संवाद भी किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चांदवानी...

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा भाजपा असमंजस वाली स्थिति पैदा कर रही है

चित्र
 *पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा भाजपा असमंजस वाली स्थिति पैदा कर रही है **** कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान में भाजपा की होचपोच और असमंजस वाली प्रति सरकार को अंधेर नगरी चौपट राजा का मिसाल बन चुकी है। कहां और परिसीमन पंचायत चुनाव ,एस आए आर प्रक्रिया ,ओबीसी सर्वे हर प्रक्रिया को इस सरकार ने उलझा कर रख दिया है।  पंचायत और निकायों में 1 साल से ज्यादा समय से प्रशासक बैठे हैं । हाई कोर्ट ने इन्हें 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करने और अगले साल 15 अप्रैल तक पंचायत के चुनाव कराने का निर्देश दिया है। लेकिन जब 5 साल पूरे हो गए तो पंचायत के चुनाव समय पर क्यों नहीं कराई जा रहे हैं ।नई इकाइयों का गठन क्यों नहीं किया जा रहा है। सरकार द्वारा इनको इतना समय क्यों दिया जा रहा है । सरकार सिर्फ देरी, भ्रम और प्रशासनिक अव्यवस्था पैदा कर रही है हमारी स्पष्ट मांग है । कि पंचायत और निकाह निकाय चुनाव तुरंत कराई जाए ,इसी दिशा में हम हाईकोर्ट के निर्णय संशोधन पर कानूनी राय लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। ताकि जनता का लोकतांत्रिक अधिकार बहाल हो इस प्रकार आप पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर ...