उत्तर प्रदेश के जालौन से अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव के लिए उरई से 26 लोग चयनित
*उत्तर प्रदेश के जालौन से अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव के लिए उरई से 26 लोग चयनित
* *****
उत्तर प्रदेश के जालौन से अयोध्या राम मंदिर 2025 महोत्सव के लिए उरई ( मध्य प्रदेश)) से 26 लोग चयनित हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा इनका चयन किया गया, और इन सभी 26 श्रद्धालुओं का दल आज उरई नगर से बस द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुआ। स्थानीय लोगों ने उत्सव में शामिल होने जा रहे प्रतिभागियों का फूल मालाओं से स्वागत कर, शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।
25 नवंबर पंचमी के पावन अवसर पर अयोध्या राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण महोत्सव आयोजित होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के शिखर पर ध्वज पर फहराएंगे।
रिपोर्टर ::वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें