संदेश

मई 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद रायबरेली की लोकप्रिय राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना की प्रखर कवयित्री डॉ गीता पांडेय अपराजिता की पांच काव्य कृतियों का एक साथ विमोचन संपन्न

चित्र
 जनपद रायबरेली की लोकप्रिय राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना की प्रखर कवयित्री डॉ गीता पांडेय अपराजिता की पांच काव्य कृतियों का एक साथ विमोचन संपन्न            रायबरेली -     भारत सरकार से पंजीकृत संस्था रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच एवं महावीर प्रसाद द्विवेदी विश्वविद्यालय शोध संस्थान के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय कवि महाकुंभ ज्ञान यज्ञ 2025 का त्रिदिवसीय आयोजन वरदान रिस्टार्ट उत्सवलान हरदासपुर में किया गया। जिसमें 27 अप्रैल 2025 को डॉ अपराजिता की पांच साहित्यिक पुस्तकों का एक साथ विमोचन होना साहित्य के क्षेत्र में मील का पत्थर है। पुस्तकों के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं 1-छंदावली छंद संग्रह, 2-भर दो प्यार वतन में गीत संग्रह, 3-मुक्तक मंजरी, 4-अधूरे ख़्वाब गजल संग्रह, 5-भर दो नेह नयन में गीत संग्रह पुस्तक का विमोचन दुबई यूएई से पधारी अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री डॉ अमृत बिसारिया, बांदा से पधारे डॉ रामकरण साहू सजल, दिल्ली की प्रख्यात कवयित्री डॉ नेहा इलाहाबादी, हरियाणा की धरती से पधारे डॉ त्रिलोक चंद एवं अवधी सम्राट डॉ इंद्रेश भदौरिया द्वारा अलग-अल...

नीम का थाना सकरी छोटी गलियों में लोडिंग टेंपो से लगता जाम

 नीम का थाना सकरी छोटी गलियों में लोडिंग टेंपो एक रास्ते से आते हैं मगर दूसरे रास्ते से निकल नहीं पाते हैं जिस रास्ते से आते हैं उसी रास्ते से उनको अपने वाहन को वापसी लेकर निकालना पड़ता है इतने टू व्हीलर, अतिक्रमण बढ़ रहा है मार्केट की गलियों में की जिसकी कोई सीमा नहीं अतिक्रमण चरम पर है और नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है। बड़े वाहन इन गलियों में आने से पक्की दुकानदारों के सामान को भी क्षति पहुंचती है जिससे लड़ाई झगड़ा भी होने की स्थिति बनी रहती है बहुत से लोगों ने गलियों के नुक्कड़ पर इतना अतिक्रमण कर रखा है कि वहां से उनका कोई लेना-देना नहीं है ना ही नगर पालिका से रशीद/टोकन कटवाई गए हैं और कुछ व्यापारी तो सरकारी नालियों पर ही पूरा फैलाव फैला कर बैठते हैं, साथ ही टू व्हीलर का जमावड़ा तो दिनभर गलियों से ही गुजरता है,गलियों में ही रहता है।           जहां पर ट्रैफिक पुलिस भी कोई चालान कार्रवाई नहीं करती। आम रास्तों या किसी विशेष रैली आयोजन पर ही पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देता है बाकी सब कुंभकरण ने नींद में सोए हुए हैं। नीमकाथाना में ...

पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली की बड़ी कार्रवाई । ***पांच माह से फरार लोकेश स्थाई वारंटी गिरफ्तार ।

चित्र
***पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली की बड़ी कार्रवाई । ***पांच माह से फरार लोकेश स्थाई वारंटी गिरफ्तार । ***स्थाई वारंटी लोकेश उर्फ़ लकी मीणा निवासी नया आवास का रहने वाला है जो अपहरण अपहरण वह हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा सजा फैसला सुनाए जाने पर सजा से बचने हेतु फरार चल रहा था।  *उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पर्यवेक्षण:-श्रीमान आईजीपी जयपुर रेंज जयपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भुवन भूषण यादव व डीआईजी पुलिस के एक कुशल निर्देशन में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के निर्देशन में स्थाई वारंटी की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में श्री रोशन मीना आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक  वरत नीम का थाना ,व मन थाना अधिकारी सुनीता बायल पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना नीमकाथाना शहर के निर्देशन, नेतृत्व में टीम का गठन कर, गठित टीम द्वारा दिनांक 29 4 25 को देर रात्रि को स्थाई वारंटी लोकेश और लकी मीणा उम्र 26 साल निवासी नयावास पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध पूर्व में शराब ठेका तोड़ने ,अपहरण, हत्या व चोरी के मुकद...

*1 मई मजदूर दिवस*

चित्र
 *मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या* *1 मई मजदूर दिवस* आज देश भर के दर्ज़ी कामगार मजदूरों की ओर से देशवासियों को बधाई दे रहा हूं  दर्ज़ी कामगार मजदूर जो देशवासियों को रंग बिरंगे कपड़े को बेहतरीन डिजाइन करके आपको पहनाता है और जब लोग कपङे पहन लेते हैं तो दर्ज़ी कामगार मजदूर को भूल जाते हैं इसलिए कामों के साथ उन्हें याद दिलाने के लिए संघर्षरत रहने की जरूरत है।

महान समाज सुधारक घनश्याम शर्मा तिवारी

चित्र
 महान समाज  सुधारक घनश्याम शर्मा तिवारी सन ऑफ कैलाश चंद्र जी शर्मा  निवासी खेजरोली पिछले कई वर्षों से समाज में सुधार के काम करते आ रहे हैं लगभग 200 से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लड़के लड़कियों की शादियां करवा दी ब्राह्मण समाज में छोटे-मोटे झगड़े को यहीं मिल बैठ करके उलझा देते हैं बालिका कॉलेज खुलवाने के लिए  ग्राम  खेजरोली में अथक प्प्रयास कर रहे हैं ब्राह्मण समाज में 500 से ज्यादा व्यक्तियों का परशुराम सेना के नाम से ग्रुप एडमिन हूं परशुराम सेना मेंबर समाज के किसी भी कार्य में हर वक्त तैयार रहते हैं ब्राह्मण समाज के हर व्यक्ति के दुख दर्द में मैं घनश्याम शर्मा हर वक्त तैयार रहता हूं चोमू क्षेत्र में 40 किलोमीटर तक के विप्र बंधु मेरे को जानते हैं जय परशुराम वर्तमान ऐड्रेस घनश्याम शर्मा तिवारी श्याम नगर स्टेशन रोड वार्ड नंबर 9 चोमू

बीस सूत्री कार्यक्रम में राजसमंद प्रदेश में नंबर वन

चित्र
 बीस सूत्री कार्यक्रम में राजसमंद प्रदेश में नंबर वन           राजसमंद / पुष्पा सोनी राज्य सरकार द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम की वित्तीय वर्ष 2024 25 की रैंकिंग जारी की गई है इस रैंकिंग में राजसमंद जिला प्रथम स्थान पर आया है राजसमंद जिले को 30 अंकों में से 28 अंक (93.33 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं। बीस सूत्री कार्यक्रम 2006 भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक व्यापक और समावेशी विकास कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, सामाजिक न्याय और देश के सभी वर्गों का सतत् विकास सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और बच्चों का कल्याण, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों का उत्थान, किसानों और मजदूरों की भलाई, रोजगार सृजन, ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, आवास, पेयजल, स्वच्छता, बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा और पारदर्शी प्रशासन जैसे कुल बीस महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से लागू होता है, जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि प्रमु...

भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएँ 5 लाख रुपए का इनाम

चित्र
 भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएँ 5 लाख रुपए का इनाम भारतीय रेल ने देश के सभी स्टेशनों पर नए डिजाइन के डिजिटल क्लॉक लगाने की योजना बनाई है जिसके लिए डिजाइन बनाने हेतु एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी स्टेशनों की डिजिटल घड़ियों को मानकीकृत करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके तहत पेशेवर, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी स्टूडेंट तथा स्कूली छात्रों के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं।  तीनों श्रेणियों को मिलाकर भारतीय रेल में उपयोग के लिए चयनित डिजाइन बनाने वाले किसी एक विजेता को पांच लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों श्रेणियों में 50-50 हजार रुपए के पाँच-पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के तहत 1 मई से 31 मई तक प्रतिभागियों को डिजिटल घड़ी का डिजाइन ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार हाई रेजोल्यूशन वाली डिजाइन जिसमें वाटर मार्क या लोगो ना हो, को ईमेल के माध्यम से भेजना है और साथ में मौलिकता का प्रम...

मंदिर श्री कनक बिहारी जी पापड़ वाले हनुमान मंदिर में राम जानकी जी का त्रयोदश पाटोसव

चित्र
 मंदिर श्री कनक बिहारी जी पापड़ वाले हनुमान मंदिर में राम जानकी जी का त्रयोदश पाटोसव जयपुर मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी विद्याधर नगर सेक्टर 8 स्थित कनक बिहारी श्री राम जानकी जी के पाटोसव  एवं मंदिर प्रांगण में 39 वर्षों से चल रहे अखंड रामचरितमानव पाठ के 40 में वर्ष में प्रवेश करने के शुभ अवसर पर 108  सामूहिक संगीत में अखंड रामचरितमानस पाठ महामंडल मंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री राम सेवक दास जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार दिनांक 2 ,5, 2025 के प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर शनिवार 3 ,5, 2025 के प्रातः 9:15 पर बजे पूर्ण आहुति आरती रामचरितमानस की नई प्रति की पूजा  होगी तथा साथ ही 21 कुंडली श्री महा राम महायज्ञ होगा जिस पर करीब 85 जोड़े बैठकर करीब 5 लाख आहुति देंगे इसके पश्चात छाया 5:00 बजे पूर्णाहुति एवं आरती होगी इस अवसर पर मंदिर परिसर में मानव सेवा हेतु निशुल्क मैडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया है तथा मंदिर  परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है तथा विशाल  भंडारे का भी आयोजन किया गया है उक्त जानकारी पापड़ वाले बालाजी मंहत समिति के प्रवक्ता मीठा लाल जी समोदा नै...

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने द ग्रेट इंडियन ड्रामा फेस्ट: एक ब्लॉकबस्टर रात का धमाका!

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने द ग्रेट इंडियन ड्रामा फेस्ट: एक ब्लॉकबस्टर रात का धमाका! जयपुर, 01 मई 2025 — लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के अध्यक्ष लायन सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की ने द ग्रेट इंडियन ड्रामा फेस्ट 2025 में अपने सदस्यों के लिए रेड कारपेट बिछाया, जो भव्य पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित किया गया । शाम 7:00 बजे से ही माहौल उत्साह, चमक और टीवी सीरियल्स जैसे ड्रामे से भर उठा ! यह शाम एकदम मसालेदार मेगा एपिसोड जैसी थी — जिसमें सास-बहू की टक्कर, एसीपी की पूछताछ, नागिन के ट्विस्ट और रियलिटी शो जैसी हंसी का तड़का लगा था! सभी उपस्थित लोग अपने टीवी किरदारों की वेशभूषा में आए थे, जिससे पूरा स्थल एक चलते-फिरते टीआरपी चार्ट में बदल गया था! सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की ड्रामा हाई था, स्वैग उससे भी हाई — और मज़ा अपनी चरम सीमा पर था, जब मशहूर धारावाहिकों की झलक हर ओर बिखरी: "भाभी जी घर पर हैं" का ह्यूमर, "खतरों के खिलाड़ी" के स्टंट्स, और "बिग बॉस" जैसी मस्ती और भाईचारे की भिड़ंत! कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल ने बोला कि मेहमानों...

मातृकुंडिया आम मेवाड़ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की हुई बैठक*

चित्र
 *मातृकुंडिया आम मेवाड़ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की हुई बैठक* *सत्यनारायण सेन गुरलाँ* गुरलाँ/ मातृकुंडिया  आम मेवाड़ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मातृकुंडिया की बैठक सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक श्री भेरुलाल जी सेन भीमगढ़ संस्थापक गोपाल सेन गुन्दली संयोजक कैलाश चंद्रसेन आम मेवाड़ सेन समाज चारों चोखला मातृकुंडियाअध्यक्ष नंदराम सेन गोपालपुरा सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष नारायण सेन आरनी पूर्व अध्यक्ष प्रभु लाल सेन राय थलियास कमलेश सिंह रेलमगरा के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई *आय व्यय किया पेश*  मीटिंग में सामूहिक विवाह का आय व्यय पेश किया गया  तथा जिन भामाशाह द्वारा सम्मेलन में सहयोग करने की रसीद काटी गई और बकाया है उनको एक महीने के अंदर अपना सहयोग राशि जमा करने की अपील की गई और  *आगामी विवाह व परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की*  आगामी सम्मेलन करने की चर्चा की गई और प्रथम बार मातृकुंडिया में परिचय सम्मेलन करने की चर्चा की गई मीटिंग में युवा सम्मेलन के महामंत्री सत्यनारायण सेन महेंद्रगढ़ सह सचिव अशोक आरणी सामूहिक विवाह सम्मेलन उपाध्य...

केवल कृष्ण पाठक जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 केवल कृष्ण पाठक जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया - कवि संगम त्रिपाठी         बिलासपुर -     प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने केवल कृष्ण पाठक जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया। दिनांक 30 अप्रैल 2025 को पाठक जी के सदन में राकेश कुमार खरे अध्यक्ष संकेत साहित्य समिति बिलासपुर छत्तीसगढ़ व  राष्ट्रीय सलाहकार प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र कुमार शुक्ला ' अविचल ' , श्रीमती कमलेश पाठक उपस्थित रहे।            कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केवल कृष्ण पाठक जी हिन्दी के सशक्त रचनाकार हैं व हम सभी के मार्गदर्शक हैं। कवि संगम त्रिपाठी ने केवल कृष्ण पाठक जी को श्याम की गीतिकाएं कृति भेंट की। श्याम की गीतिकाएं में केवल कृष्ण पाठक जी ने मंगल भाव लिखें है। इस अवसर पर पहलगाम की घटना पर परिचर्चा की गई व सम सामयिक विषय पर काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। इस सभा की अध्यक्षता श्रीमती कमलेश पाठक ने की व आभार राकेश खरे ने अभिव्यक्त किया।