मंदिर श्री कनक बिहारी जी पापड़ वाले हनुमान मंदिर में राम जानकी जी का त्रयोदश पाटोसव

 मंदिर श्री कनक बिहारी जी पापड़ वाले हनुमान मंदिर में राम जानकी जी का त्रयोदश पाटोसव





जयपुर मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी विद्याधर नगर सेक्टर 8 स्थित कनक बिहारी श्री राम जानकी जी के पाटोसव  एवं मंदिर प्रांगण में 39 वर्षों से चल रहे अखंड रामचरितमानव पाठ के 40 में वर्ष में प्रवेश करने के शुभ अवसर पर 108  सामूहिक संगीत में अखंड रामचरितमानस पाठ महामंडल मंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री राम सेवक दास जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार दिनांक 2 ,5, 2025 के प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर शनिवार 3 ,5, 2025 के प्रातः 9:15 पर बजे पूर्ण आहुति आरती रामचरितमानस की नई प्रति की पूजा  होगी तथा साथ ही 21 कुंडली श्री महा राम महायज्ञ होगा जिस पर करीब 85 जोड़े बैठकर करीब 5 लाख आहुति देंगे इसके पश्चात छाया 5:00 बजे पूर्णाहुति एवं आरती होगी इस अवसर पर मंदिर परिसर में मानव सेवा हेतु निशुल्क मैडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया है तथा मंदिर  परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है तथा विशाल  भंडारे का भी आयोजन किया गया है उक्त जानकारी पापड़ वाले बालाजी मंहत समिति के प्रवक्ता मीठा लाल जी समोदा नै दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई