संदेश

जून 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ शरद कुमार शर्मा सम्मानित हुए

चित्र
 डॉ शरद कुमार शर्मा सम्मानित हुए           जबलपुर -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी के संयोजन में सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने डॉ शरद कुमार शर्मा मुरैना को सम्मानित किया। डॉ वीरेन्द्र कुमार शर्मा को उनके हिंदी सेवा के लिए हिंदी रत्न सम्मान दिया गया है।          डॉ. शरद कुमार शर्मा ग्राम बड़मन तहसील कैलारस जिला मुरैना मध्य प्रदेश के निवासी हैं। आपके पिता श्री प्रभाकर शर्मा और माता श्रीमती माया देवी शर्मा हैं। आपने अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई की है एवं गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से एम . एस. की पढ़ाई कर कोलोरेक्टल सर्जरी में 2 इंटरनेशनल फैलोशिप की है। आप 20 वर्षों से लिख रहे हैं। आप थीसिस बुक एवं 6 रिसर्च पेपर लिख चुके हैं जो की इंटरनेशनल जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। आप पेशे से एक सर्जन डॉक्टर एवं लेजर द्वारा बवासीर भगंदर रोग विशेषज्ञ हैं। इनका मानना है कि आप कलम से भारत की सनातन संस्कृति का अखिल विश्व मैं परचम लहरा सकते हैं। आप व...

नापा वाली ग्राम पीला जोहड़ा आश्रम में षष्ठम दिवस श्री राम कथा संगीतमय महोत्सव

चित्र
 *नापा वाली ग्राम पीला जोहड़ा आश्रम में षष्ठम दिवस श्री राम कथा संगीतमय महोत्सव **** नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम नापा वाली स्थित पीला जोहड़ा आश्रम में आज षष्ठम दिवसीय श्री राम कथा संगीतमय जो कि, वक्ता श्री रणवीर भाई जी के मुखारविंद से उपस्थित सभी श्रोता गणों को श्री राम ताड़का युद्ध एवं भगवान श्री राम द्वारा  ताड़का के वध का प्रसंग सुनाया। और महान ऋषि गौतम की नारी सती अहिल्या का उद्धार का प्रसंग सुनकर उपस्थित श्रोतागण भाव विभोर हो गए।  श्री राम कथा संगीतमय में भगवान श्री राम अपने कुल गुरु वशिष्ट जी के साथ जनकपुर पहुंचे।। सभी उपस्थित मातृशक्ति एवं महायज्ञ में पधारे हुए श्रद्धैय संत श्री धूधाड़ी धाम  प्रतिदिन की भांति  पधारे हुए, संतों के साथ मंच पर श्री राम कथा पांडाल में विराजमान रहे। दिनांक  18 6.2025, सप्तम दिवसीय श्री राम कथा के बारे में निशुल्क कथा वाचक श्री रणवीर भाई जी (शेखावाटी वाले )ने बताया, कि कल की भव्य श्री राम कथा में भारत के सुप्रभात , आदर्श,मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का विवाह  होगा। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर...

पशु पालन विभाग के करौली संयुक्त निदेशक कार्यालय के 13 वर्ष और पेंडेंसी वर्क बरकरार

चित्र
 पशु पालन विभाग के करौली संयुक्त निदेशक कार्यालय के 13 वर्ष और पेंडेंसी वर्क बरकरार -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान में कई सरकार आई गयी, अधिकारी, कर्मचारी आये गए...??  एक छोटे से काम के लिए 13 वर्ष बिताने पर भी कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ ? क्या कभी कोई इतने सालों में केवल सर्विस बुक में परिवर्तित पता अंकित किया जाना दुष्कर था! इतने वर्षों से  लापर वाही देखिये ?  और कार्य भी पुरे नहीं किये क्यों, कार्य रोकना और गलत प्रस्तुत करना भी भृष्टाचार में आता है?? पशु पालन के शासन सचिव, निदेशक,वरिष्ठ लेखाधिकारी महोदय के पूर्व में,आदेशों के उपरांत भी ड्यूटी समय में उचित माध्यम से प्रस्तुत अवकाश, मेडिकल अवकाश आज तक स्विकृति जारी कर भुगतान क्यों नहीं किया गया??  इनके विभाग में सभी कार्यों के पैसे डकारने का सिस्टम वर्षो से चला आ रहा है?  सर्विस बुक पशु पालन शाखा ने जाँच नाम से ही पेंडिंग डाल रखी  है, काम सब चोरी का है ! मैंने देखा है निदेशक रंजन साहब का 19-03-1993 को आदेशित पत्र दिया ?  बाद में जाँच अधिकारी और आदेशित पत्र सहित गायब हो गए जो कभी नहीं मिले! को...

रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 155 वीं बैठक का आयोजन रेलवे बोर्ड ने 25 कर्मियों को राजभाषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित

चित्र
 रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 155 वीं बैठक का आयोजन रेलवे बोर्ड ने 25 कर्मियों को राजभाषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित रेल भवन में रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 155 वीं बैठक का आयोजन किया गया।  इस बैठक की अध्यक्षता सदस्य (परिचालन व व्यावसायिक विकास) श्री हितेंद्र मल्होत्रा ने की।  उन्होंने बैठक में राजभाषा पत्रिका ‘रेल राजभाषा’ के 141 वें अंक का विमोचन किया। साथ ही ‘रेलबानी’ (भारतीय रेल – क्षेत्रीय भाषाओं का मेल) पुस्तिका का भी विमोचन किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने रेलवे बोर्ड के राजभाषा निदेशालय द्वारा राजभाषा के प्रगामी प्रयोग हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों के प्रति संतुष्टि व्यक्त की और यह सुझाव दिया कि बैठक में हिंदी साहित्यकारों की कृतियों एवं हिंदी साहित्य में उनके योगदान संबंधी प्रस्तुतीकरण भी दिखाया जाए, जिससे सदस्यों को हिंदी साहित्य की जानकारी प्राप्त हो।  इस अवसर पर सदस्य (वित्त) सुश्री उषा वेणुगोपाल ने समिति के सदस्यों को राजभाषा के बेहतर कार्यान्वयन हेतु कार्य करने का सुझाव दिया।  सदस्य (कर्षण ...

मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेले का होगा 24 जून को आयोजन।

चित्र
 मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेले का होगा 24 जून को आयोजन।  संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ  बालाजी पैलेस काशी महमूरगंज मे होगा मेले का  शुभारंभ। वाराणसी मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूणों शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया 24 जून को किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 24 जून को सुबह 11 बजे बालाजी पैलेस काशी महमूरगंज में किया जाएगा। हमारे मुख्य अतिथि दीपक बजाज, उमा बजाज,डॉ मोनिका गुप्ता संवेदना हॉस्पिटल,पूजा मधोक एवं रानिका जायसवाल   होगी। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों की सहायता करना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है एवं इसमें त्योहारों को भी ध्यान रखकर इस मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न जगहों से लोग स्टॉल लगाने आ रहे हैं जैसे दिल्ली, कोलकाता, भदोही, इंदौर, झारखंड, प्रयागराज, एवं अन्य शहरों के लोगों की हस्त निर्मित कलाओं का अनूठा संग्रह यहां देखने को मिलेगा साथ साथ साड़ी बंधनवार भगवान की पोशाक कस्टमाइज आइटम्, बेडशीट, कुर्ती, चिकनकारी, चप्पल, ज्वेलरी इत्यादि का एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। यह ...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यशाला।

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यशाला।  शुभ भास्कर संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी योगाभ्यास एवम ध्यान केन्द्र के तत्वावधान मे योग शिविर गोविन्दपूरी कालोनी, सिकरौल में दस जून से चल रहा है। इस दौरान योग प्रशिक्षका व केन्द्र की निदेशिका रीति श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियो को विभिन्न आसन व प्राणायाम सिखाए जिससे मोटापा, मधुमेह और थायराइड जैसे बीमारियो से बचने की पूरी संभावना है। आज से तीन दिन की चलने वाली विशेष कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप रंजना श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग,उदय प्रताप महाविद्यालय ने कहा योगा हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक जिसे प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए। योग को अपनाकर अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख सकती है। इस योग शिविर में तीस महिलाओं ने भाग लिया।

कर्मों की कुशलता ही योग है कुमार कृष्णन-विनायक फीचर्स

चित्र
 *कर्मों की कुशलता  ही योग है कुमार कृष्णन-विनायक फीचर्स  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर            आधुनिक जीवनशैली या स्वास्थ्य संबंधी आदतें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर रही हैं। आधुनिक जीवनशैली के कारण मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम लगातार  बढ़ रहे हैं। आज, बहुत से लोग अस्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं और गंभीर बीमारियों, विकलांगताओं और यहाँ तक कि मृत्यु का सामना करते हैं। अव्यवस्थित जीवनशैली से हृदय संबंधी रोग, जोड़ों और हड्डियों की समस्याएँ, मोटापा और उच्च रक्तचाप जैसी कई चयापचय संबंधी बीमारियाँ भी हो रहीं हैं।         आधुनिक जीवन शैली अपनाने के कारण आज का मानव न चाहते हुए भी दबाव एवं तनाव, अविश्राम, अराजकता, रोग ग्रस्‍त, अनिद्रा, निराशा, विफलता, काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्‍या तथा अनेकानेक कष्‍टपूर्ण परिस्थितियों में जीवन निर्वाह करने के लिए बाध्‍य हो गया है। परिणामस्‍वरूप अनेकानेक शारीरिक रोगों के साथ-साथ मानसिक असंतुलन, चिंताएं, उदासी, सूनापन एवं दुर्भा...

1100 सूर्य नमस्कार महा अभियान का समापन, पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 1100 सूर्य नमस्कार महा अभियान का समापन, पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उम्मेद सेवा संस्थान, शिवोहम योग केंद्र,उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद औषधालय तीतरड़ी में चलाये गए 1100 सूर्य नमस्कार का महा अभियान का समापन व सम्मान समारोह उम्मेद सेवा संस्थान तितरडी में आयोजित हुआ महा अभियान कॉर्डिनेटर योगाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार सनाढ्य ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि  उम्मेद सेवा संस्थान के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया व विशिष्ट अतिथि  नरेश पूर्बिया अध्यक्ष पूर्बिया समाज ओंगणा  थे ,जिनके कर कमलों से महा अभियान के प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथि उद्बोधन में समाजसेवी नरेश पूर्बिया ने सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए इस अनूठे कार्यक्रम के लिए आयोजकों व साधकों को साधुवाद दिया। मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह सिशोदिया ने सभी साधकों को आगे भी नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने का आव्हान किया, और आयोजकों से...

पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन

चित्र
 पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर। विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई 2025 (रविवार) को करणी वाटिका गार्डन, मोरीजा में आयोजित होने वाले अष्टम शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी,ने अपने संबोधन में कहा, "यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, यह समाज को एकता, संयम, और संस्कारों की ओर प्रेरित करने का प्रयास है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को सामाजिक एवं आध्यात्मिक जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया। इस दौरान विराज फाउंडेशन के  प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री नमिता अग्रवाल, प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉ सुरभी सिंह एवं शिक्षाविद् वंदना शर्मा  सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान के तहत बहरोड़ के होटल एवं रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण किया गया

चित्र
 कोटपूतली   आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक अतिरिक्त जिलाकलेक्टरकोटपूतली-बहरोड़ डॉ ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटपूतली-बहरोड़ डॉ आशीष सिंह शेखावत के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाए जा रहे "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान के तहत बहरोड़ के होटल एवं रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण किया गया एवं सैम्पल कार्यवाही की गयी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बहरोड़ के मैसर्स ताज मोती महल रिसोर्ट से ग्रैवी, मैसर्स - न्यू मुस्कान मिड़-वे से पनीर, एवं मैसर्स- मनोहर विलास होटल से ग्रैवी का नमूना लिया गया एवं जाँच के लिए प्रयोगशाला जयपुर में भिजवाया जायेगा एंव जाँच रिपोर्ट आने पर एफएसएसए एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान होटलों में साफ-सफाई नहीं पायी गयी जिस पर अधिकारीयों ने नाराजगी जाहिर करते हुये सभी होटल एवं रेस्टोरेन्ट विक्रेताओं को साफ-सफाई रखने, ढक्कनदार डस्टबिन का उपयोग करने और खाद्य पदार्थों के सही रख-रखाव, उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिये गये एवं फूड़ सेफ्टी से...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघनीम का थाना के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कला कौशल अभिरुचि शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघनीम का थाना के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कला कौशल अभिरुचि शिविर शहीद जे पी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना में आज साड़ी और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें निर्णायक दल के रूप में सरोज इंडोलिया, सरिता ,बबीता कुमावत रहे। प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान पर आने वाले संभागीयों को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम का समापन 23 जून को होने जा रहा है ,तब तक अन्य प्रतियोगिताएं जैसे कंप्यूटर, पेंटिंग, नृत्य ,ब्यूटीशियन,इंग्लिश स्पोकन आदि का आयोजन किया जाएगा सचिव दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर शिविराधिपति किशन राज जाखड़, मनोज कुमार यादव ,बाबूलाल किरोड़ीवाल, कैलाश चंद्र शर्मा ,राजेश बायल,सुरेश यादव , अरुणा शर्मा,शबनम बानो, पूजा सेन ,निकिता कुमावत, शंकर लाल वर्मा आदि प्रशिक्षक दल उपस्थित रहे।

भारत स्काउट व इको क्लब सदस्यो ने मरुस्लीकरण प्रसार रोक संघर्ष दिवस मनाया

चित्र
 भारत स्काउट व इको क्लब सदस्यो ने मरुस्लीकरण प्रसार रोक संघर्ष दिवस मनाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आज विश्व मरुस्थलीकरण प्रसार रोक संघर्ष दिवस बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशन में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब शिकार पर मनाया गया इसके तहत विश्व में सभी प्रकार के मरुस्थलीकरण के बारे में स्काउट सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई। उसके बाद रेगिस्तान में लगाए जाने वाले पौधों के बारे में वन विभाग की नर्सरी का भ्रमण करवाया गया और वहां पर हर पौधे के बारे में समझाया गया। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर विश्व के रेगिस्तान के पोस्टर के माध्यम से मरूस्थलीकरण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही साथ पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए। इस अवसर पर वन विभाग की नर्सरी में पौधों के नाम बताओ प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के धीरज चौहान प्रथम, अमित मुंडोतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्...

लाइट मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन।

चित्र
 लाइट मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन।  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आयोजित अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के अंतर्गत आज ब्यूटीशियन प्रशिक्षक अनिता कुमारी एवं कविता सेन  के द्वारा लाइट मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सचिव महेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि शिविर संचालिका प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में निर्मला सुरोलिया, रेखा शर्मा एवं विनोद ऐचरा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। जिसमें चारवी प्रथम, सुपर्णा दास द्वितीय एवं साक्षी तृतीय स्थान पर रही। कल गुब्बारा नृत्य युगल का आयोजन किया जाएगा। 17 मई से चल रहे शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया समापन के अवसर पर सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शिविर के दौरान पूरणमल ,मनोहर लाल, बजरंग लाल ,मोहन लता, सुहाना बानो, कृष्णा कुमारी ,दीनदयाल शर्मा ,अतुल , दिनेश सैनी, लखन, पवन कुमार सहित प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

सुजाक या स्वेतप्रदव रोग के उपचार में उपयोगी चामखस

चित्र
 सुजाक या स्वेतप्रदव रोग के उपचार में उपयोगी चामखस । चामखस एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों सहित उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों का मूल निवासी पादप है। इस पौधे का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जिसमें बुखार, गठिया और त्वचा संबंधी बीमारियों का उपचार शामिल है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कांटिया ने बताया कि बहुफली या चामखस जिसका वानस्पतिक नाम कोरकोरस डिप्रेसस है  यह  टीलिएसी कुल का सदस्य है। यह पथरीले क्षेत्रों में पाया जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जिसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में विभिन्न बीमारियों के ईलाज के लिए किया जाता है। यह बुखार, सूजाक, मधुमेह और यौन रोग के इलाज में उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग टॉनिक, ठंडक देने वाली दवा के रूप में और सूजाक संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इसके अतिरिक्त, इसके संभावित कामोद्दीपक गुणों के लिए भी इसे जाना जाता हैं। इसे खासकर बुखार में उपयोग किया जाता हैं। इस पौधे से निकलने वाले म्यूसिलेज का उपयोग सूजाक के उपचार में किया जाता है। माइग्रेन से रा...

अभिरुचि हस्तकला शिविर स्थानीय संघ पाटन में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग विषय पर संगोष्ठी

चित्र
 आज अभिरुचि हस्तकला शिविर स्थानीय संघ पाटन में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन  शिविर संचालिका श्रीमती निर्मला देवी की अध्यक्षता में किया गया श्रीमती निर्मला देवी ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया और शिविर संभागियों को अपने जीवन में नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया श्री  शिव कुमार पीटीआई ने युवाओं को आज के समय में बढ़ रहे नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की सलाह दी। कार्यक्रम में  सहायक  शिविर संचालक श्री नरेश कुमार व्याख्याता, श्री संदीप नेहरा, श्री मनीष कुमार योगी,दीपिका, अनुष्का उपस्थित रहे।

फराह नसीम केरल को हिंदी रत्न सम्मान दिया गया

चित्र
 फराह नसीम केरल को हिंदी रत्न सम्मान दिया गया          जबलपुर -  फराह नसीम केरल को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया गया। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था जबलपुर ने उनके हिंदी प्रेम को देखते हुए प्रदान किया है।           फराह नसीम केरल अपने राज्य में हिंदी की सेवा कर रही है और हिंदी प्रचार में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के अभियान में शामिल हैं। उनकी रचनाएं निरंतर प्रकाशित हो रही है और पूर्ण निष्ठा से वे साहित्य सेवा में लगी है।          फराह नसीम को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किए जाने पर प्रदीप मिश्र अजनबी, मदन कुमार श्रीवास्तव, ब्रम्हानंद तिवारी पुष्पधन्वा,  गुलजारी लाल जैन व लखन रजक ने बधाई दी है। अहिंदी क्षेत्र में उनके हिंदी सेवा की सभी ने सराहना की है।

स्काउटिंग अनुशासन और सेवा का प्रतीक, बालकों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है" – पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव

चित्र
 "स्काउटिंग अनुशासन और सेवा का प्रतीक, बालकों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है" – पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव   ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर  लगातार जारी कोटपूतली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में मंगलवार को पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्थानीय संघ के एडीसी एवं सीबीईओ भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय संघ कोटपूतली के स्काउट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर यादव का भव्य स्वागत किया गया। मंच पर यादव को स्कार्फ पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि यादव ने कहा, "स्काउटिंग केवल एक शारीरिक या सामूहिक गतिविधि नहीं, यह जीवन मूल्यों का पाठशाला है। यह बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन, सेवा, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करता है। आज के बालक यदि स्काउटिंग की भावना को जीवन में उतार लें, तो भविष्य में देश को संस्कारी, समर...

ACB का ऑपरेशन 'मनी मिंटिंग': EO फतेह सिंह मीणा पर बड़ा शिकंजा

चित्र
 ACB का ऑपरेशन 'मनी मिंटिंग': EO फतेह सिंह मीणा पर बड़ा शिकंजा कोटपूतली बहरोड़ जिले के पावटा प्रागपुरा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नगर पालिका विराटनगर के कार्यपालक अधिकारी (EO) फतेह सिंह मीणा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना ऑपरेशन 'मनी मिंटिंग' चलाया। 273% अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मीणा पर गंभीर आरोप लगे हैं। साथ ही करीब ₹80 लाख की बेनामी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है। ACB की टीमों ने जयपुर, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली सहित छह से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान फतेह सिंह मीणा की: 1.30 करोड़ रुपए के दो फ्लैट नीमकाथाना में कृषि भूमि जयपुर में फार्महाउस की जांच की जा रही है। ACB ने त्रिमूर्ति एसई, श्रीमाधोपुर, इमलौदा, और नगर पालिका कार्यालयों से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई ACB के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया और एक रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया गया। अब ACB की अगली कार्रवाई में इन संपत्तियों की वैधता और निवेश के स्रोतों की बारीकी से जांच की जाएगी।

जयपुर के नंदपुरी स्वेज फार्म श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में मुख्य सचिव राजस्थान पहुंचें

चित्र
 *जयपुर के नंदपुरी स्वेज फार्म श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में मुख्य सचिव राजस्थान पहुंचें ****  जयपुर के नंदपुरी स्वेज फॉर्म ,हवा सड़क स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में जगतगुरु महाराज अवधेशाचार्य जी से आशीर्वाद लेने एवं शिष्टाचार मुलाकात करने हेतु राजस्थान के मुख्य सचिव मंदिर परिसर में श्री महाराज जी से आशीर्वाद लिया, एवं अपने जीवन को धन्य किया।  श्रद्धैय श्री अवधेशाचार्य जी महाराज अपने सरल और सहज  स्वभाव के लिए जाने जाते हैं ।साथ ही जगद्गुरु अवधेशाचार्य जी महाराज जन्म से ही प्रतिभा के धनी है। श्री महाराज का व्यक्तित्व ही है कि *राजस्थान की संपूर्ण नौकरशाही के मुख्य सचिव**श्री सुधांशु जी पंत महोदय भी श्री जगद्गुरु अवधेशाचार्य जी से मिलने को अपने आप को रोक नहीं पाए, और सरल स्वभाव और प्रतिभा के धनी श्री श्री श्री महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जय श्री राम।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान।