ACB का ऑपरेशन 'मनी मिंटिंग': EO फतेह सिंह मीणा पर बड़ा शिकंजा

 ACB का ऑपरेशन 'मनी मिंटिंग': EO फतेह सिंह मीणा पर बड़ा शिकंजा



कोटपूतली बहरोड़ जिले के पावटा प्रागपुरा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नगर पालिका विराटनगर के कार्यपालक अधिकारी (EO) फतेह सिंह मीणा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना ऑपरेशन 'मनी मिंटिंग' चलाया।


273% अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मीणा पर गंभीर आरोप लगे हैं। साथ ही करीब ₹80 लाख की बेनामी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।


ACB की टीमों ने जयपुर, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली सहित छह से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान फतेह सिंह मीणा की:


1.30 करोड़ रुपए के दो फ्लैट


नीमकाथाना में कृषि भूमि


जयपुर में फार्महाउस की जांच की जा रही है।


ACB ने त्रिमूर्ति एसई, श्रीमाधोपुर, इमलौदा, और नगर पालिका कार्यालयों से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं।


यह कार्रवाई ACB के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया और एक रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया गया।


अब ACB की अगली कार्रवाई में इन संपत्तियों की वैधता और निवेश के स्रोतों की बारीकी से जांच की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला