पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन
पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन
जयपुर। विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई 2025 (रविवार) को करणी वाटिका गार्डन, मोरीजा में आयोजित होने वाले अष्टम शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी,ने अपने संबोधन में कहा, "यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, यह समाज को एकता, संयम, और संस्कारों की ओर प्रेरित करने का प्रयास है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को सामाजिक एवं आध्यात्मिक जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया। इस दौरान विराज फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री नमिता अग्रवाल, प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉ सुरभी सिंह एवं शिक्षाविद् वंदना शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें