संदेश

नवंबर 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिटायरमेंट के बाद सेवानिवृत्त सचिव(IAS) राजीव यदुवंशी का आत्मबोध*(मोटिवेशनल)

चित्र
 *रिटायरमेंट के बाद सेवानिवृत्त सचिव(IAS) राजीव यदुवंशी का आत्मबोध*(मोटिवेशनल) -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! शासन सेवा के रुतवे का फतवा सदा कायम नहीं रहता है!भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते समाज से जुड़े रहे! अपने अनुभव साझा किये हैं वरना मुझे ज्ञान कंहा...?? रिटायरमेंट के बाद यह मेरी पहली दिवाली थी। मेरे मन में उन सभी वर्षों की यादें ताज़ा हो गईं, जो मैंने सेवा में बिताए थे, खास तौर पर वरिष्ठ पदों पर रहते हुए। दिवाली से एक हफ़्ते पहले, लोग तरह-तरह के उपहार लेकर आना शुरू कर देते थे। उपहार इतने ज़्यादा होते थे कि जिस कमरे में हम सारा सामान रखते थे, वह किसी उपहार की दुकान जैसा लगता था। कुछ चीज़ों को लोग घृणा भरी नज़रों से देखते थे और उन्हें हमारे अनजान रिश्तेदारों को देने के लिए अलग रख देते थे। सूखे मेवे इतने ज़्यादा होते थे कि अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में बाँटने के बाद भी बहुत सारे बच जाते थे। लेकिन इसबार, चीज़ें बिल्कुल अलग थीं। दोपहर के 2 बज चुके थे, लेकिन कोई भी हमें दिवाली की शुभकामना देने नहीं आया था। मैं अचानक भाग्य के इस उलटफेर से बहुत ही उदास महसूस कर रहा था। खुद को विचलित क...

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने फर्जी खबरों का मुकाबला करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही का आह्वान किया*

चित्र
 *केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने फर्जी खबरों का मुकाबला करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही का आह्वान किया* *बदलते मीडिया परिदृश्य और भारत के विविध सांस्कृतिक और सामाजिक संदर्भ के बीच सुरक्षित बंदरगाह प्रावधान पर फिर से विचार करने की आवश्यकता को संबोधित करते हैं* *डिजिटल प्लेटफॉर्म और पारंपरिक मीडिया के बीच सौदेबाजी की शक्ति में विषमता को संबोधित करने के लिए पारंपरिक सामग्री निर्माताओं के लिए उचित मुआवजे की आवश्यकता: श्री वैष्णव* *एल्गोरिदमिक पूर्वाग्रह के सामाजिक परिणाम चिंता का कारण; डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मों को भारत जैसे विविध देश में जोखिमों को कम करना चाहिए* *केंद्रीय मंत्री ने एआई की नैतिक और आर्थिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला, रचनाकारों के बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा का आह्वान किया* नई दिल्ली, 16 नवंबर, 2024 भारतीय प्रेस परिषद ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना और प्रसारण, रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्...

चोमू ग्राम जाटावाली तहसील चोमू के वाक्य खसरा नंबर 535, 1269/537 के आम रास्ता कटान का होने के बावजूद खेत के पड़ोसीयो ने गत कई दिनों से रास्ते को अवरुद्ध कर रखा है जिससे बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है विद्यालय में जाने आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है

चित्र
 चोमू ग्राम जाटावाली तहसील चोमू के वाक्य खसरा नंबर 535, 1269/537 के आम रास्ता कटान का होने के बावजूद खेत के पड़ोसीयो ने गत कई दिनों से रास्ते को अवरुद्ध कर रखा है जिससे बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है विद्यालय में जाने आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है बीमारी में समय पर उपचार नहीं लेने से होने वाली दुर्घटना जैसे संभावना बनी रहती है एवं दैनिक कार्यों के लिए निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं राज्य सरकार द्वारा रास्ता खोलो अभियान 2024 चलाया है प्रशासन से कई बार मिलने पर अस्थाई स्थगन आदेश लगा होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं इससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कोई नतीजा नहीं निकला स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है एक तरफ सरकार रास्ता खोलो अभियान 2024 चला रखा है दूसरी तरफ रास्ता बंद कर रखा है

शिवसिंहपुरा स्थानीय संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

चित्र
 शिवसिंहपुरा स्थानीय संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की प कार्यकारिणी बैठक का आयोजन डाईट सीकर में श्रीमती सुमन चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड की अध्यक्षता में एवं राजेंद्र प्रसाद मील सहायक जिला कमिश्नर एवं उप प्रधान स्काउट गाइड जिला सीकर के सानिध्य में आयोजन किया गया । कार्यकारिणी बैठक में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुरुषोत्तम सोनी भी उपस्थित रहे ,कार्यकारिणी बैठक में गत वर्ष बैठक की अनुपालना रिपोर्ट व सत्र 2023 -24 का वार्षिक प्रतिवेदन सचिव किशन लाल सियाक द्वारा प्रस्तुत किया गया। सत्र 2023 -24 का अंकेक्षित आय-व्यय की समीक्षा एवं पुष्टि व आगामी सत्र 2024 -25 का अनुमानित आय व्यय पर विचार व पुष्टि हेतु अलिताब धोबी सहायक सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वार्षिक प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का बजट स्वीकार किया गया। अध्यक्ष महोदय की अनुमति से स्थानीय संघ संबंधी उपस्थित सदस्यों द्वारा आवश्यक प्रस्तुत समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए । इस बैठ...

स्काउट गाइड धोद में कार्य कारिणी की बैठक संपन्न*

चित्र
 *स्काउट गाइड धोद में कार्य कारिणी की बैठक संपन्न*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धोद की कार्य कारिणी की बैठक का आयोजन राउमावि तासर बड़ी में किया गया जिसमें स्थानीय संघ धोद के सचिव पुरुषोत्तम चेजारा ने गतवर्ष का वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा व सत्र के दौरान की गई सम्पूर्ण गतिविधियों को प्रस्तुत किया कार्यक्रम में धोद की प्रभारी कमिश्नर गाइड मनीषा ढाका ने धोद की समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में गाइड विंग सक्रिय करने पर बल दिया तथा सहायक जिला कमिश्नर रश्मि दाधीच ने ब्लाक में स्काउट गाइड ट्रूप्स गतिविधियों को सक्रिय कर प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से लागू करने पर बल दिया वहीं कार्यकारिणी में स्थानीय संघ सचिव के नए नाम को लेकर मंथन किया गया जिसे आगामी अधिवेशन में अंतिम रूप देने पर फैसला किया गया तथा सुनीता जोशी ने नवम्बर के अन्त में होने वाली जिला रैली को लेकर तैयारियां की समीक्षा करने पर बल दिया।बैठक में व्याख्याता अनिता स्काउटर महावीर प्रसाद बीसू बाबूलाल मीना सोहनलाल मुकेश कुमार सुभाष कुमार जगदीश गुर्जर व गाइडर् पुष्पा पीपलवा कमला सहित समस्त कार्य कारिणी क...

केंद्रीय कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु सीमा 62 हुई-

चित्र
 केंद्रीय कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु सीमा 62 हुई-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली केंद्रीय सरकार ने रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना के तहत अभी हाल ही,2 वर्ष की सेवा निवृत्ति आयु सीमा बढा कर 60 वर्ष के स्थान पर 62 वर्ष करदी है! इस से 2 वर्ष और कार्य करने का मौका मिलेगा!  यह 1 अप्रेल,2025 से प्रभावी होगी! सभी केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारी के अनुभव का लाभ मिलेगा! इससे सरकार पर सेवा निवृत्ति और पेंशन भार नहीं बढ़ेगा!

निरंतर पीयर लर्निंग शिक्षण पद्दति अपनाकर बच्चों को बना रहे दक्ष सहायक शिक्षक अमित*

चित्र
 *निरंतर पीयर लर्निंग शिक्षण पद्दति अपनाकर बच्चों को बना रहे दक्ष सहायक शिक्षक अमित*        34540 कोटि अंतर्गत पदस्थापित व योगदानरत व शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर अमित कुमार द्वारा निरंतर बच्चों को पीयर लर्निंग शिक्षण पद्दति अपनाकर दक्ष बनाया जा रहा है। गत माह ही इनभाल्व लर्निंग सोल्यूशन फाउन्डेशन की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया था। सहायक शिक्षक अमित ने बताया कि शिक्षा विभाग की बेहतरीन शैक्षिक पहल है पीयर लर्निंग। इससे बच्चे बेझिझक निर्भीक निष्पक्ष रूचि आधारित शिक्षण ग्रहण कर रहे है। निपुण का सपना साकार होता दिख रहा है। शिक्षक अमित ससमय निरंतर एक वर्ग विशेष तौर पर पीयर लर्निंग अंतर्गत बच्चों को दे दक्ष बना रहे है। पढ़ाई के साथ ही जनरल नॉलेज भी बच्चों को दे रहे है। अधतन शिक्षक अमित के कुशल नेतृत्व में नवम्बर माह में पीयर लर्निंग से दक्ष हुए बच्चे शिक्षा विभाग स्थापित संस्था किलकारी अंतर्गत बाल उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर रहे है। यह पीयर लर्निंग की बेहतरीन सफलता को दर्शाता है। यथा मिशन दक्ष एवं बाल प्रहरी क्...

अभिनेत्री और मॉडल श्रद्धा सिंह का टीवी शो 'श्याम धुन लागी' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।*

चित्र
 *अभिनेत्री और मॉडल श्रद्धा सिंह का टीवी शो 'श्याम धुन लागी' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।* संवाददाता मुंबई स्नेहा उत्तम मडावी   यह गुजराती शो कलर्स गुजराती चैनल पर दिखाया जा रहा है। श्रद्धा सिंह अहमदाबाद की रहने वाली है और अभी मायानगरी मुम्बई में रहकर अभिनय का काम कर रही है। श्रद्धा ने हिंदी और गुजराती भाषा में टीवी शो, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, वेबसीरिज और फिल्मों में अभिनय किया है और लगातार काम कर रही हैं। इन्होंने कई गुजराती फिल्म जैसे हू छू ने, हाथताल,अम्मा आदि में अभिनय किया है। शार्ट फिल्म माथा नो मलाजो, सिंगल मधर, रिसामने बेथेली बहु, हिंदी फिल्म मुम्बई टू आगरा हिंदी टीवी सीरियल किस्मत की लकीरों से,राजमहल, पलकों की छांव में,सुहाग में भी अभिनय किया है। आगामी प्रोजेक्ट में इनकी एक हिंदी फिल्म और वेबसीरिज आ रही है।श्रद्धा अपना आदर्श अपने पिता को मानती है। वह अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और मनोज वाजपेयी को बेहद पसंद करती हैं और चाहती हैं कि वह अपने अभिनय कौशल को निखार कर इस काबिल बने कि अपनी पसंदीदा अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका प्राप्त कर सके। इ...

पांच पेड़ लगाइए,

चित्र
 पांच पेड़ लगाइए,  राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय लाम्बा मेवाल आमेर जयपुर ग्रामीण के प्रधानाध्यापिका बबीता यादव के निर्देश में बालिकाएं ममता गुर्जर, अंजली गुर्जर, पूजा गुर्जर, सोनू बुनकर ने उनकी देखभाल का संकल्प लिया

करंट से बचने के तरीके बताएं ,

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं , श्रीमान संभागीय कार्यालय जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता चोमू जिला जयपुर हमारे विद्यालय में उपस्थित हुए एवं सभी  अध्यापकों और  विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव एवं  ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो अनिल जी ने दिया एवं अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता यादव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अजमेर काजीपुरा स्थित गोविंद सैनी का ईट भट्टा पर बृहस्पतिवार को कुछ भू माफिया द्वारा जेवीसी मशीन लेकर ईट भटा को तोड़फोड़ करने तथा कब्जा करने की कोशिश, अजमेर न्यायालय की आदेशों की अवहेलना

चित्र
 अजमेर काजीपुर रोड ईट भटा का फोटो ईट भटा पर बना हुआ कमरा जो फोटो में दिखाई दे रहा है उसको तोड़ दिया गया है   अजमेर काजीपुरा स्थित गोविंद सैनी का ईट भट्टा पर बृहस्पतिवार को कुछ भू माफिया द्वारा जेवीसी मशीन लेकर ईट भटा को तोड़फोड़ करने तथा कब्जा करने की कोशिश अजमेर काजीपुरा स्थित गोविंद सैनी का ईट भट्टा पर बृहस्पतिवार दिनांक 14 11 2024 को कुछ भू माफिया द्वारा जेवीसी मशीन लेकर ईट भटा को तोड़फोड़ करने तथा कब्जा करने की कोशिश की गई जिसको समय रहते हुए श्रीमान पुलिस थाना अधिकारी गंज द्वारा घटनास्थल पर पुलिस जाता तुरंत भेजने पर भू माफिया अपनी जेबीसी मशीन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए ज्ञात हो कि उक्त ईट भट्टे पर न्यायालय अजमेर द्वारा पर्चा डिग्री कर स्टे आर्डर दे रखा है इसके बावजूद भू माफिया राजा राम मीणा उनके बच्चे तथा गोविंद दायमा भगवान रावत आदि द्वारा इस ईट भट्टे पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई ज्ञात हो कि इससे कुछ दिन पूर्व काजीपुरा फाय सागर रोड अजमेर ईट भट्टा पर बना हुआ कमरा को तोड़ने मैं कामयाब हो गए जिसके कारण इन भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए इस संबंध में गोविंद सैनी द्वारा पु...