अजमेर काजीपुरा स्थित गोविंद सैनी का ईट भट्टा पर बृहस्पतिवार को कुछ भू माफिया द्वारा जेवीसी मशीन लेकर ईट भटा को तोड़फोड़ करने तथा कब्जा करने की कोशिश, अजमेर न्यायालय की आदेशों की अवहेलना

अजमेर काजीपुर रोड ईट भटा का फोटो
ईट भटा पर बना हुआ कमरा जो फोटो में दिखाई दे रहा है उसको तोड़ दिया गया है

 अजमेर काजीपुरा स्थित गोविंद सैनी का ईट भट्टा पर बृहस्पतिवार को कुछ भू माफिया द्वारा जेवीसी मशीन लेकर ईट भटा को तोड़फोड़ करने तथा कब्जा करने की कोशिश






अजमेर काजीपुरा स्थित गोविंद सैनी का ईट भट्टा पर बृहस्पतिवार दिनांक 14 11 2024 को कुछ भू माफिया द्वारा जेवीसी मशीन लेकर ईट भटा को तोड़फोड़ करने तथा कब्जा करने की कोशिश की गई जिसको समय रहते हुए श्रीमान पुलिस थाना अधिकारी गंज द्वारा घटनास्थल पर पुलिस जाता तुरंत भेजने पर भू माफिया अपनी जेबीसी मशीन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए ज्ञात हो कि उक्त ईट भट्टे पर न्यायालय अजमेर द्वारा पर्चा डिग्री कर स्टे आर्डर दे रखा है इसके बावजूद भू माफिया राजा राम मीणा उनके बच्चे तथा गोविंद दायमा भगवान रावत आदि द्वारा इस ईट भट्टे पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई

ज्ञात हो कि इससे कुछ दिन पूर्व काजीपुरा फाय सागर रोड अजमेर ईट भट्टा पर बना हुआ कमरा को तोड़ने मैं कामयाब हो गए जिसके कारण इन भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए इस संबंध में गोविंद सैनी द्वारा पुलिस थाना गंज में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें पुलिस द्वारा उपरोक्त नाम जद लोगों को मुलजिम माना गया जिसका चालान पेश हुआ वह कोर्ट में मुकदमा विचारधीीन हैं

बताया जाता है कि कुछ साल पहले इसी ईट भट्टे पर राजा राम मीणा गोविंद दायमा भगवान सोनी राजाराम मीणा के बच्चे द्वारा जेवीसी मशीन चलकर तोड़फोड़ व कब्जा करने का प्रयास किया गया लेकिन ईंट भटा पर तोड़फोड़ कर तेश नहश कर दिया गया जिसका एक मुकदमा अजमेर न्यायाधीश सेक्शन कोर्ट में दर्ज किया गया

इसके बावजूद राजाराम मीणा उनके बच्चे भगवान रावत अजमेर न्गोविंद दायमा आदि जनो  द्वारा दिनांक 14 11 2024 बृहस्पतिवार को दोबारा से ईट भट्टा अजमेर काजीपुरा फाय सागर रोड पर जेबीसी मशीन चलवा कर ईट भट्टे पर पत्थर डालना तथा  दरवाजे पर मिट्टी में पत्थर डालकर रास्ता बंद करना की पूर्ण कोशिश की गई जो की इनके विरुद्ध पहले से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज में यह मुलजिम है तथा मामला अजमेर न्यायालय में विचार दिन है तथा अजमेर न्यायालय द्वारा गोविंद सैनी परिवादी के पक्ष में प्रचा डिग्री कर उपरोक्त लोगों नाम जवको पा्वद किया गया तथा ईट भटा पर किसी भी प्रकार का कार्य करने पर कानूनी कार्रवाई के आदेश न्यायालय अजमेर द्वारा पारित किए गए इसके बावजूद बृहस्पतिवार 14 11.2024 को  उपरोक्त जनों द्वारा अजमेर काजीपुरा फाय सागर रोड पर स्थित गोविंद सैनी के ईट भट्टे पर दोबारा जेबीसी मशीन चलवा कर कब्जा करने की कोशिश करना माननीय न्यायालय अजमेर की आदेशों की अवहेलना करना एक कानूनी जुल्म है जिसके तहत न्यायालय अजमेर की आदेशों की आवेला की गई इस संबंध में परिवादी गोविंद सैनी द्वारा अजमेर न्यायालय में न्याय की ग्वाल लगाई है तथा उपरोक्त मुलजिमों को ई


ईंट भट्टा अजमेर काजीपुरा फायर सागर रोड पर रास्ते को अवरोध कर मिट्टी पत्थर डालना का फोटो जो कि न्यायालय के आदेशों की आवेला की गई
ट भट्ट पर कब्जा दोबारा करने की कोशिश करने में न्यायालय की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई