संदेश

फ़रवरी 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन*

चित्र
 *उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन* रेल प्रशासन द्वारा अधिक यात्री भार एवं यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09629, उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.02.2025, सोमवार को उदयपुर सिटी से 00:45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 16:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी । यह रेल सेवा मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली, बैराज जंक्शन, चंदेरिया, बूंदी, सोगरिया, बारां, गुना, अशोकनगर, मंगोली, महादेव खेड़ी, सागोर, दमोह, कटनी मुरवारा, बरगावन, सिंगरौली, चोपन, रेनूकूट, गरबा रोड जंक्शन,  चंद्रपुरा जंक्शन,  धनबाद जंक्शन, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर एवं नैहाटी जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।

रीगस के सरकारी अस्पताल मेंपोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे शव को खा गए चूहे,

चित्र
 *रींगस सरकारी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई सामने*  रीगस के सरकारी अस्पताल मेंपोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे शव को खा गए चूहे, महज एक घंटे में ही शव को चूहों ने जगह जगह से खाया, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, निजी स्कूल के शिक्षक की मौत के बाद शव को रखवाया था मोर्चरी में, अस्पताल प्रशासन कर रहा है मामले पर पर्दा डालने की कोशिश।

।अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन -

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन - - कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर । विधाधर नगर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज ने बताया कि महासभा के द्वारा 18वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 9 मार्च 2025 को भगवान परशुराम भवन सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। अभिभावक अपने पुत्र पुत्री के लिए सुयोग्य वर वधू की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह सम्मेलन सदुपयोगी है।  अब तक समाज के 50 हजार से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो चुका है देश-विदेश के उच्च शिक्षित,डॉक्टर,इंजीनियर उच्च सरकारी सेवा में सेवारत वकील सीए सीएस व प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त युवक युवती के साथ व्यापारिक जगत में कार्य करने वाले एवं ग्रामीण परिवेश के युवक युवती को भी इसमें स्थान दिया जाता है पंकज पचलंगिया ने बताया बायोडाटा को परिचय सम्मेलन की पुस्तिका युगल दर्पण में प्रकाशित किया जाता है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 10 फरवरी है।  जयपुर में फॉर्म परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर 4 में जमा किए जा रहे हैं अब तक समाज के 1000 से अधिक बायोडाटा समाज को प्राप्त ...

भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल, जयपुर तथा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों, एनसीसी व रेंजर -रोवर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यह उनके निर्देशन में महाविद्यालय में आयोजित किए जाने वाला 17 वां रक्तदान शिविर था। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों, स्वंयसेवको, कैडेट्स, रेंजर -रोवर्स, विद्यार्थियों के अतिरिक्त नगर के गणमान्य नागरिको के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि उक्त शिविर में कुल 89 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर को सफल आयोजन हेतु एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा व श्री घनश्याम वर्मा, एनसीसी अधिकारी ले.डॉ नरेश कुमार वर्मा, रेंजर -रोवर्स अधिकारी डॉ जितेन्द्र काटिया सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। शिविर के अंत में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल के रक्त बैंक शिवि...

अगले 2 से 3 वर्षों में जनता के लिए यात्रा के अनुभव में क्रांति लाने के लिए 200 नई वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत रैपिड रेल और 17,500 सामान्य गैर एसी कोच ।*

चित्र
 *अद्भुत" केंद्रीय बजट, केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव : संरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेलवे को लगातार बड़े आवंटन के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद* *अगले 2 से 3 वर्षों में जनता के लिए यात्रा के अनुभव में क्रांति लाने के लिए 200 नई वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत रैपिड रेल और 17,500 सामान्य गैर एसी कोच ।* *भारतीय रेलवे इस वित्त वर्ष के अंत तक 1.6 बिलियन टन कार्गो के लक्ष्य को छूने का लक्ष्य रखने के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढुलाई करने वाला रेलवे बन जाएगा* केंद्रीय बजट में बड़े आवंटन के लिए धन्यवाद, भारतीय रेलवे पूरे देश के लिए तेज, संरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा का विस्तार करने के लिए तैयार है। देश अगले दो से तीन साल में 200 नई वंदे भारत ट्रेनों, 100 अमृत भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत रैपिड रेल और 17,500 सामान्य गैर-एसी कोचों की उम्मीद कर सकता है। केंद्रीय बजट को 'अद्भुत' बताते हुए केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लगातार दूसरी बार रेल मंत्रालय को सकल बजटीय सहायता के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2,52,000 करोड़ र...