उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन*

*उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन* रेल प्रशासन द्वारा अधिक यात्री भार एवं यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09629, उदयपुर सिटी - कोलकाता एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.02.2025, सोमवार को उदयपुर सिटी से 00:45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 16:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी । यह रेल सेवा मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली, बैराज जंक्शन, चंदेरिया, बूंदी, सोगरिया, बारां, गुना, अशोकनगर, मंगोली, महादेव खेड़ी, सागोर, दमोह, कटनी मुरवारा, बरगावन, सिंगरौली, चोपन, रेनूकूट, गरबा रोड जंक्शन, चंद्रपुरा जंक्शन, धनबाद जंक्शन, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर एवं नैहाटी जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।