संदेश

दिसंबर 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज से इंदौर के पंडित गौतम काले देंगे प्रशिक्षण

चित्र
 हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज से इंदौर के पंडित गौतम काले देंगे प्रशिक्षण उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 दिसंबर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के साझे में दो दिवसीय हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 व 15 दिसम्बर को किया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस कार्यशाला में मेवाती घराने के संगीतज्ञ पण्डित गौतम काले प्रशिक्षण देंगे। उक्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रेम सिंह रावलोत ने दी। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा मेनारिया ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कार्यशाला में संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थी पंजीयन करवाकर भाग ले सकते है। प्रशिक्षणार्थियों को ई- प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

पदाधिकारियों की संवाद बैठक आज

चित्र
 पदाधिकारियों की संवाद बैठक आज उदयपुर, 13 दिसंबर। उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन की गतिविधियों की प्रगति एवं उन्नयन के संबध में मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड संवाद कार्यक्रम गुरुवार 14 दिसंबर को शाम 4 बजे मण्डल मुख्यालय सूरजपोल स्थित विवेकानन्द सभागार में आयोजित होगा। इस संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व (आईएएस) सेवानिवृत मुख्य सचिव व वर्तमान स्टेट चीफ कमिष्नर निरंजन आर्य करेंगे। उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आर्य सभी जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर जिले की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे। इनके साथ राज्य सचिव पी.सी जैन और राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुश्री सुयष लोढा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में संभाग स्तर के षिक्षा अधिकारी, पदेन स्काउट गाइड अधिकारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड प्रभारी, सहायक जिला कमिष्नर स्काउट गाइड, षिक्षण संस्थाओं के निदेषक, अग्रज स्काउटर, गाइडर, स्थानीय संघों के सचिव, सहायक सचिव, संयुक्त सचिव और स्काउटर्स, गाइडर्स से उनकी क्षेत्र संस्थाओं में स्काउट ...

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 से 16 से 22 दिसम्बर तक का कार्यक्रम जारी, उदयपुर को छह जागरूकता वेन आवंटित, प्रत्येक वेन प्रतिदिन दो पंचायतों में जाएगी

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 से 16 से 22 दिसम्बर तक का कार्यक्रम जारी, उदयपुर को छह जागरूकता वेन आवंटित, प्रत्येक वेन प्रतिदिन दो पंचायतों में जाएगी उदयपुर, 13 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से गत 15 नवम्बर को प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का राजस्थान में आगाज 16 दिसम्बर से प्रस्तावित है। इसके लिए उदयपुर जिले को छह जागरूकता वेन आवंटित की गई हैं। अभियान को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने 16 से 22 दिसम्बर तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस दरम्यान प्रत्येक वेन प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। यह रहेगा रूटचार्ट नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में 16 दिसम्बर को जागरूकता वेन कैलाशपुरी व रामा, 17 को सरे व चीरवा, 18 को अंबेरी व लखावली, 19 को कविता व ईसवाल, 20 को कडिया व भूताला, 21 को लोसिंग व कदमाल तथा 22 दिसम्बर को वाटी व कठार पंचायत में रहेगी। इसी प्रकार गिर्वा पंचायत समिति में 16 को सविना ग्रामीण व देवाली ग्रामीण, 17 को मनवा खे...

प्रदेश में दूदू के नवनियुक्त डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा को दी बधाई

चित्र
 - प्रदेश में दूदू के नवनियुक्त डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा को दी बधाई जयपुर राजस्थान के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री और दूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा से उनके निवास स्थान मुहाना मंडी रोड पर मुलाकात की और मौजमाबाद से आए ग्रामीणों ने भी बैरवा को शुभकामनाएं दी इस दौरान लोगों की भीड़ रही जयपुर में गांव से आए लोगों ने बैरवा को शुभकामनाएं दी इस दौरान मौजमाबाद के गोपाल लाल बैरवा,रामस्वरूप बैरवा ,शिवराज मौजमाबाद सहित सभी लोगों ने बधाई दी

आबूरोड की जनता का सदैव आभारी रहुगा :- कोली नवनिर्वाचित विधायक मोतीराम कोली के अभिनंदन में उमड़े सैकड़ो कांग्रेसजन विधायक कोली से आशा है की सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सहयोग करेंगे :- जोशी

चित्र
 आबूरोड की जनता का सदैव आभारी रहुगा :- कोली नवनिर्वाचित विधायक मोतीराम कोली के अभिनंदन में उमड़े सैकड़ो कांग्रेसजन विधायक कोली से आशा है की सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सहयोग करेंगे :- जोशी आबूरोड सिरोही। आबूरोड की जनता और कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा यह बात आबूरोड रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने आबूरोड नगर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ओर से नगर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उपस्थित आमजन और कार्यकर्ताओं के बीच कही उल्लेखनीय है की मोतीराम कोली ने लगातार 20 वर्षों से जीत रही भाजपा से ये सीट छीनी हे इस अवसर पर अभिनंदन समारोह में प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आबूरोड नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह पालिका के पूर्व अध्यक्ष अश्विन गर्ग हाजी वजीर खान नूर मोहमद सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी गजेन्द्र काग पार्षद सुमित जोशी  निखिल सचिव गजेन्द्र आदि ने विधायक मोतीराम कोली का  साफा पेहना कर और जोधपुरी तलवार भेट कर भव्य स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित जोश ने कहा कि विधा...

संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा : कोटा शहर छात्रो के लिए शिक्षा नगरी नही बल्कि " चिंता और चिता नगरी " बनकर रह गई है

चित्र
संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा : कोटा शहर छात्रो के लिए शिक्षा नगरी नही बल्कि " चिंता और चिता नगरी " बनकर रह गई है --- कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्र जहां आत्महत्या कर रहे वही अब छात्रो की हत्या भी होने लगी है जयपुर। देशभर में शिक्षा नगरी के नाम विख्यात प्रदेश के कोटा शहर को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ ने छात्रों के साथ घट रही घटनाओं पर कहा की " कोटा शहर छात्रो के लिए शिक्षा नगरी नही बल्कि चिंता और चिता नगरी बनकर रह गई है, ना शासन कोई कार्यवाही कर रहा है ना प्रशासन सुनवाई कर रहा है। वर्तमान सत्र में अब तक 50 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके है और अब कोटा में आत्महत्या के साथ-साथ छात्रो की हत्या भी होने लगी है। जिसको लेकर देशभर का अभिभावक चिंतित है और लगातार न्याय व शिक्षा की भीख मांग रहा है लेकिन कोई समाधान देने को तैयार नहीं है। संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की देशभर से अभिभावक लाखों रु खर्च कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए कोटा शहर के कोचिंग सेंटरों में दाखिला करवा रहे है, किंतु शिक्षा देने की बजाय कोचिंग सेंटर बदले में उन अभिभावकों को ...

*डॉ. कन्हैया साहू 'अमित' हिंदी हैं हम के प्रबंध संपादक बने

चित्र
 *डॉ. कन्हैया साहू 'अमित' हिंदी हैं हम के प्रबंध संपादक बने *    जबलपुर - हिंदी प्रचार प्रसार में कार्यरत संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की ई पत्रिका हिंदी हैं हम के सफल प्रकाशन हेतु डॉ कन्हैया साहू " अमित " को पत्रिका का प्रबंध संपादक बनाया गया है। हिंदी हैं हम पत्रिका हिंदी प्रेमियों के बीच बहुत ही लोकप्रिय ई पत्रिका है जिसका संपादन डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना रमा राघव पब्लिकेशन्स के माध्यम से करते हैं।             कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ. कन्हैया साहू 'अमित' भाटापारा छत्तीसगढ़ कवि व शिक्षक, शिक्षाविद हैं। हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा के जानकार और साहित्य मर्मज्ञ के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, जिसका लाभ 'हिंदी हैं हम' को भी मिलेगा।              डॉ. कन्हैया साहू 'अमित' के हिंदी हैं हम ई पत्रिका का प्रबंध संपादक बनने पर डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ हरेंद्र हर्ष, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार...

रघुवीर सिंह तंवर ने छोड़ी जेजेपी पार्टी की सदस्यता

चित्र
 रघुवीर सिंह तंवर ने छोड़ी जेजेपी पार्टी की सदस्यता पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हाल ही में भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने जेजेपी पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के पास भिजवा दिया है। तंवर ने बताया कि नीमकाथाना विधानसभा से जननायक जनता पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ा था, अब में जननायक जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील, जिला अध्यक्ष एडवोकेट आकाश नेहरा को भी दे दी गई है। तंवर भाजपा के वरिष्ठ नेता है तथा जननायक जनता पार्टी को इस्तीफा भिजवाने का मतलब साफ है कि तंवर भाजपा में ही रहना चाहते हैं।

शिल्पग्राम उत्सव 21 दिसम्बर से मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन के साथ हुई बैठक माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे मेले का उद्घाटन

चित्र
 शिल्पग्राम उत्सव 21 दिसम्बर से मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन के साथ हुई बैठक माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे मेले का उद्घाटन उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 13 दिसंबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से 21 दिसंबर को शुरू होने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और केन्द्र की संयुक्त बैठक शिल्पग्राम के संगम हॉल में हुई। बैठक दौरान केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि उत्सव का आयोजन आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे जबकि अध्यक्षता विदेश एवं संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी करेगी। उन्होंने बताया कि उत्सव में उदयपुर तथा आसपास के शहरों से लाखों लोग लोक कला व संस्कृति की गतिविधियों को देखने के लिये यहां आते हैं। उन्होंने उत्सव के दौरान सुरक्षा, पार्किंग, चिकित्सा इत्यादि के लिए अपेक्षित विभागीय सहयोग के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने मेला परिसर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था, बिजली-पानी, चिकित्सा सुवि...

शरद व्यास को जर्नलिस्ट ऑफ ईयर 2023 का अवार्ड

चित्र
 शरद व्यास को जर्नलिस्ट ऑफ ईयर 2023 का अवार्ड विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज )13 दिसंबर। स्व. चन्द्रेश जी व्यास के सुपौत्र एवं निशान्त- आशा व्यास के सुपुत्र स्वतंत्र पत्रकार शरद व्यास को मुंबई में रेड इन्क अवार्ड 2023 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' प्रदान किया गया। उदयपुर संभाग के प्रथम दैनिक जय राजस्थान के प्रधान संपादक शैलेश व्यास ने बताया कि शरद व्यास को यह अवार्ड लगातार दूसरे वर्ष मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर जय राजस्थान के सम्पादक शैलेश व्यास श्रीमती वीणा व्यास ज्योति व्यास एवं उनकी पुरी टीम खुल्लम खुल्ला के स्तंभकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा व मांगीलाल ने शरद व्यास को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है। इसी उपलक्ष्य में जनतंत्र की आवाज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि उदयपुर मेवाड़ के लिए बहुत ही गौरव की बात है। व्यास ने बताया कि शरद व्यास राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त हैं एवं बम्बई में उन्होंने बम्बई प्रेस क्लब के कई अवार्ड जीते।