हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज से इंदौर के पंडित गौतम काले देंगे प्रशिक्षण

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज से इंदौर के पंडित गौतम काले देंगे प्रशिक्षण उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 दिसंबर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के साझे में दो दिवसीय हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 व 15 दिसम्बर को किया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस कार्यशाला में मेवाती घराने के संगीतज्ञ पण्डित गौतम काले प्रशिक्षण देंगे। उक्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रेम सिंह रावलोत ने दी। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा मेनारिया ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कार्यशाला में संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थी पंजीयन करवाकर भाग ले सकते है। प्रशिक्षणार्थियों को ई- प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।