संदेश

नवंबर 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संविधान दिवस के उपलक्ष में पैदल चलकर पैदल मार्च निकाला

चित्र
 जयपुर संविधान दिवस के अवसर पर अस्थाई  पटाखा व्यापार संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य  मेंबरों द्वारा अजमेरी गेट से लेकर छोटी चोपड़ तक संविधान दिवस के उपलक्ष में पैदल चलकर पैदल मार्च निकाला इस पैदल मार्च में अस्थाई फटाका व्यापार संघ के अध्यक्ष रामबाबू दुसाध महामंत्री कारण कुमावत मोहम्मद हसन संगठन मंत्री रवि कुमार गुप्ता मौजूद थे तथा इन्होंने सभी प्रदेशवासियों से संविधान दिवस को विशेष महत्व देते हुए मनाने का अनुरोध किया है

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी जिला नीमकाथाना में संविधान दिवस मनाया गया

चित्र
 संविधान दिवस  आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी जिला नीमकाथाना में संविधान दिवस मनाया गया । श्री भवानी शंकर व्याख्याता ने संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने संविधान दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए समस्त विधालय स्टाफ व छात्राओं को संविधान दिवस पर शुभकामनाएं दी। अन्त में सभी ने संविधान दिवस की शपथ ली।

रा. उ. मा.वि. न्यौराना में संविधान दिवस मनाया

चित्र
 रा. उ. मा.वि. न्यौराना में संविधान दिवस मनाया गया ।श्री मोहर सिंह मंगावा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन ने विद्यार्थियों को संविधान के बारे में विस्तार से बताया। प्रार्थना सभा में संविधान उद्देशिका का पठन कर प्रतिज्ञा की गई ।विद्यार्थियों ने भाषण, पोस्टर, और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रधानाचार्य श्री मती निर्मला देवी ने कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया जाएगा। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा दस की सरिता यादव , उन्नति मेहरा प्रथम, उपेश शर्मा, प्रिंस शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में टीना मेरा प्रथम,प्रिया मेरा द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार ,नरेश कुमार सैनी ,पवन कुमार व्याख्याता, ओमप्रकाश विजय कुमार ,हनुमान प्रसाद प्रेम छापोलिया व . अ.शिवकुमार,श्री चंद सैनी,नेतराम मनीष कुमार,कैलाश चंद ,सुभाष चंद्र यादव,शारदा मान उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रोशन लाल योगी ने किया।

स्काउट गाइड ग्रुपों का सघन विजिट

चित्र
 स्काउट गाइड ग्रुपों का सघन विजिट  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन व जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित सघन निरीक्षण स्थानीय संघ पदाधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी कमिश्नर सत्यप्रकाश टेलर प्रभारी कमिश्नर स्काउट व निर्मला देवी के नेतृत्व में आज स्थानीय संघ के विभिन्न विद्यालयों में सहायक जिला कमिश्नर ट्रेनिंग काउंसलर सानिध्य में महेश कुमार योगी सचिव , पूर्व सचिव शीशपाल सैनी व ट्रेनिंग काउंसलर संदीप यादव ने जीलों ,बिहार के विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा प्रकाश चंद मीणा सहायक जिला कमिश्नर सीताराम गुर्जर सहायक सचिव ने छाजा की नांगल हसामपुर बोपिया आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा ओम प्रकाश चौधरी सहायक जिला कमिश्नर व जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर हजारी लाल देहरान ने त्रिची तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी के लिए प्रगतिबाल मंदिर श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में निरीक्षण किया तथा कोटा मनी के साथ-साथ ग्रुप स्काउट , गाइड कंपनी को डायमंड जुबली जंबूरी के लिए तैयार किया । निर्मला देवी प्रभारी कमिश्नर गाइड व शा...

सरगम के रंग पवन प्यारे के संग'* ने स्वर संगीत को रचाया

चित्र
 *'सरगम के रंग पवन प्यारे के संग'*     ने स्वर संगीत को रचाया       बीकानेर 26 नवम्बर। साहित्य एवं संगीत की जुगलबंदी का कार्यक्रम ‘सरगम के रंग पवन प्यारे के संग’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि साहित्य एवं संगीत का चोली-दामन का साथ युगों-युगों से चलता आया है। आज के इस भव्य कार्यक्रम में एक से बढकर एक अच्छे सुमधुर कंठों से गीतों की प्रस्तुति हुई चाहे वह फिमेल हो या मेल आवाज। मुख्य अतिथि गीतकार मनीषा आर्य सोनी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा जन्म श्री ब्राह्मण स्वर्णकार कुल में हुआ, जहां से संगीत मुझे विरासत में मिला। मेरी दादी एवं नानी पारम्परिक लोक भजन गाया करती थी और बचपन में मैं भी उनके साथ गुनगुनाया करती थी। आज तीन घंटे चले संगीत के इस भव्य आयोजन में मैंने पाया कि सभी कलाकार सिद्धहस्त थे जिन्होंने अपनी गायन कला का शानदार प्रदर्शन कर सभी को भावविभोर कर दिया।    कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर पुष्पांजली की। स्वागत उद्बोधन देते हुए व्यंग्यकार-सम्पादक डॉ.अजय जोशी ने संगी...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन व जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित सघन निरीक्षण

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन व जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित सघन निरीक्षण स्थानीय संघ पदाधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी कमिश्नर श्री सत्यप्रकाश टेलर प्रभारी कमिश्नर स्काउट व श्रीमती निर्मला देवी नेतृत्व में आज स्थानीय संघ के विभिन्न विद्यालयों में सहायक जिला कमिश्नर ट्रेनिंग काउंसलर सानिध्य में श्री महेश कुमार योगी सचिव , पूर्व सचिव श्री शीशपाल सैनी व ट्रेनिंग काउंसलर संदीप यादव ने जीलों ,बिहार के विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा श्री प्रकाश चंद मीणा सहायक जिला कमिश्नर श्री सीताराम गुर्जर सहायक सचिव ने छाजा की नांगल हसामपुर बोपिया आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा श्री ओम प्रकाश चौधरी सहायक जिला कमिश्नर व जिला प्रधान श्री बाबूलाल गुर्जर श्री हजारी लाल देहरान ने त्रिची तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी के लिए प्रगतिबाल मंदिर, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुमन चाइल्ड पब्लिक माध्यमिक विद्यालय,श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में निरीक्षण किया तथा कोटा मनी के साथ-साथ ग्रुप स्काउट , गाइड कंपनी को डायमंड ज...

करंट से बचने के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये श्रीमान पुलिस महानिदेशक के आदेश संख्या 4896 11 .10.2022 की पालना में थाना हाजा के उपस्थित मुलाजिमों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणो के रख रखाव ऊर्जा की बचत के बारे मे निःशुल्क जानकारी दी इस दोरान डेमो सुमित कुमार fc 1232 और अनीता मकानि186 ने दिया अंत मे थानाधिकारी श्रीमान जयप्रकाश जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया

पुलिस थाना रतननगर के थानाधिकारी जयप्रकाश si के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाएं

चित्र
 पुलिस थाना रतननगर के थानाधिकारी जयप्रकाश si के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाएं इस कार्यक्रम मे sho साहब, गोवर्धन हेड कानी, सुमित कानी, अनीता मकानी ,पत्रकार जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा उपस्थित रहे. इनकी देखभाल सुमित कुमार करेंगे

संविधान दिवस मनाया* *श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबन्धक सहित रेलकर्मियों ने उद्वेशिका को दोहराया*

चित्र
 *संविधान दिवस मनाया* *श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबन्धक सहित रेलकर्मियों ने उद्वेशिका को दोहराया* संविधान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26.11.2024 को उद्वेशिका के वाचन को उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित रेलकर्मियों ने दोहराया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अशोक माहेश्वरी, अपर-उत्तर पश्चिम रेलवे व रेलकर्मियों ने संविधान दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों को संविधान दिवस उद्वेशिका श्हम भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम, हनुमानजी के मंदिर के बाहर, शीतला माता के मंदिर के बाहर, और बन्नोर रोड पर विधिक सेवा शिविरों का आयोजन

चित्र
 *1. DLSA Rajsamand:* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद *2. Name of TLSC:* तालुका विधिक सेवा समिति, भीम *3. Date:* 26/11/2024 *4. Place:* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम, हनुमानजी के मंदिर के बाहर, शीतला माता के मंदिर के बाहर, और बन्नोर रोड *5. Subject of camp:* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम, हनुमानजी के मंदिर के बाहर, शीतला माता के मंदिर के बाहर, और बन्नोर रोड पर विधिक सेवा शिविरों का आयोजन *6. Name of PLV:* पुष्पा सोनी *7. Beneficiaries:*  - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम: 100+ छात्र - हनुमानजी के मंदिर के बाहर, शीतला माता के मंदिर के बाहर, और बन्नोर रोड पर: 150+ आमजन *8. Note of camp:*     - आज, 26/11/2024 को, संविधान दिवस के अवसर पर पहला शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम में में आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक छात्रों को संविधान और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।    - इसके पश्चात हनुमानजी के मंदिर के बाहर, शीतला माता के मंदिर के बाहर और बन्नोर रोड पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए, जिसमें 150 से अधिक लोग उपस्थित थे।    ...

प्रयागराज (इरादतगंज)–मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी) निर्माण सहित तीन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

चित्र
 *प्रयागराज (इरादतगंज)–मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी) निर्माण सहित तीन परियोजनाओं को मिली मंजूरी *  *कनेक्टिविटी को बेहतर करने, यात्रा को आसान बनाना, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना, तेल आयात को कम करना और CO2 उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य से  कैबिनेट ने भारतीय रेलवे की तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को दी मंजूरी*  *परियोजनाओं से खंडों की मौजूदा लाइन क्षमता में वृद्धि और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा, जिसके परिणामस्वरूप सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला और त्वरित आर्थिक विकास होगा* *तीनों परियोजनाओं की लागत 7,927 करोड़ रुपये (लगभग) है और इन्हें चार वर्षों में पूरा किया जाएगा* *निर्माण अवधि के दौरान परियोजनाओं से लगभग एक लाख मानव-दिनों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज 7,927 करोड़ रुपये (लगभग) की कुल लागत वाली रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। परियोजनाएँ हैं: i. जलगांव - मनमाड चौथी लाइन (160 किमी) ii. भुसावल - खंडवा तीसरी और चौथी लाइन (131 किमी) iii. प्...