संदेश

जून 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व प्रसिद्ध करणी माता के दर्शन चतुर्दशी के अवसर पर बीकानेर की वंदे मातरम टीम

चित्र
 *विश्व प्रसिद्ध करणी माता के दर्शन चतुर्दशी के अवसर पर बीकानेर की वंदे मातरम टीम *** बीकानेर के निकट श्री करणी माता देशनोक धाम में बीकानेर की वंदे मातरम टीम ने आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ह्षोल्लास  परिवार सहित दर्शन किए ,और पुण्य लाभ लिया।  जिसमें बीकानेर नवयुवक मंडल टीम व वंदे मातरम टीम तथा बीकानेर के ओसिया वंदे मातरम टीम के सैकड़ो महिला पुरुषों एवं परिवार बच्चों में बुजुर्गों ने मां श्री करणी माता के दर्शन कर देश की खुशहाली और सब सनातन प्रेमियों ने प्रार्थना की।  कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर दर्शन लाभ लिया एवं अपने जीवन को धन्य किया।  इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर सिंबू सिंह शेखावत राजस्थान

नेशनल आइस स्केटिंग के लिए कृष्ण कंवर रवाना

चित्र
 नेशनल आइस स्केटिंग के लिए कृष्ण कंवर रवाना    उदयपुर जनतंत्र की आवाज। 25 से 28 जून को हिमाद्रि आइस रिंक देहरादून उत्तराखंड में आयोजित 20वीं  इंडियन नेशनल शॉट ट्रैक स्पीड चैम्पियनशिप जो कि आइस स्केटिंग एसोशिएशन इंडिया की ओर से आयोजित है! कोच मनजीत  सिंह ने बताया कि  शहर की एक मात्र खिलाड़ी कृष्णा कंवर का चयन हुआ जो इस चैंपियनशिप में भाग ले कर उदयपुर का नाम रोशन करेगी ! पहले नेविस नेशनल में स्वर्ण पदक जीता था ।

संकेत साहित्य समिति की काव्य फुहार व सम्मान समारोह संपन्न*

चित्र
 *संकेत साहित्य समिति की काव्य फुहार व सम्मान समारोह संपन्न*     बिलासपुर -       संकेत साहित्य समिति बिलासपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दिनांक 24.06.2025 को राजकिशोर नगर में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि कवि संगम त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि गोपाल चंद्र मुखर्जी व कार्यक्रम अध्यक्ष अमृत लाल पाठक रहे।          अतिथियों व कविओं ने सरस्वती पूजन किया। सभी अतिथियों व कविओं का स्वागत राकेश खरे अध्यक्ष संकेत साहित्य समिति ने किया। काव्य गोष्ठी में नरेन्द्र कुमार शुक्ला ' अविचल ' , मुरली धर गोंडने ' नीर' , दिनेश्वर राव जाधव, अमृत लाल पाठक, विजय तिवारी, गोपाल चंद्र मुखर्जी, राकेश कुमार खरे, कवि संगम त्रिपाठी राजेश सोनार, राजकुमार द्विवेदी ' बिंब ' जी, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव ' अमल ' , जगतारन डटरे , अंजनी कुमार तिवारी ' सुधाकर ' व वंदना खरे ने काव्य पाठ किया।             प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी, काव्य मनीषी विजय तिवारी स...

डॉ. रवि शर्मा की असामयिक मृत्यु की निष्पक्ष जाँच हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

चित्र
 डॉ. रवि शर्मा की असामयिक मृत्यु की निष्पक्ष जाँच हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर गत 18 जून को उदयपुर स्थित RNT मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक लापरवाही से चिकित्सक डॉ. रवि शर्मा के साथ घटित हृदयविदारक दुखांतिका और उनकी असामयिक मृत्यु ने राज्य के सम्पूर्ण चिकित्सा जगत को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश महासचिव डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन डॉ रवि मृत्यु को करंट लगने से होना बताने के बजाय कोई अन्य ही कारण दे कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिससे संपूर्ण राज्य का चिकित्सक वर्ग आहत और आंदोलित है। जिला महासचिव डॉ सुरेश मंडोवरिया ने बताया कि अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ इस दुखांतिका को आपके संज्ञान में लाते हुए मुख्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर निम्नानुसार कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है  इस आपराधिक कुव्यवस्था के लिए उत्तरदायी सभी दोषियों को उदयपुर से हटाकर उनके खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये...

श्री नीमज माताजी शक्तिपीठ के भोपाजी अस्वस्थ चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

चित्र
 श्री नीमज माताजी शक्तिपीठ के भोपाजी अस्वस्थ चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर श्री नीमज माताजी शक्तिपीठ के वंशानुगत पुजारी लक्ष्मी लाल गमेती की पारिवारिक झगड़े के चलते तबियत खराब हो गई है।पुजारी गमेती का बीपी व सुगर बढ़ गया है।परिजनों ने भोपाजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भुवाणा में बताया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है।

रंगनायक 2025” : ग्रीष्मकालीन 25 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप का समापन, दो सशक्त नाटकों ने बांधा समा

चित्र
“रंगनायक 2025” : ग्रीष्मकालीन 25 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप का समापन, दो सशक्त नाटकों ने बांधा समा उदयपुर। टीम संस्था द्वारा आयोजित 25 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला “रंगनायक 2025” का समापन दो प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुतियों के साथ बड़े उत्साह और आत्मीयता के माहौल में संपन्न हुआ। इस गहन प्रशिक्षण शिविर का निर्देशन जाने-माने रंगकर्मी और थिएटर निर्देशक सुनील टांक ने किया, जिसमें दो वर्गों—जूनियर (7 से 15 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष से ऊपर)—के कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पूरे 25 दिनों की इस कार्यशाला में बच्चों और युवाओं को अभिनय के विविध पक्षों—जैसे शारीरिक अभिव्यक्ति, संवाद कौशल, भाव-भंगिमा, रंगमंचीय अनुशासन, और नाट्यशास्त्र की मूल अवधारणाओं—से गहराई से परिचित कराया गया। व्यावहारिक गतिविधियों, थियेटर गेम्स, रोल-प्ले और भावाभिव्यक्ति संबंधी एक्सरसाइज़ के माध्यम से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और मंचीय क्षमता का विकास हुआ। समापन अवसर पर मंचित हुए दोनों नाटकों ने दर्शकों को गहराई से छुआ:  • जूनियर वर्ग ने प्रस्तुत किया “आओ बड़ो तुम्हें सिखाएं”, जिसमें बालमन की मासूमियत और जीवन की सीधी ...

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे– गीतांजली हॉस्पिटल , उदयपुर में हुआ सफल उपचार*

चित्र
 *दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे– गीतांजली हॉस्पिटल , उदयपुर में हुआ सफल उपचार* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पाली जिले के 57 वर्षीय रोगी को बार-बार दौरे पड़ने की गंभीर शिकायत थी। मरीज को पहले कई निजी हॉस्पिटल—जैसे जोधपुर, पाली, सुमेरपुर व अहमदाबाद—में दिखाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। दौरे दिन में कई बार आते थे और दवाइयों से नियंत्रित नहीं हो पा रहे थे। जब रोगी को गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर लाया गया, तब न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. निशांत अश्वनी द्वारा जाँच की गई। मरीज को भर्ती कर एमआरआई ब्रेन स्कैन किया गया, जिसमें यह सामने आया कि उसके मस्तिष्क में कई स्थानों पर कीड़े (Neurocysticercosis) हैं। यह संक्रमण अक्सर अशुद्ध पानी, अधपकी सब्जियों या अधपका मांस खाने से होता है। यह कीड़े मस्तिष्क में पहुँचकर दौरे जैसी गंभीर स्थिति पैदा करते हैं। रोगी के लगातार दौरे और गंभीर स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल में भर्ती  किया गया व न्यूरोलॉजी विभाग की डॉक्टर्स की टीम द्वारा  दवाओं की मात्रा को वैज्ञानिक रूप से पुनः संतुलित (Optimise) किया गया। इलाज के दौरान मरी...

कौशल विकास शिविर का हुआ समापन

चित्र
 कौशल विकास शिविर का हुआ समापन            राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का ग्रुप स्तरीय कौशल विकास शिविर 17 मई 2025 से श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे आयोजित किया जा रहा है।शिविर सिलाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, पेंटिंग    इंग्लिश स्पोकन, डांस, ब्यूटीशियन  आदि विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर मे कुल 156 संभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिक्षा विभाग व स्काउट विभाग के जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर के अधिकारीगण शिविर समापन समारोह मे उपस्थित हुए। शिक्षा विभाग से बाबू लाल सैनी अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षाधिकारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्काउट विभाग ऐसे शिविर लगाकर समाज को स्वावलंबन की ओर बढाकर, सद्गुणो का विकास कर समाज को सही दिशा की और ले जाने मे अहम् भूमिका निभा रहा जो सराहनीय है।   जिला सीकर सर्किल आर्गेनाइजर बसंत कुमार लाटा ने इस अवसर पर कहा कि समाज को सही दिशा मे लेकर चलना है तो हर घर मे बालक बालिका को स्काउट गाइड  के रूप तैयार करे। जिस घर मे स्काउट व गाइड है उस घर के ...

आईएएस श्री अरुण कुमार हसीजा ने संभाला राजसमंद कलक्टर का पदभार

चित्र
 देव दर्शन कर हसीजा ने संभाला राजसमंद कलक्टर का पदभार  आईएएस श्री अरुण कुमार हसीजा ने संभाला राजसमंद कलक्टर का पदभार विविधताओं से भरा है राजसमंद, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विकास को देंगे बढ़ावा :हसीजा  केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक योजना में अधिकतम लोगों को करेंगे लाभान्वित  :हसीजा राजसमंद / पुष्पा सोनी आईएएस श्री अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को राजसमंद जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल आदि मौजूद रहे।  पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री हसीजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 24 जून मंगलवार से अंत्योदय के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा शुरू किया गया है जिसमें हर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने हेतु वे प्रयासरत रहेंगे।  श्री हसीजा ने कहा कि राजसमंद जिला विविधताओं से भरा है, यहाँ नाथद्वारा, कुंभलगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्ति न...

कलक्टर हसीजा ने कलेक्ट्रेट के हर कक्ष का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

चित्र
 कलक्टर हसीजा ने कलेक्ट्रेट के हर कक्ष का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं  कहा: कार्यालय आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समयबद्ध रूप से हो काम, समय पर मिले राहत राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट के हर कक्ष, अनुभाग, प्रभाग एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल आदि मौजूद रहे।  निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने समस्त प्रभागों जैसे सामान्य प्रभाग, लीगल शाखा, न्याय शाखा, लेखा शाखा, भू अभिलेख, भू अवाप्ति, एनआईसी, न्यायालय, बैठक कक्ष, राजस्व लेखा अनुभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कक्ष, समग्र शिक्षा, श्रम विभाग आदि का निरीक्षण किया।  सभी कक्षों में जाकर कलक्टर ने कार्मिकों से कार्यालयों में संपादित हो रही गतिविधियों की जानकारी ली। कलक्टर ने कहा कि कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक आमजन की समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध रूप से निस्तारण कर उसे राहत दें। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर ने उन्हें प्रत्येक कार्मिक से परिचित कराते हुए आवश्यक जानकारी साझा क...

नि:शुल्क शतरंज शिविर का शुभारंभ गुरुवार 26 जून को - 5 जुलाई को होगा समापन*

चित्र
 *नि:शुल्क शतरंज शिविर का शुभारंभ गुरुवार 26 जून को - 5 जुलाई को होगा समापन* --  कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर ! 24 जून, 2025 - जैन महिला एवं युवा संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं वाणी चेस क्लब जयपुर के सहयोग से 10 दिवसीय नि:शुल्क  शतरंज (चेस ) शिविर का आयोजन किया जाएगा।  राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शतरंज का खेल सिखाने वाले इस नि:शुल्क शिविर में कोच एडवोकेट पीयूष शर्मा एवं दीपक राव शतरंज के गुर सिखाएंगे।  शिविर की अवधि 26 जून से 5 जुलाई, 2025 रहेगी। शिविर का उदघाटन समारोह गुरुवार, 26 जून को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।  शिविर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के कार्यालय  13 के 3, ज्योति नगर हाऊसिंग बोर्ड, सहकार मार्ग, जयपुर पर लगाया जाएगा।  शिविर के लिए जिनेश कुमार जैन को संयोजक बनाया गया है।  संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि शिविर में स्थान सीमित है। शतरंज का खेल सीखने ह...

सी ओ स्काउट सीकर ने किया कौशल विकास शिविर का निरीक्षण

चित्र
 प्रेस विज्ञप्ति  सी ओ स्काउट सीकर ने किया कौशल विकास शिविर का निरीक्षण  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खंडेला द्वारा संचालित 17 मई से 25 जून 2025 तक कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर पी एम श्री रा उ मा विद्यालय खंडेला का आज़ दोपहर में  बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर द्वारा निरिक्षण किया गया जिसमें कम्प्यूटर क्लास, सिलाई क्लास, संगीत व नृत्य क्लास स्पोकन इंग्लिश क्लास आदि क़े सभी संभागियो से रूबरूहुए शिविर की सभी व्यवस्थाओ की सी ओ साहब ने संतोषप्रद बताया एवं सभागियो को विभिन्न कौशल सीखने एवं आत्मनिर्भर बनने क़े लिए प्रेरित किया शिविर प्रभारी  जगदीश बाजिया को धन्यवाद दिया एवं उपस्थित सहायक शिविर प्रभारी विकास जागिड़ प्रशिक्षक गोपाल राम रुलानिया, नगर मल वर्मा, मोतीराम मील व अन्य स्टॉफ सदस्यों को भी शिविर में पूर्ण सहयोग करने क़े लिए प्रेरित किया

शक्तिवर्धक औषधि है अतिबला।

चित्र
 शक्तिवर्धक औषधि है अतिबला।  भारत, वह भूमि है जहाँ आयुर्वेद का पांच हजार साल पुराना उपचारात्मक विज्ञान के रूप में रिकॉर्ड है। यहां की भूमि प्रकृति की अच्छाई से संपन्न है। हर जगह उपचारात्मक जड़ी-बूटियाँ और मसाले उग रहे हैं, इन अभूतपूर्व समय में, एक गतिहीन जीवन शैली के दुष्चक्र के कारण मानव स्वास्थ्य गड़बड़ा गया है अतः इसके लिए बहुत सी जड़ी-बूटियाँ और मसाले अनेक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचारात्मक समाधान हेतु महत्वपूर्ण हैं। ऐसी ही एक चमत्कारी जड़ी-बूटी जो प्रकृति में एक खरपतवार के रूप में पाई जाती हैं जिसे आपने कभी सड़क के किनारे या खाली जगह में उगते हुए देखा होगा जिसे अतिबला के नाम से जाना जाता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कांटिया ने बताया कि अतिबला, जिसका वानस्पतिक नाम अबुटिलॉन इंडिकम है यह मालवेसी कुल का सदस्य है यह सामान्यतः सड़क किनारे या हर कही एक खरपतवार के रूप में उगता है जिसके सुंदर सुनहरे-पीले फूल होते हैं। अतिबला का शाब्दिक अर्थ है 'बेहद शक्तिशाली', यह स्वाभाविक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीहाइपरलिपिडेमिक, इम्यूनोमॉडुलेट...

मेकओवर राजातालाब के हॉल में एक दिवसीय सुपर वर्कशॉप का आयोजन हुआ

चित्र
 मेकओवर राजातालाब के हॉल में एक दिवसीय सुपर वर्कशॉप का आयोजन हुआ !   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ  वाराणसी महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में प्रथम बार नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट का वर्कशॉप हुआ डी मेकओवर राजातालाब के हॉल में एक दिवसीय सुपर वर्कशॉप का आयोजन हुआ जिसमे एक्सपर्ट ट्रेनर ममता सिंह  ने हेयर के रख रखाव की बारीकियों के बारे में  को बताया गया जिसमें पूर्वांचल की सैकड़ो ब्यूटीशियन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  विगत वर्ष संस्था ने मेकअप में विश्वकृतिमान भी बनाया था  विगत वर्षों में संस्था ने सैकड़ों महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन हस्तशिल्पकला में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर  बनाने का प्रयास किया है  जिसमे पूर्वांचल जिले की सैकड़ो  ब्यूटीशियन एक्सपर्ट ने भाग लिया था संस्था द्वारा असहाय दिव्यांग बच्चियों महिलाओं को संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी  किया इसमें संस्था की सभी प्रमुख संचालिका रेखा ,संगीता तारा कविता...

राजस्थान में निजी हॉस्पिटलों के अंचाहे चार्जस् और बीमार पर कर्जदारी का टेंशन-

चित्र
 राजस्थान में निजी हॉस्पिटलों के अंचाहे चार्जस् और बीमार पर कर्जदारी का टेंशन- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान ही क्या, देश की चिकित्सा व्यबस्था हॉस्पिटल और डर्ग माफियाओं हाथ है, उम्मीद केंद्र और राज्य सरकारों से लगाई जाती है! प्राय: सभी प्रायवेटअस्पतालो मे लगने वाले ICU और वार्ड शुल्क में मानक बहुत समय बाद भारत में  तय नहीं हो पाया है! जबकि पूर्ण बहुमत की केन्द्रीय सरकार विद्यमान है। अभी भी बहुत से निर्णय जनता के जीवन सुधार हेतु लाये नहीं गए हैं। भारत व भारतीयों के जीवन स्तर में सुधार हेतु कड़ा से कड़ा कदम उठाने की जरूरत है । प्रायवेट अस्पतालों में लगने वाले ICU और वार्ड शुल्क में मानक तय करने की फौरी आवश्यकता है। ये अस्पताल अपनी सेवाओं से कही अधिक वसूल कर रहे है,जैसे ICU चार्ज 10000 से 15000 प्रतिदिन के हिसाब से लेने के बाद भी वहां उपयोग मे आने वाले यन्त्रों के चार्ज  अलग से लिये जाते है,जो कि सर्वथा अनुचित है,क्योंकि इतने भारी-भरकम शुल्क के बाद यह शुल्क बेमानी है । यदि अगर आक्सीजन इत्यादि जरुरत मुताबिक लिया जा सकता है। इसके अलावा भारी-भरकम वार्ड चार्ज के अलावा हैंड...

महाराणा प्रताप जैसा शौर्य और समर्पण हो तो भामाशाह स्वतः आ जाते हैं - कटारिया

चित्र
 महाराणा प्रताप जैसा शौर्य और समर्पण हो तो भामाशाह स्वतः आ जाते हैं - कटारिया  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर विज्ञान समिति में महामहिम श्रीमान गुलाब चन्द कटारिया, राज्यपाल-पंजाब एवं प्रशासक केन्द शासित प्रदेश चंडीगढ़, के करकमलों द्वारा आर्य भट्ट विज्ञान चेतना केन्द्र के विस्तार कक्ष का सोमवार शाम लोकार्पण किया गया।  यह कक्ष उदयपुर के पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा की सांसद निधि से निर्मित हुआ। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि अर्जुन लाल जी मीणा-पूर्व सांसद, उदयपुर एवं विज्ञान समिति के प्रमुख संरक्षक सदस्य के एल बोहरा, ने उपस्थित रहकर लोकार्पण कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। अतिथियों ने कक्ष का अवलोकन किया और कक्ष के लिए निर्धारित रोबोटिक्स एवं AI से संबंधित भावी योजना से अवगत हुए।   कुल प्रमुख डॉ के एल कोठारी का हुआ भव्य नागरिक अभिनन्दन :- विगत 66 वर्षों से विज्ञान लोकप्रियकरण तथा समाज सेवा में निरंतर कार्यरत विज्ञान समिति के संस्थापक एवं कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी अपनी सार्थक जीवन यात्रा के नौ दशक पूर्ण कर दसवें दशक में प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर ...

नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने चाय की दुकान में निकला 5 फीट लंबा काला सांप**

 *नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने चाय की दुकान में निकला 5 फीट लंबा काला सांप** ** नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने स्थित चाय की दुकान में निकला एक काला सांप, जो की 5 फीट लंबा था ।सांप को देखकर उपस्थित लोगों में अफरा तफरी मच गई।। यह घटना आज 2 से 3 बजे की है। उस समय वहां नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम कैर वाली का तेजा नाम का युवक वहीं आसपास था । उसने बिना देर किए सांप का रेस्क्यू आरंभ किया और उसने सांप को सांप की पूछ के हिस्से से पकड़ लिया।  तेजा नामक युवक से पूछा गया कि आप इसका क्या करोगे ,तो उसने कहा कि हम इसे जंगल में छोड़ेंगे । युवक बोल रहा था, कि कभी किसी को जरूरत हो तो मुझे फोन कर लेना । सांप के बारे में पूछने पर युवक ने बताया कि यह दामण प्रजाति का सांप है।  इस प्रकार सांप की दशहत समाप्त हुई। और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।  इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

बदमाशो ने युवक पर दिन दहाड़े की फायरिंग, फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी, बदमाशो ने युवक पर किए 4 -5 राउंड फायर, गंभीर हालत में घायल सुनील को कोटपूतली किया रेफर, अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को किया मृत घोषित

बदमाशो ने युवक पर दिन दहाड़े की फायरिंग, फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी, बदमाशो ने युवक पर किए 4 -5 राउंड फायर, गंभीर हालत में घायल सुनील को कोटपूतली किया रेफर, अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को किया मृत घोषित , फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से हुए फरार, दर्जी की दुकान में कपड़े लेने आया था घायल सुनील उर्फ टुल्ली, सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस बदमाशो की कर रही तलाश,  पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर लिया कब्जे में, बानसूर के अलवर बाईपास रोड की घटना। एंकर - बानसूर(कोटपूतली), बानसूर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। बाइक सवार बदमाशों ने कपड़े की दुकान पर खड़े युवक सुनील उर्फ टुल्ली पर ताबड़तोड़ 4-5 राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कोटपूतली अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, सुनील कुमार बाईपास रोड पर दर्जी की दुकान पर कपड़े लेने आया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर अचानक गोलियां बरसा दीं और वारदात को अंजाम देक...

ज्ञानी राम कुमावत् को एम. एन. आई. टी. जयपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रधान की गई

चित्र
 जयपुर ज्ञानी राम कुमावत् को एम. एन. आई. टी. जयपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रधान की गई है । उन्हें ये उपाधि “हाइड्रोलॉजिकल मॉडलिंग ऑफ़ अनगेज्ड बेसिन- ए स्टडी ऑन वेस्ट बनास रिवर बेसिन“ विषय पर शोध के लिए दी गई है। कुमावत् ने 1998 में बी ई (सिविल ) में एमएनआईटी से गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था एवं वर्तमान में भारतीय रेलवे में चीफ़ प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने यह शोध कार्य एमएनआईटी के प्रोफेसर डॉ रोहित गोयल व डॉ सुमित खण्डेलवाल के निर्देशन में किया है ।

रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था*

चित्र
 *रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बारिश के दौरान रेलवे अंडरपास में जलभराव को रोकने तथा जल भराव होने पर जल के तुरन्त निस्तारण हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा बारिश के दौरान कुछ समपार फाटकों पर तथा कुछ रोड अण्डर ब्रिज व सीमित ऊॅचाई के सबवे पर आस-पास के क्षेत्र के पानी आने के कारण जल भराव समस्या को चिन्ह्ति किया गया है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने  संरक्षा बैठक में मानसून के समय अंडर पासों में पानी भरने की समस्या को दूर करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं ।  इन आदेशों की अनुपालना में बारिश के पानी को रोड अंडर ब्रिज  मे जाने से रोकने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य, जल भराव के तुरन्त निस्तारण हेतु बनाये गये जल पुनर्भरण कुओं की सफाई कर उनका गहरीकरण किया गया है। जल भराव के तुरन्त निकासी के लिए 167 रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए गये है। भारी वर्षा एवं पास के सम्पूर्ण एरिया की ...

एंबुलेंस की टक्कर से दो बाइक सवार घायल पीबीएम में भर्ती

चित्र
 *एंबुलेंस की टक्कर से दो बाइक सवार घायल पीबीएम में भर्ती **** बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को दोपहर 1:30 बजे हाईवे पर एक गांव की तरफ जाने वाली लिंक रोड पर एक तेज रफ्तार एक एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार छैलू सिंह और जसवंत सिंह निवासी लखासर को छोटे आई।  दोनों युवको  के चाचा वीरेंद्र सिंह पुत्र धन्ने सिंह ने  एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।  परिवादी ने श्री डूंगरगढ़ पुलिस को बताया कि चालक ने बिना इंडिकेटर दिए ही लापरवाही व तेज गति से अचानक एक लिंक रोड की ओर ,जो कालू गांव की ओर जाती है। की ओर टर्न ले लिया ।।।।।।।जिससे एंबुलेंस के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी दोनों युवकों को छोटे आई। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्द कर बताया कि जांच ए एस आई राम अवतार को सौंप दी गई। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर सिंबू सिंह शेखावत राजस्थान

नीमकाथाना में बीएमडी एवं विटामिन डी 3 जांच निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
 *नीमकाथाना में बीएमडी एवं विटामिन डी 3 जांच निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन ***** नीमकाथाना के जांगिड़ हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में निशुल्क बी,एम,डी व विटामिन डी ,,,फ्री (निशुल्क)जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य क्षेत्र दूर दराज से आए हुए 72 मरीजों को निशुल्क के बोन मिनरल डेंसिटी एवं विटामिन डी 3 लेवल की जांच की गई। जिन मरीजों को बी,एम,डी व विटामिन डी 3 लेवल कम था ,उनको डॉक्टर राजेश जांगिड़ वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं डॉ मौसमी जांगिड़ दंत रोग विशेषज्ञ ने कैल्शियम एवं विटामिन लेने की सलाह दी। मरीज को दूध संतुलित आहार फल व धूप सेवन से हड्डियों में जोड़ों को मजबूत करने की सलाह दी।  मरीज को व्यायाम एवं योग करने की सलाह दी गई। अस्थि घनत्व एवं विटामिन डी 3 की कमी होने से जोड़ दर्द, बदन दर्द, एवं फैक्चर की संभावना अधिक रहती है ।इस शिविर में रमेश, तेजवीर, दीपेंद्र, रणवीर ,कैलाश ,रामस्वरूप ,समर्थ आदि ने सहयोग किया। इस अस्पताल में हर माह को 23 तारीख को निशुल्क आयोजित किया जाता है ।जांगिड़ हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक डॉक्टर राजेश जांगिड़ ने बताया कि जब इसकी शुरुआ...