मेकओवर राजातालाब के हॉल में एक दिवसीय सुपर वर्कशॉप का आयोजन हुआ

 मेकओवर राजातालाब के हॉल में एक दिवसीय सुपर वर्कशॉप का आयोजन हुआ ! 


 वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ


 संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ 

वाराणसी महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में प्रथम बार नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट का वर्कशॉप हुआ डी मेकओवर राजातालाब के हॉल में एक दिवसीय सुपर वर्कशॉप का आयोजन हुआ

जिसमे एक्सपर्ट ट्रेनर ममता सिंह  ने हेयर के रख रखाव की बारीकियों के बारे में  को बताया गया जिसमें पूर्वांचल की सैकड़ो ब्यूटीशियन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 

विगत वर्ष संस्था ने मेकअप में विश्वकृतिमान भी बनाया था 

विगत वर्षों में संस्था ने सैकड़ों महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन हस्तशिल्पकला में

प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर 

बनाने का प्रयास किया है 

जिसमे पूर्वांचल जिले की सैकड़ो 

ब्यूटीशियन एक्सपर्ट ने भाग लिया था

संस्था द्वारा असहाय दिव्यांग बच्चियों महिलाओं को संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी  किया इसमें संस्था की सभी प्रमुख संचालिका रेखा ,संगीता तारा कविता सुमन रूपा साधना अमिता गीता ललिता सुषमा अनिता कविता निशा एवं सभी महिलाएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई