संदेश

जुलाई 31, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिटी रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी मेंबर का निरीक्षण

चित्र
 सिटी रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी मेंबर का निरीक्षण  सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर ,जिला बालश्रम रोकथाम टास्क फोर्स कमेटी श्रम कल्याण विभाग उदयपुर के  मेंबर सौरभ गुप्ता के द्वारा उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर स्टेशन पर निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग की ट्रेन में किसी छोटे बच्चे और बड़े समूह में बच्चे संदिग्ध अवस्था में यात्रा करते दिखे तो क्या कदम उठाने चाहिए और बच्चों को इन अवस्था से कैसे बचाना चाहिए एवं गुमशुदा बच्चे , घर से भागे हुए बच्चे ,निराश्रित बच्चों के संबंध में रेलवे स्टेशन उदयपुर में निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत की बातचीत में यात्रियों को जानकारी दी गई कि अगर ट्रेन में कोई छोटा बच्चा या आपके आस पास कोई छोटा बच्चा दिखे तो तुरंत रेलवे पुलिस, चाइल्ड  हेल्पलाइन को या संबंधित रेलवे अधिकारियों को सूचना दें  मीटिंग में सौरभ गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों, रेलवे पुलिस अन्य अधिकारियों को ट्रेन में यात्रियों को और अन्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा बच्चों के अपराधों की रोकथाम हेतु...

नागौर जिले के गुडला जागीरदारों का रानी श्री महल मूसलाधार बारिश डेढ़ घंटे वर्षा से ढ़हा

 *नागौर जिले के गुडला जागीरदारों का रानी श्री महल मूसलाधार बारिश डेढ़ घंटे वर्षा से ढ़हा ***** *आज दिनांक 31.7.2025 को नागौर जिले का करीब करीब सभी गांव में हल्की फुहार वाला प्रातः कालीन समय रहा अचानक करीब 11:50 पर झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो गया ,,, इस दौरान ग्राम गुड़ला के  जागीरदारों की रानी श्री का महल अचानक भर भरा कर गिर गया । यह तो गनीमत रही की कोई उसके आसपास जानवर और कोई मनुष्य या बच्चा नहीं था।  यह महल जैसा कि ठाकुर साहब श्री फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि जोधपुर दरबार के अधीन यह जागीरदारों का गढ़ था और मेरे सुनने में ढाई सौ वर्ष पहले का है लेकिन हो सकता है कि 250 से भी ज्यादा समय पहले का हो।। उन्होंने बताया कि जैसा कि उन्हें याद है । अब उनकी अवस्था लगभग 95 वर्ष से ऊपर है। बताएं अनुसार मेरी मां के बेटे के पिता के जो कवरानीं सा विवाह संस्कार में बंध कर आई थी, तो गांव के पंडित उस समय के *आज से लगभग 250 वर्षों  पहले* के ने जब वर तथा वधू का गठजोड़ा खोला, तो उसमें उस प्राचीन काल की सोने व चांदी की मोहरें निकली थी ।उसे समय के पंडित जी महाराज गदगद हो रहे होंगे।। और महार...

नीमकाथाना नगर पालिका के वार्ड नंबर 31 की एक और नाकामी*

 *नीमकाथाना नगर पालिका के वार्ड नंबर 31 की एक और नाकामी* **** जैसा की प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया में नीम का थाना की ंअव्यवस्थाओं की की आए दिन पोल खोलती रहती है।  क्योंकि नगर पालिका भूतपूर्व नगर परिषद जानबूझकर महज कागजी खानापूर्ति करके नीम का थाना को सस्ता साफ सुथरा कागजों में दिखा रखा है ❓ जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है ⁉️ समय पर नालियां साफ नहीं होती, समय पर झाड़ू नहीं निकलती ,समय पर कचरे की गाड़ी नहीं आती। अर्थात जो नगर नगर पालिका के राज्य सरकार के द्वारा जिन कार्यों को करने के लिए गठन किया गया था ।उन कार्यों को संपूर्ण करने में भूतपूर्व नगर परिषद नीमकाथाना वर्तमान नगर पालिका नीम का थाना पूर्णतया  फेल है ,नाकाम है, भ्रष्टाचार का गढ़ है। इसमें कोई दो राय नहीं है।। नीमकाथाना नगर परिषद विकास कार्यों में या अन्य कार्यों में इस प्रकार जुगलबंदी से अनेकों कार्य हो जाते हैं ??? और उनका भुगतान उठा लिया जाता है *टेंडर बाद में निकलते हैं। काम पहले हो जाता है ।।और तो और नगर पालिका नीमकाथाना के द्वारा सीकर के उद्योग आसपास समाचार पत्र में निविदा हेतु विज्ञापन दिया जाता है ।उसमें ...

जिला नागौर में नमक व्यापारी के हत्याकांड के प्रकरण में न्यायिक अभिरीक्षण में चल रहे आरोपी रणजीत और अजीत को किया गिरफ्तार:-

 हमारा ध्येय  अपराधियों में डर ,,,आम जन्मे विश्वास । राजस्थान पुलिस थाना पाटन  -: जिला नागौर में नमक व्यापारी के हत्याकांड के प्रकरण में न्यायिक अभिरीक्षण में चल रहे आरोपी रणजीत और अजीत को किया गिरफ्तार:- -: आरोपी रंजीत उर्फ अजीत को दिसंबर 2024 में टोकन शराब ठेके पर करवाई थी फायरिंग की  वारदात-: प्रकरण में दो बालक विधि से संघर्ष रत बालक किये जा चुके हैं निरूद्ध । -: आरोपी रंजीत उर्फ अजीत है पुलिस थाना पाटन का हिस्ट्रीशीटर आरोपी के खिलाफ हत्या लूट डकैती के कई प्रकरण दर्ज:- उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर्यवेक्षण -: श्रीमान महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री राहुल प्रकाश आईपीएस एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री प्रवीण कुमार नूनावत आईपीएस द्वारा गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपम में श्री गिरधारी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के सुपरविजन और श्री रोशन मीणा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत नीम का थाना के निर्देशन में पुलिस थाना पाटन पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं में दर्...

नीमकाथाना के निकट पापड़ा ग्राम में विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में दुर्घटना का अंदेशा

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट पापड़ा ग्राम में विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में दुर्घटना का अंदेशा ****** नीमकाथाना के निकट पापड़ा ग्राम पंचायत में एक विद्यालय है ।जो की जर्जर अवस्था में है उसकी और जनप्रतिनिधि और गांव वाले तथा अध्यापक और अध्यापिकाओं का ध्यान नहीं जाता ,उन्हें सिर्फ एक महीने की तनख्वाह से मतलब है । बच्चों के साथ कोई कल को दुर्घटना होती है ।तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती ,सिर्फ दिखावा मात्र के लिए राज्य सरकार उनका दूसरी जगह स्थानांतरण करके ही इतिश्री कर लेते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि जिन जिन घरों के बच्चे विद्या के मंदिर में पढ़ने के लिए जाते हैं ।वहां मौत के शिकार हो जाते हैं⁉️ और यह प्रशासन ,लापरवाह, नाकाम ,मुक दर्शक बना बैठा है।  यदि म ई ,जून के महीने में राजस्थान की संपूर्ण राजकीय विद्यालय ,राजकीय कार्यालय इन इनकी मॉनिटरिंग उच्च अधिकारी के निर्देशन में हो जाती तो आज हमें प्रतिदिन स्कूलों के गिरने की उसमें बच्चों के दुर्घटना होने की आदि प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रही है ,यह नहीं होती ⁉️गांव का सरपंच गांव का  प्रथम नागरिक कहलाता है उसका ...

नागौर जिले में आज लगभग 11:30 बजे झमा झम बारिश, किसानों के चेहरे खिले**

चित्र
 **नागौर जिले में आज लगभग 11:30 बजे झमा झम बारिश, किसानों के चेहरे खिले** नागौर जिले में एवं आसपास के गांव में आज दिनांक 31/7 /2025 को लगभग 11:30 बजे आरंभ हुई हल्की सी बरसात से झमाझम बरसात का यानी मूसलाधार बरसात का रूप ले लिया 🌸यहां सड़के , जल मग्न ,आवागमन बाधित जोक जोक नगर परिषद नागौर की पोल खोलता है‌। क्योंकि नालियों की नियमित सफाई नहीं होती, नाले जाम रहते हैं ‍।। नगर परिषद नागौर के द्वारा  इस शहर की संपूर्ण स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए महज खाना पूर्ति और अपने चाहते जुगलबंदी ठेकेदारों से मिलकर राज्य सरकार को चूना लगाया जाता है ।ऐसा विधानसभा में शांतिलाल धारीवाल जो की भूतपूर्व नगरीय विकास मंत्री रहे हैं ,गहलोत सरकार के समय में उन्होंने राजस्थान का मुख्य समाचार राजस्थान पत्रिका में भी अपना व्यक्त हुए दिया था। कि *सारे कुएं में ही भांग पड़ी हुई है*स्थानीय निकाय विभागों एवं नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम यदि सही व्यवस्थित दिन नियमों के लिए इनका गठन हुआ है उन्हें नियमों के तहत रहे और जुगलबंदी और भ्रष्टाचार से मुक्त रहे तो यह विभाग आमजन से जुड़ा हुआ विभाग है अन्य विभागों...

अनेक रोगों में उपयोगी है अमर बेल।

चित्र
 अनेक रोगों में उपयोगी है अमर बेल। अमर बेल एक पराश्रयी (दूसरों पर निर्भर) बेल है जो प्रकृति का अदभुद चमत्कार कहा जा सकता है। बिना जड़ की यह बेल जिस वृक्ष पर फैलती है उसी से अपना आहार रस चूसने वाले सूत्रों के द्वारा प्राप्त करती है। अमर बेल का रंग पीला और पत्ते बहुत ही बारीक या नहीं के बराबर होते हैं। अमर बेल पर सर्द ऋतु में कर्णफूल की तरह गुच्छों में सफेद फूल लगते हैं। बीज राई के समान हल्के पीले रंग के होते हैं। अमर बेल बसन्त ऋतु (जनवरी-फरवरी) और ग्रीष्म ऋतु (मई-जून) में बहुत तेजी से बढ़ती है और शीतकाल में सूख जाती है। जिस पेड़ का यह सहारा लेती है उसे सुखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखती है इसका स्वाद चरपरा और कषैला होता है यह गर्म एवं रूखी प्रकृति की होती है। इस लता के सभी भागों का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि अमर बेल का वैज्ञानिक नाम कस्कुटा रिफ्लेक्सा या कस्कुटा हाइलीना है जो कस्कुटेसी कुल का पादप है। इसे आकाश बेल या अमर बेल के नाम से जाना जाता है। यह ग्राही, कड़वी, आंखों के रोगो...

आपदा प्रबंधन का डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया

चित्र
 आपदा प्रबंधन का डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 22 जुलाई से पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित डीएलएड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान शेखावाटी एसटीसी सीकर एवं सालासर बालाजी बी एड कॉलेज सीकर के दौरान छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं व स्काउट गाइड सदस्यो को  दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य,बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, सुवालाल कुमावत देवीलाल जाट,निर्मला माथुर, प्रिया दीक्षित लखन बावरिया,आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान जहरीली गैसों से बचाव, सिलेंडर में आग लगने से बचाव व सावधानियां, बहु मंजिला इमारत से विभिन्न विधियों फायरमैन चेंज नोट ,दरी के माध्यम से नीचे उतारना, बोलाइन गांठ के माध्यम से जहरीली के सॉन्ग से भरे मकान से लोगों को निकालना, विभिन्न माध्यमों से स्ट्रेचर बनाना, मरीज को ले जाने के तरीके व सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया। सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वजावतरण के साथ शिविर का समापन किया गया। शिविर में आठ दिन तक दिनेश पुरोहित प्...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार श्रीमान फारुक अली खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस दौरान महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट योगदान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान फारुक अली खान, संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा तथा प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि का संस्था सचिव एवं प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण, साफा, श्रीफ़ल एवं महाविद्यालय प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए बधाई दी और सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक सफल और श्रेष्ठ महाविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु  बेहतर प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाता है, जहां वो अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार सकते हैं। संस्था सचिव श्री आशकरण शर्...

स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चित्र
 स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन संपन्न  --------------------------------------------- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ ।श्री सुरेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य बनाथला ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया ।वार्षिक अधिवेशन में वार्षिक प्रतिवेदन 2024- 25 ,वार्षिक बजट 2025- 26, वार्षिक कार्यक्रम 2025- 26, प्रस्तुत किया गया । सेवानिवृत्ति पर स्काउटर गाइडर का सम्मान किया गया श्री केसर सिंह खीचड़ सेवानिवृत acbeeo दातारामगढ़ ,श्री गणेश नारायण जी जाखड़ सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक मांडोता ,श्री प्रहलाद राय शर्मा सेवानिवृत अध्यापक जालुंड का श्रीफल, सोल , स्काउट दुपट्टा, अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राज्य पुरस्कार स्काउट के प्रमाण पत्र ,तृतीय सोपान प्रमाण पत्र, गोल्डन एरो प्रमाण पत्र, चतुर चरण प्रमाण पत्र ,नए रजिस्टर्ड ट्रूप के प्रमाण पत्र एवं  नियुक्ति पत्र   वितरित किए गए ।श्री रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरें...

कालाडेरा में मदन जी शर्मा हमारे योग साधक सक्रिय कार्यकर्ता व संगठन के कार्यों में तन मन धन से सहयोग करने वाले से उनकी फैक्ट्री में मुलाकात की

चित्र
  आज कालाडेरा में                    मदन जी शर्मा हमारे योग साधक सक्रिय कार्यकर्ता व संगठन के कार्यों में तन मन धन से सहयोग करने  वाले से उनकी फैक्ट्री में मुलाकात की                            मदन जी शर्मा के पास कालाडेरा में ओम संजय आईरन फाउण्डी की 5 फैक्ट्रियां हैं              जिनमे 1400 से 1600 डिग्री टेंपरेचर में लोहे को पिघला कर कई तरह की लोहे की मशीनरी तैयार की जाती है             मदन जी ने पांचो फैक्ट्रियां में घूमकर किस प्रकार अलग-अलग मशीनरी तैयार होती है इसको बताया              मदन जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा👇

आपदा प्रबंधन का डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया

चित्र
 आपदा प्रबंधन का डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 22 जुलाई से पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित डीएलएड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान शेखावाटी एसटीसी सीकर एवं सालासर बालाजी बी एड कॉलेज सीकर के दौरान छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं व स्काउट गाइड सदस्यो को  दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य,बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, सुवालाल कुमावत देवीलाल जाट,निर्मला माथुर, प्रिया दीक्षित लखन बावरिया,आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान जहरीली गैसों से बचाव, सिलेंडर में आग लगने से बचाव व सावधानियां, बहु मंजिला इमारत से विभिन्न विधियों फायरमैन चेंज नोट ,दरी के माध्यम से नीचे उतारना, बोलाइन गांठ के माध्यम से जहरीली के सॉन्ग से भरे मकान से लोगों को निकालना, विभिन्न माध्यमों से स्ट्रेचर बनाना, मरीज को ले जाने के तरीके व सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया। सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वजावतरण के साथ शिविर का समापन किया गया। शिविर में आठ दिन तक दिनेश पुरोहित प्...

स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है -सन्त प्रकाश दास

चित्र
 स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है -सन्त प्रकाश दास  स्काउटिंग शिविर को देखकर मेरे बचपन के दिन याद आ गए-संत प्रकाश दास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 22 जुलाई से पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में डीएलएड छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं के स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का अवलोकन संतश्री प्रकाश दास जी महाराज ने किया। सभी स्काउट गाइड बालक बालिकाओं से मिले और स्काउट गाइड गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की।  उसके बाद शिविर ज्वाल यानी कि कैंप फायर कार्यक्रम में भाग लिया और महाराज श्री ने एक से बढ़ एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। उसके साथ ही अपना उद्बोधन में बालक बालिकाओं को संस्कारवान बने राष्ट्र की रक्षा करने और स्काउट गाइड के माध्यम से अपने जीवन को सजाने और संवारने हेतु  प्रेरक उद्बोधन दिया। कहां की मैं भी कक्षा 6 में पढ़ता था तब टोंक जिले में स्काउट के रूप में जुड़ रहा वह दिन मुझे आज याद आ रहे हैं स्काउटिंग के माध्यम कारण से ही मेरे में परोपकार की भावना पनपी । आज भी मेरे जीवन में स्काउटिंग का बहुत बड़...

रोग प्रतिरोधी है हल्दी पादप।

चित्र
 रोग प्रतिरोधी है हल्दी पादप। हल्दी एक आम मसाला पादप है जिसकी जड़ का उपयोग किया जाता है। इसमें करक्यूमिन नामक एक रसायन पाया जाता है, जो सूजन को कम करता है। हल्दी एक गर्म व कड़वा स्वाद वाला पौधा होता है और इसका उपयोग अक्सर करी पाउडर, सरसों, मक्खन और पनीर आदि को स्वाद या रंग देने के लिए किया जाता है। क्योंकि हल्दी में करक्यूमिन और अन्य रसायन सूजन को कम कर सकते हैं इसलिए इसका उपयोग सृजनरोधी औषधि के रूप में किया जाता है। यह पौधा एक बारहमासी, प्रकंदयुक्त, शाकीय पौधा है जो भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया का मूल निवासी है। इसे पनपने के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस (68 से 86 डिग्री फ़ारेनहाइट) के बीच के तापमान और पर्याप्त वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है। प्रकंदों को ताज़ा या पानी में उबालकर सुखाया जाता है, जिसके बाद उन्हें पीसकर गहरे नारंगी-पीले रंग का पाउडर बनाया जाता है। इसका उपयोग सामान्यतः अनेक एशियाई व्यंजनों में रंग और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, खासकर करी में, और रंगाई के लिए भी। हल्दी पाउडर में तीखा, कड़वा, काली मिर्च जैसा स्वाद और मिट्टी जैसी, सरसों जैसी सुगंध होती...

49वां अवतरण दिवस एवं कल्याण मंदिर विधान महोत्सव*

चित्र
 *49वां अवतरण दिवस एवं कल्याण मंदिर विधान महोत्सव* -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! श्री दिगंबर जैन मंदिर, वरुण पथ, मानसरोवर, जयपुर में चल रहे भव्य चातुर्मास के अंतर्गत परम पूज्य आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज के अंतिम दीक्षित शिष्य उपाध्यक्ष श्री ऊर्जयंत सागर जी महाराज का 49वां अवतरण दिवस दिनांक 31 जुलाई 2025 को पूरे शकल दिगंबर जैन समाज द्वारा अत्यंत श्रद्धा एवं भव्यता से मनाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष एम. पी.जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु जयपुर पधार रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत देवाधिदेव श्री पार्श्वनाथ  भगवान के निर्माण महोत्सव का लड्डू चढ़ाकर कल्याण मंदिर विधान से की जाएगी । समारोह में दोपहर 3:00 बजे से गुरु पूजा, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, एवं महाआरती होगी तथा  तत्पश्चात गुणानुवाद सभा, जिसमें विद्वज्जनों द्वारा विनयांजलि अर्पित की जाएगी। श्री वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुजनों से इस पुण्य अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है। प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन के अनुसार  स्थान श्री वरुण पथ द...

उदयपुर सागर जी बावजी का सर्व ऋतु विलास जन्मोत्सव शुक्रवार को

चित्र
 उदयपुर सागर जी बावजी का सर्व ऋतु विलास जन्मोत्सव शुक्रवार को  उदयपुर 31 जुलाई गुरुवार।  श्री श्री 1008 श्री सगस जी बावजी राज मंदिर, सर्वऋतु विलास, उदयपुर का जन्मोत्सव कल शुक्रवार  1 अगस्त 2025 को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा ।  पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि इस बार बावजी को अभूतपूर्व श्रृंगार धारण करवाया जाएगा ।  इस श्रृंगार में स्वर्ण बरक, रजत बरक, रजत डंका, मोठड़ा, इमली, चंद्रमा, छत्र, चंवर, तलवार, ढाल , इत्यादि धारण करवाये जायेंगे।   जन्मोत्सव दर्शन कल शुक्रवार प्रातः7:00 बजे से प्रारंभ होंगे। जिसमें प्रातः 9:30 बजे ज्योति प्रजोलन, ध्वजारोहण, श्रृंगार एवं भोग आरती होगी। महिलाओं के दर्शन हेतु दोपहर में विशेष व्यवस्था की गई है एवं शाम को पुरुष एवं महिलाओं के क्रमवार दर्शनों की व्यवस्था होगी। इसी दिन शाम को 7:30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर प्रांगण सर्वऋतु विलास में किया जाएगा। हर वर्ष भजन संध्या में स्थान की कमी होने से इस बार भजन संध्या मंच की दिशा बदल दी गई है जिससे अधिक संख्या में भक्तजन बैठकर भजनों का आनंद ले सकेंगे। भक्ति संध्...