सिटी रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी मेंबर का निरीक्षण

 सिटी रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम टास्क फोर्स कमेटी मेंबर का निरीक्षण 





सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर ,जिला बालश्रम रोकथाम टास्क फोर्स कमेटी श्रम कल्याण विभाग उदयपुर के  मेंबर सौरभ गुप्ता के द्वारा उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर स्टेशन पर निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग की ट्रेन में किसी छोटे बच्चे और बड़े समूह में बच्चे संदिग्ध अवस्था में यात्रा करते दिखे तो क्या कदम उठाने चाहिए और बच्चों को इन अवस्था से कैसे बचाना चाहिए एवं गुमशुदा बच्चे , घर से भागे हुए बच्चे ,निराश्रित बच्चों के संबंध में रेलवे स्टेशन उदयपुर में निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत की बातचीत में यात्रियों को जानकारी दी गई कि अगर ट्रेन में कोई छोटा बच्चा या आपके आस पास कोई छोटा बच्चा दिखे तो तुरंत रेलवे पुलिस, चाइल्ड  हेल्पलाइन को या संबंधित रेलवे अधिकारियों को सूचना दें  मीटिंग में सौरभ गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों, रेलवे पुलिस अन्य अधिकारियों को ट्रेन में यात्रियों को और अन्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा बच्चों के अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता और प्रचार प्रसार करने के विषय पर बल दिया निरीक्षण में क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी महेंद्र देपाल जी स्टेशन सुपरिटेंडेंट हंसराज मीणा जी, राजकीय रेलवे पुलिस फोर्स ऑफिसर सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम ,जीआरपी पुलिस थाना और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के LSUC कमेटी मेंबर गिरिराज माली एवं रेलवे स्टाफ उपस्थित रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार