श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार श्रीमान फारुक अली खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस दौरान महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट योगदान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान फारुक अली खान, संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा तथा प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि का संस्था सचिव एवं प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण, साफा, श्रीफ़ल एवं महाविद्यालय प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए बधाई दी और सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक सफल और श्रेष्ठ महाविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु  बेहतर प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाता है, जहां वो अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बतलाए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने गत सत्र का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा छात्र छात्राओं को निरंतर प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया और बताया कि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को निखारने हेतु संस्था निरंतर प्रयासरत रही है। उन्होंने बतलाया कि विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन और ज्ञान अर्जित कर समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपनी बेहतर भूमिका निभा सकते है। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें विश्वविद्यालय परीक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न संकायों के महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्रीमती कमला देवी भगवानदास तोदी स्मृति राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान प्राप्त छात्र रणजीत सिंह मरुधरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़, द्वितीय स्थान प्राप्त सुश्री गार्गी, ग्रामीण महिला महाविद्यालय, सीकर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आयुषी चंदेलिया, श्री रघुनाथ बालिका महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ को क्रमशः 11000, 7100 तथा 5100 रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इसी प्रकार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा दीपिका प्रजापत श्री रघुनाथ बालिका महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र सुनील कुमार गुर्जर मरुधरा बी. एड. कॉलेज, बासनी एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र भारतेंदु (पक्ष) के प्रतिभागियों को क्रमशः 5500, 3550 तथा 2550 रुपए तथा इसी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त छात्र मनीष कुमार सैन,श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा विनीता सोनी, मोहिनी देवी गोयनका महिला महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा रुचिका दूल्लड, सेठ जी बी पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ (विपक्ष) के प्रतिभागियों को क्रमशः 5500, 3550 एवं 2550 रुपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शेखावाटी विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय ने शूटिंग महिला, रोड़ साइकिलिंग पुरूष, टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, फुटबॉल पुरुष, टेबल टेनिस महिला, बैडमिंटन महिला, रोड़ साइकिलिंग पुरूष, एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ में रजत पदक एवं एथलेटिक्स कांस्य पदक  विजेता खिलाड़ियों  तथा वेस्ट जॉन व ऑल इंडिया स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ियों को कुल 51 ट्रैक सूट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

इसी प्रकार महाविद्यालय स्तर पर  NSS से सर्वश्रेष्ठ  स्वयंसेवक  स्वयंसेविका के रूप में विशाल सैनी, रेणुका थालौड़, प्रदीप कुमार एवं निकिता कंवर, सर्वश्रेष्ठ NCC केडेट्स मान सिंह, दौलत सिंह, दिव्या कंवर एवं मोनिका कंवर, सर्वश्रेष्ठ रोवर राजेश सिंह, सर्वश्रेष्ठ रेंजर मोनिका जांगिड़, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी छात्रा मनस्वी शर्मा एवं छात्र इफ़्तिकार अली  को पुरस्कृत किया गया।

संपूर्ण वर्ष में महाविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न  शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में निकित शर्मा तथा  सर्वश्रेष्ठ छात्रा दिव्या शेखावत को भी सम्मानित किया गया। 

महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा वर्षभर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे आशुभाषण, कविता पाठ, केश सज्जा, मोटा अनाज, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनन्द शर्मा तथा डॉ राशिद अली द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार