स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

 स्थानीय संघ दांता का वार्षिक अधिवेशन संपन्न 


---------------------------------------------

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ ।श्री सुरेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य बनाथला ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया ।वार्षिक अधिवेशन में वार्षिक प्रतिवेदन 2024- 25 ,वार्षिक बजट 2025- 26, वार्षिक कार्यक्रम 2025- 26, प्रस्तुत किया गया । सेवानिवृत्ति पर स्काउटर गाइडर का सम्मान किया गया श्री केसर सिंह खीचड़ सेवानिवृत acbeeo दातारामगढ़ ,श्री गणेश नारायण जी जाखड़ सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक मांडोता ,श्री प्रहलाद राय शर्मा सेवानिवृत अध्यापक जालुंड का श्रीफल, सोल , स्काउट दुपट्टा, अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राज्य पुरस्कार स्काउट के प्रमाण पत्र ,तृतीय सोपान प्रमाण पत्र, गोल्डन एरो प्रमाण पत्र, चतुर चरण प्रमाण पत्र ,नए रजिस्टर्ड ट्रूप के प्रमाण पत्र एवं  नियुक्ति पत्र 

 वितरित किए गए ।श्री रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र कुमार cbeeo दांतारामगढ़ व  एसीबीईईओ श्री हेमाराम वर्मा थे  वार्षिक अधिवेशन में कुल 55 संस्था प्रधान व स्काउटर गाइडर ने भाग लिया सीबी ई ई ओ श्री सुरेंद्र कुमार ने सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि को आवश्यक रूप से करवाने पर जोर दिया ।सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद ने बताया कि इस अवसर पर श्री नेमाराम हिंडाला द्वारा घोषित सैनिटेशन ब्लॉक के निर्माण हेतु नींव लगाई गई, एवं श्री हेमराज कुमावत सेवानिवृत अध्यापक   व श्री नाथूराम  कुमावत ठेकेदार  द्वारा घोषित स्काउट हट के निर्माण के लिए भी नींव लगाई गई।इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र पर वृक्षारोपण भी किया गया ।सभी आगंतुकों का श्री रजनीश कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया।संचालन श्री प्रभु दयाल कुमावत ने संचालन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार