नीमकाथाना नगर पालिका के वार्ड नंबर 31 की एक और नाकामी*
*नीमकाथाना नगर पालिका के वार्ड नंबर 31 की एक और नाकामी*
****
जैसा की प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया में नीम का थाना की ंअव्यवस्थाओं की की आए दिन पोल खोलती रहती है।
क्योंकि नगर पालिका भूतपूर्व नगर परिषद जानबूझकर महज कागजी खानापूर्ति करके नीम का थाना को सस्ता साफ सुथरा कागजों में दिखा रखा है ❓ जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है ⁉️ समय पर नालियां साफ नहीं होती, समय पर झाड़ू नहीं निकलती ,समय पर कचरे की गाड़ी नहीं आती। अर्थात जो नगर नगर पालिका के राज्य सरकार के द्वारा जिन कार्यों को करने के लिए गठन किया गया था ।उन कार्यों को संपूर्ण करने में भूतपूर्व नगर परिषद नीमकाथाना वर्तमान नगर पालिका नीम का थाना पूर्णतया फेल है ,नाकाम है, भ्रष्टाचार का गढ़ है। इसमें कोई दो राय नहीं है।।
नीमकाथाना नगर परिषद विकास कार्यों में या अन्य कार्यों में इस प्रकार जुगलबंदी से अनेकों कार्य हो जाते हैं ??? और उनका भुगतान उठा लिया जाता है *टेंडर बाद में निकलते हैं। काम पहले हो जाता है ।।और तो और नगर पालिका नीमकाथाना के द्वारा सीकर के उद्योग आसपास समाचार पत्र में निविदा हेतु विज्ञापन दिया जाता है ।उसमें यूबीएन नंबर अंकित होते हैं । उन यू बी एन नंबरों को नेट के माध्यम से देखने पर हनुमानगढ़ नगर परिषद की टेंडर कॉपी निकाल रहा है ।इससे *बड़ी जुगलबंदी और भ्रष्टाचार का पक्का सबूत और* क्या होगा⁉️
नीमकाथाना के सुरेश कुमार मीणा के स्थानांतरण होने के बाद ईओ की कुर्सी खाली पड़ी है।और सिर्फ एक सहायक अभियंता के भरोसे यह कार्यालय कछुआ गति से चलता हुआ रेंग रहा है।
इसलिए स्वायत शासन विभाग के मंत्री और स्वास्थ्य शासन विभाग जयपुर के निदेशक नीम का थाना के इस कार्यालय की दुर्दशा को सुधारने का अविलंब कष्ट करें। जिससे कि आमजन को असुविधा न हो।और इस कार्यालय का भ्रष्टाचार जड़ से मिटा ओ ।।।
रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें