स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है -सन्त प्रकाश दास
स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है -सन्त प्रकाश दास
स्काउटिंग शिविर को देखकर मेरे बचपन के दिन याद आ गए-संत प्रकाश दास
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 22 जुलाई से पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में डीएलएड छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं के स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का अवलोकन संतश्री प्रकाश दास जी महाराज ने किया। सभी स्काउट गाइड बालक बालिकाओं से मिले और स्काउट गाइड गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उसके बाद शिविर ज्वाल यानी कि कैंप फायर कार्यक्रम में भाग लिया और महाराज श्री ने एक से बढ़ एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। उसके साथ ही अपना उद्बोधन में बालक बालिकाओं को संस्कारवान बने राष्ट्र की रक्षा करने और स्काउट गाइड के माध्यम से अपने जीवन को सजाने और संवारने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया। कहां की मैं भी कक्षा 6 में पढ़ता था तब टोंक जिले में स्काउट के रूप में जुड़ रहा वह दिन मुझे आज याद आ रहे हैं स्काउटिंग के माध्यम कारण से ही मेरे में परोपकार की भावना पनपी । आज भी मेरे जीवन में स्काउटिंग का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए सभी स्काउट गाइड से जुड़े रहे। इस अवसर पर अंकित अवस्थी गिटार वादक एवं गायकर संगीत विशेषज्ञ ने भी शानदार प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र प्रसाद मिल उपाध्यक्ष स्काउट गाइड में व प्राध्यापक डाइट सीकर मैं भी अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए अभिभावक अपने बालक बालिकाओं को स्काउट गाइड में भेज कर संस्कारवान बनाएं। राजेंद्र मधुकर ने भी प्रेरणा स्रोत उद्बोधन दिया। वह जीवन में स्काउटिंग के माध्यम से अच्छे-अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान शेखावाटी एसटीसी सीकर एवं सालासर बालाजी बी एड कॉलेज के छात्र अध्यापक अध्यापिका व स्काउट गाइड सदस्यों ने भाग लिया। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के कड़ी में शिविराथियों एवं गोलछा पार्टी के रूप में किशन लाल सियाक,अलिताब धोबी देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया, इरशाद मुगल, आदिल खान, ने भी लोक नृत्य नाटक की प्रस्तुति दी। शिविर के संभागों में एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक नृत्य की
प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें