उदयपुर सागर जी बावजी का सर्व ऋतु विलास जन्मोत्सव शुक्रवार को


 उदयपुर सागर जी बावजी का सर्व ऋतु विलास जन्मोत्सव शुक्रवार को 


उदयपुर 31 जुलाई गुरुवार।

 श्री श्री 1008 श्री सगस जी बावजी राज मंदिर, सर्वऋतु विलास, उदयपुर का जन्मोत्सव कल शुक्रवार  1 अगस्त 2025 को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । 

पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि इस बार बावजी को अभूतपूर्व श्रृंगार धारण करवाया जाएगा ।  इस श्रृंगार में स्वर्ण बरक, रजत बरक, रजत डंका, मोठड़ा, इमली, चंद्रमा, छत्र, चंवर, तलवार, ढाल , इत्यादि धारण करवाये जायेंगे। 

 जन्मोत्सव दर्शन कल शुक्रवार प्रातः7:00 बजे से प्रारंभ होंगे। जिसमें प्रातः 9:30 बजे ज्योति प्रजोलन, ध्वजारोहण, श्रृंगार एवं भोग आरती होगी। महिलाओं के दर्शन हेतु दोपहर में विशेष व्यवस्था की गई है एवं शाम को पुरुष एवं महिलाओं के क्रमवार दर्शनों की व्यवस्था होगी। इसी दिन शाम को 7:30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर प्रांगण सर्वऋतु विलास में किया जाएगा। हर वर्ष भजन संध्या में स्थान की कमी होने से इस बार भजन संध्या मंच की दिशा बदल दी गई है जिससे अधिक संख्या में भक्तजन बैठकर भजनों का आनंद ले सकेंगे। भक्ति संध्या में देवेंद्र पंवार (लाला मस्ताना) झालावाड़, सुनन्दा चौबीसा उदयपुर, संजू-शिवम् मंदसौर द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए बावजी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं लोकेश तूफानी दिल्ली द्वारा विशेष रूप से तैयार कि गई नृत्य नाटिकाये की प्रस्तुति दी जाएगी । 

रात्रि 12:30 बजे महाआरती संपन्न होगी। जिसमें बावजी को 51 किलो सुसज्जित मावे का भोग लगाया जाएगा। 

इस बार आकर्षक विद्युत सजा की गई है उदियापोल गेट से लेकर गुलाब बाग रोड व सर्वऋतु विलास मंदिर प्रांगण, वह मंदिर परिसर बहुत ही आकर्षक रूप से सजाया गया है।

दर्शनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सदैव की तरह इस बार भी जूता स्टैंड की व्यवस्था सगस जी बावजी भक्त मंडल द्वारा की गई है। इस शुभ अवसर पर सगस जी रोड व्यापार मंडल, उदियापोल रोड एसोसिएशन, सारंग बाजार व्यापार संघ द्वारा इस वर्ष सुरजपोल से मोती महल, उदियापोल गेट एवं सर्वऋतु विलास मंदिर तक मनमोहक एवं आकर्षक विद्युत सजा की गई है।

कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन द्वारा प्रसाद वितरित किया जाएगा।

जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री सगस जी बावजी भक्त मंडल, सर्वऋतु विलास द्वारा आशा धाम आश्रम एवं अन्य विद्यालय के निराश्रित बच्चों को भोजन वितरित किया जाएगा।

 शनिवार 2 अगस्त को भी जो भक्त शुक्रवार को दर्शन से वंचित रह जाएंगे वह भी जन्मोत्सव श्रृंगार के दर्शन का लाभ शनिवार को ले पाएंगे। शनिवार रात्रि को मंदिर परिसर में ही रजवाड़ी, राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी किया जाएँगे ।

 मंदिर के पुजारी श्री धर्मनारायण दशोरा ने बताया कि रविवार दिनांक 3 अगस्त को भव्य बाल रूप श्रृंगार के साथ जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा। एवं मंदिर के पुजारी श्री धर्मनारायण प्रकाश दशोरा ने सभी दर्शनाथियो एवं सेवा कार्य में लगे सभी भक्तजनों से सदैव दिए जाने वाले अनुशासित रहते हुए दर्शन करने की अपील की ह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार